Ratlam News: रतलाम की बेटियों का कमाल: शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रचा इतिहास, 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला बनीं प्रेरणा का प्रतीक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश की दूसरी प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में रतलाम जिला रायफल संघ से जुड़ी महिला निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले को गर्व महसूस कराया है। यह प्रतियोगिता 22 से 28 जून तक बीएसएफ की रेवती रेंज में आयोजित की गई, जिसमें रतलाम से 15 शूटरों ने भाग लिया।

महिलाओं का दमदार प्रदर्शन:

  • आईरा खान ने सब यूथ, यूथ, सीनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज और जूनियर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
  • नित्या खंडेलवाल ने जूनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
  • नम्रता शुक्ला (उम्र 50 वर्ष), जो एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं, ने मास्टर्स पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर उम्र को मात दी और एक मिसाल कायम की।

राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई करने वाले शूटर:

राइफल इवेंट:

  • मनन व्यास, सौम्य पूनिया, आदित्य सिंह राठौर, मानस अग्रवाल, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा
    ने प्री-नेशनल इंडिया ओपन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।

 पिस्टल इवेंट:

  • जियाना ठक्कर, सोनम जाटव, रोम जाट, इवान यादव, प्रणव नरूका, चेष्टा चंदवादिया, विनय प्रताप सिंह, प्रभात चौहान
    ने इंडिया ओपन प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

स्टेट टूर्नामेंट के लिए चयनित:

  • शाश्वत यादव, महेंद्र वाघेला, देवश्री वाघेला, मनीष गोसर

सम्मान और सराहना:

रतलाम जिला रायफल संघ के सेक्रेटरी व इंटरनेशनल कोच उमंग पोरवाल, कोच मोहितराजसिंह सांखला, कोच डॉली धीरन, डॉ. दिव्या पोरवाल, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, मंत्री चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अभिभावकों व प्रबंधन समिति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नारी शक्ति की मिसाल बनी रतलाम की शूटर महिलाएं

इस प्रतियोगिता में महिला निशानेबाज़ों ने जिस आत्मविश्वास, अनुशासन और जज़्बे का परिचय दिया, वह न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। खासकर 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला ने यह साबित कर दिया कि “उम्र सिर्फ एक नंबर है, लक्ष्य बड़ा हो तो रास्ता खुद बनता है।”

Ratlam News: ऊनी टीम ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, मांगरोल को हराया

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: देवनारायण क्रिकेट क्लब ऊनी के आयोजन में सम्पन्न नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऊनी और मांगरोल टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही।

फाइनल में मांगरोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 74 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे ऊनी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 4 गेंद शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। ऊनी टीम की जीत में रोहित, आनंद, दीपक और शुभम ने बेहतरीन पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई।

पुरस्कार वितरण समारोह में जनपद सदस्य शिवा गरवाल, ऋषिराज सिंह सोनगरा, शबरी मंडल महामंत्री भाजपा वीर सिंह भाभर, उप सरपंच चिमन सिंह गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, अमृतलाल गुर्जर और बाबू गुर्जर मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता ऊनी और उपविजेता मांगरोल टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

आयोजक समिति ने ग्रामीण अंचल से आई सभी टीमों का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए गांववासियों व क्रिकेट प्रेमियों का धन्यवाद किया। समिति ने भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की बात कही।

Ratlam News: महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में उत्साह  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर निगम रतलाम द्वारा आयोजित महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) में हुआ। 22 से 30 मार्च तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महापौर प्रहलाद पटेल, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ समारोह में भव्य आतिशबाजी, लेजर लाइट शो और बैंड की सुमधुर धुन ने आयोजन को यादगार बना दिया।  

खेल से बढ़ता है अनुशासन और जीतने का जज़्बा  

महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन और जीतने की मानसिकता भी विकसित होती है। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने महापौर चैंपियंस ट्रॉफी को सराहनीय पहल बताते हुए कहा, व्यक्ति को कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए, सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं।  

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है, जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी नगर में लगातार हो रहे खेल आयोजनों की सराहना की।  

