MP News: विधायक क्रिकेट महोत्सव: अप्रैल-मई में होगा भव्य आयोजन, लाखों की इनामी राशि के साथ खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आने वाला है। कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विधायक क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव अप्रैल मध्य से मई मध्य तक चलेगा और इसमें लाखों रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।  

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच  

यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें रतलाम नगर के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। आयोजन नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में होगा। प्रत्येक टीम में अंडर-19 के खिलाड़ियों की सहभागिता अनिवार्य होगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।  

आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक  

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा उपस्थित रहे।  

रजिस्ट्रेशन और पुरस्कार  

स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के लिए फार्म वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को लाखों रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार मौका  

विधायक क्रिकेट महोत्सव न केवल खेल को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर भी देगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से एक शानदार खेल महोत्सव साबित होगा।  

इस तरह की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

Ratlam News: रतलाम के समरदीप सिंह गिल का एशियाई ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा के लिए चयन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  Ratlam News: रतलाम नगर के होनहार एथलीट समरदीप सिंह गिल ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। रेलवे कॉलोनी निवासी समरदीप का चयन साउथ कोरिया में होने वाली एशियाई ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में शॉट पुट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  

समरदीप ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.38 मीटर गोला फेंककर रजत पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिलाया है। वर्तमान में वह भोपाल स्थित डीएसवाई डब्ल्यूए अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।  

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया क्वालीफाई  

समरदीप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जर्मनी में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। यह रतलाम और मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि एक स्थानीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।  

खेल विरासत और पारिवारिक समर्थन  

समरदीप की खेल उपलब्धियों के पीछे उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता महेन्द्र सिंह गिल, सीनियर बीआरआई (वेस्टर्न रेलवे) में कार्यरत रहे हैं, जबकि उनकी माता मनजीत कौर राष्ट्रीय स्तर की डिस्कस थ्रोअर रही हैं।  

 शिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह  

समरदीप गिल के रतलाम आगमन पर उनके पूर्व स्कूल साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई, प्राचार्य डॉ. श्वेता विचुरकर, खेल प्रशिक्षक भूषण व्यास सहित स्कूल परिवार ने उनका शाल, श्रीफल व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।  

रतलाम के इस युवा खिलाड़ी की उपलब्धि पर शहरवासियों ने गर्व व्यक्त किया है और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Ratlam Trophy 2025: छठे दिन रोमांचक मुकाबले, रतलाम ग्रामीण ने दर्ज की जीत  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में छठे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

 मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला  

शनिवार रात खेले गए मैचों के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रहलाद राठौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला मुख्य अतिथि रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

 शेरानी बनाम रतलाम ग्रामीण: रोमांचक जीत दर्ज  

दिन के पहले मुकाबले में शेरानी और रतलाम ग्रामीण की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर शेरानी ने पहले बल्लेबाजी की और 65 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रतलाम ग्रामीण ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

प्री क्वार्टर मुकाबले आज होंगे  

10 फरवरी 2025 सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे  

1. बाबुस एन 19 बनाम ब्रदर  

2. गुरु बॉयज बनाम मातो श्री  

3. एक्सपर्ट बनाम श्री 11  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।  

 रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें