
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की नगर इकाई द्वारा एक भव्य समारोह में रतलाम प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राहक पंचायत ने रतलाम की मीडिया से पर्यावरण संरक्षण, ग्राहक अधिकारों की रक्षा और सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रकल्पों में सहयोग का आह्वान किया।
समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा ‘बंटी’ सहित पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सराफ, ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत के सह सचिव अनुराग लोखंडे, जिला अध्यक्ष राजेश पगारिया, नगर अध्यक्ष राजेश व्यास सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनुराग लोखंडे ने ग्राहक पंचायत द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल स्रोतों के पुनर्जीवन और उपभोक्ता अधिकारों को लेकर संचालित प्रकल्पों की जानकारी दी और पत्रकारों से सक्रिय सहभागिता की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने कहा कि पत्रकार हमेशा समाज के लिए लड़ता है लेकिन समाज से उसे वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसका वह हकदार है। ऐसे आयोजनों से पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब ग्राहक पंचायत के हर सकारात्मक प्रकल्प में सहभागी रहेगा। उन्होंने कहा, यह शहर हमारा है, इसे बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी है।
पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल योजना बनाना काफी नहीं है, उन्हें जमीन पर उतारना भी जरूरी है। वहीं डॉ. आशा सराफ ने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताया।
इस मौके पर डेंस फॉरेस्ट ऑफ हार्टफुलनेस प्रकल्प की जानकारी प्रो. नीलेश शुक्ला ने दी। साथ ही समता इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी स्कूल प्राचार्य इफ्तिखार अहमद खान ‘तौसीफ’ ने साझा की।
प्रेस क्लब कार्यकारिणी के सदस्यों मुकेश पुरी गोस्वामी, सौरभ कोठारी, दिलजीत सिंह मान, यश शर्मा ‘बंटी’, नीरज कुमार शुक्ला, हेमंत भट्ट, नीरज बरमेचा, पं. दिनेश दवे, सिकंदर पटेल, शुभ दशोत्तर, नीलेश बाफना, धरम वर्मा, मानस व्यास और चेतन्य शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उपस्थित गणमान्यजनों में ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, व्यापारी, हार्टफुलनेस संस्था के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।