 आठ दिनों तक रोमांचक मुकाबले, विजेता को एक लाख इक्यावन हजार का पुरस्कार  

महापौर चैंपियंस ट्रॉफी में दस टीमें भाग ले रही हैं, जो अगले आठ दिनों तक अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस ट्रॉफी के पैटर्न पर रोमांचक मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच जवाहर इलेवन और श्री इलेवन के बीच हुआ, जिसमें श्री इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।  

टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं  

विजेता टीम को एक लाख इक्यावन हजार रुपये और ट्रॉफी  

उपविजेता टीम को इकहत्तर हजार रुपये और ट्रॉफी  

मैन ऑफ द सीरीज को इकतीस हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को ग्यारह हजार रुपये और ट्रॉफी  

सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पांच हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी  

मैन ऑफ द मैच को दो हजार एक सौ रुपये और ट्रॉफी  

खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों की शानदार उपस्थिति  

उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्यों सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, क्रिकेट जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां और सभी दस टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश मिश्रा ने किया। महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के भव्य शुभारंभ ने नगर में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है।  

MP News: विधायक क्रिकेट महोत्सव: अप्रैल-मई में होगा भव्य आयोजन, लाखों की इनामी राशि के साथ खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आने वाला है। कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में विधायक क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव अप्रैल मध्य से मई मध्य तक चलेगा और इसमें लाखों रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।  

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच  

यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसमें रतलाम नगर के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। आयोजन नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में होगा। प्रत्येक टीम में अंडर-19 के खिलाड़ियों की सहभागिता अनिवार्य होगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।  

आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक  

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा उपस्थित रहे।  

रजिस्ट्रेशन और पुरस्कार  

स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों के लिए फार्म वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीमों को लाखों रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार मौका  

विधायक क्रिकेट महोत्सव न केवल खेल को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर भी देगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट निश्चित रूप से एक शानदार खेल महोत्सव साबित होगा।  

इस तरह की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे पोर्टल से जुड़े रहें।

Ratlam News: रतलाम के समरदीप सिंह गिल का एशियाई ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा के लिए चयन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  Ratlam News: रतलाम नगर के होनहार एथलीट समरदीप सिंह गिल ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। रेलवे कॉलोनी निवासी समरदीप का चयन साउथ कोरिया में होने वाली एशियाई ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में शॉट पुट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  

समरदीप ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.38 मीटर गोला फेंककर रजत पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिलाया है। वर्तमान में वह भोपाल स्थित डीएसवाई डब्ल्यूए अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।  

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया क्वालीफाई  

समरदीप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जर्मनी में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। यह रतलाम और मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि एक स्थानीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।  

खेल विरासत और पारिवारिक समर्थन  

समरदीप की खेल उपलब्धियों के पीछे उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता महेन्द्र सिंह गिल, सीनियर बीआरआई (वेस्टर्न रेलवे) में कार्यरत रहे हैं, जबकि उनकी माता मनजीत कौर राष्ट्रीय स्तर की डिस्कस थ्रोअर रही हैं।  

 शिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह  

समरदीप गिल के रतलाम आगमन पर उनके पूर्व स्कूल साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई, प्राचार्य डॉ. श्वेता विचुरकर, खेल प्रशिक्षक भूषण व्यास सहित स्कूल परिवार ने उनका शाल, श्रीफल व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।  

रतलाम के इस युवा खिलाड़ी की उपलब्धि पर शहरवासियों ने गर्व व्यक्त किया है और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Ratlam Trophy 2025: छठे दिन रोमांचक मुकाबले, रतलाम ग्रामीण ने दर्ज की जीत  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में छठे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

 मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला  

शनिवार रात खेले गए मैचों के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रहलाद राठौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला मुख्य अतिथि रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

 शेरानी बनाम रतलाम ग्रामीण: रोमांचक जीत दर्ज  

दिन के पहले मुकाबले में शेरानी और रतलाम ग्रामीण की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर शेरानी ने पहले बल्लेबाजी की और 65 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रतलाम ग्रामीण ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

प्री क्वार्टर मुकाबले आज होंगे  

10 फरवरी 2025 सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे  

1. बाबुस एन 19 बनाम ब्रदर  

2. गुरु बॉयज बनाम मातो श्री  

3. एक्सपर्ट बनाम श्री 11  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।  

 रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें