Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री का आगमन: शहर के कई रास्ते बंद, यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जून को रतलाम दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के तहत शहर के कई मार्गों पर नो व्हीकल जोन घोषित किया है और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था भी स्थान अनुसार तय की गई है।

इन मार्गों पर रहेगा वाहन प्रतिबंध

मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम स्थल भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:

  1. पांचेड़ फंटा से एयर स्ट्रिप की ओर
  2. सेजावता फंटा से बंजली की ओर
  3. वरोठा माताजी मंदिर से बंजली तक
  4. खाचरोद नाका से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  5. बंजली फंटा से अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड की ओर
  6. सालखेड़ी से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  7. शहर शरीया से सैलाना बस स्टैंड की ओर
  8. लोकेंद्र दर्शनम घर से सैलाना बस स्टैंड और डोबट्टी की ओर
  9. छत्री पुलिया से पोलोग्राउंड की ओर
  10. फव्वारा चौक से पोलोग्राउंड की ओर
  11. दिलबहादुर चौराहा से डोबट्टी की ओर
  12. सेजावता फंटा से जावरा बस स्टैंड की ओर

 पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अलग-अलग वर्गों के लिए पार्किंग व्यवस्था तय की गई है:

  • VIP वाहनों की पार्किंग:
    • बंजली हवाई पट्टी
    • भाजपा कार्यालय (भूमिपूजन स्थल)
    • पोलोग्राउंड
    • आज़ाद पैलेस
    • अमृत गार्डन
  • आमजन की पार्किंग:
    • धनमतरण कॉलोनी
    • भाजपा कार्यालय के सामने मेन रोड
    • अम्बेडकर ग्राउंड (बैक साइड)
    • अमृत गार्डन
  • प्रेस, पुलिस और प्रशासनिक वाहन:
    • जिला अस्पताल परिसर

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर वाहनों को प्रवेश न दें और केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े करें। बिना अनुमति वाहनों को नो व्हीकल ज़ोन में खड़ा करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

Ratlam News: आलोट में CM मोहन मोहन यादव का दौरा: 6 जून को बदले रहेंगे यातायात के रास्ते, नो व्हीकल जोन और पार्किंग प्लान घोषित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
आगामी 6 जून 2025 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आलोट, जिला रतलाम के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां सीएम राइज स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के मद्देनज़र यातायात पुलिस रतलाम द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। शहर में कुछ मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, वहीं अलग-अलग वर्गों के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

नो व्हीकल जोन की व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के काफिले के मार्गों पर सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा:

  1. नापाखेड़ा (फंटा) से कारगिल चौराहा तक – इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
  2. आगर-बड़ौद बायपास से रेलवे फाटक विक्रमगढ़ तक – नो व्हीकल जोन रहेगा।
  3. रामसिंह दरबार से कारगिल चौराहा तक – यातायात बंद रहेगा।
  4. कृषि उपज मंडी से कारगिल चौराहा तक – सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन मार्गों के बजाय विकल्पित मार्गों का प्रयोग करें।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी वाहनों और आम जनता के वाहनों के लिए निम्नानुसार पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  • हेलीपैड के बाईं ओर – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • सीएम राइज स्कूल परिसर – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • थाना परिसर, आलोट – आम जनता के लिए पार्किंग।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय के पास – वीआईपी वाहनों की पार्किंग।
  • नापाखेड़ा फंटा – आम नागरिकों की पार्किंग व्यवस्था।

यातायात पुलिस की अपील:

यातायात विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कोई भी वाहन निर्धारित रूट पर प्रवेश न करे और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से टो किए जा सकते हैं।

Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था, जानिए पूरा प्लान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 15 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव रतलाम दौरे पर रहेंगे। वे विधायक सभागृह बरबड़ में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था की गई है।

यातायात पुलिस रतलाम द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

  1. मेडिकल कॉलेज बंजली फंटा से लेकर हवाई पट्टी व सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  2. रतलाम से सैलाना और बांसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रतापनगर पुलिया होते हुए फोरलेन मार्ग से नामली-पंचेड़ फंटा होते हुए ग्राम पंचेड़ और धामनोद होकर सैलाना/बांसवाड़ा की ओर जाएंगे।
  3. सैलाना और बांसवाड़ा से रतलाम आने वाले वाहन धामनोद से नामली-पंचेड़ फंटा होकर फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुंडा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  4. बंजली फंटा से राम मंदिर व सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  6. फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, बरबड़ की ओर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  7. वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टैंड, 80 फीट रोड और साक्षी पेट्रोल पंप की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

वाहन पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी वाहनों की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड़ के बाईं ओर एवं बंजली हवाई पट्टी पर निर्धारित की गई है।
  • आम नागरिकों के दो पहिया और चार पहिया वाहन विधायक सभागृह बरबड़ के पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।

यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री के भ्रमण क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर रतलाम में यातायात पर असर: आज इन रास्तों पर जाने से बचे, डायवर्शन प्लान लागू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हनुमान जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल 2024 को रतलाम शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा और भण्डारे आदि आयोजनों को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस द्वारा विशेष यातायात डायवर्शन प्लान जारी किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, साथ ही कुछ क्षेत्रों को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

यातायात पुलिस रतलाम के अनुसार, शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।

डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

1. बंजली मेडिकल कॉलेज तिराहा (फंटा) से लेकर बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक के मार्ग को नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक किसी भी भारी वाहन की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

2. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडरब्रिज, प्रतापनगर पुलिया से फोरलेन मार्ग होते हुए नामली पंचेड फंटा, ग्राम पंचेड, ग्राम धामनोद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3. सैलाना और बाँसवाड़ा से रतलाम की ओर आने वाले वाहन बंजली से सेजावता फंटा होकर फोरलेन मार्ग के माध्यम से जावरा या सातरुंडा की ओर भेजे जाएंगे।

4. वन विभाग से बड़बड़ रोड, राम मंदिर और सैलाना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी।

5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड और राम मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

6. 80 फीट रोड से राम मंदिर और बंजली की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्शन रूट का पालन करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके।

Ratlam News: बाजार में निकलने से पहले जान ले ये खबर वरना होना पड़ेगा परेशान, दीपावली से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मध्य स्थित बाजारों में बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए रतलाम पुलिस ने यातायात डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था की योजना जारी की है। यह योजना 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सरल और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। आप भी बाजार आने से पहले इस व्यवस्था को जरूर जान ले। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्सन मैप


रूट डायवर्शन प्लान
त्योहार के दौरान नाहरपुरा चौराहा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, माणकचौक, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, नीमचौक, और तोपखाना सहित कई क्षेत्रों में चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

नो व्हीकल जोन
लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नोलाईपुरा, जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावडी, और भुट्टा बाजार गली तक के रास्ते को भी नो व्हीकल जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।

वन वे (एकांकी मार्ग) व्यवस्था
घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा चौराहा से डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल से गणेश देवरी और चाँदनी चौक से चौमुखी पुल तक एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू की गई है, यानी इन मार्गों पर वाहनों को एक ही दिशा में जाने की अनुमति होगी।

वाहन पार्किंग व्यवस्था
भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुगम बनाने के लिए रतलाम पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन किया है। धनजीबाई का नोहरा – दोपहिया वाहन पार्किंग। ईदगाह के पास (सुतारों का वास)- दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। आजाद चौक (चाँदनी चौक के अंदर) – दोपहिया वाहन पार्किंग। डॉ. देवीसिंह की गली – दोपहिया वाहन पार्किंग। चौडावास, रामगढ़ – दोपहिया वाहन पार्किंग। काशीनाथ का नोहरा – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। अमृतसागर तालाब के किनारे – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग।

यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रतलाम ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे चार पहिया वाहनों को बाजार क्षेत्र में लेकर न आएं और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। नियमों का पालन न करने पर वाहनों को क्रेन से टो किया जा सकता है।