Ratlam News: CM के दौरे से पहले रतलाम में खून की होली: 17 साल के किशोर की थाने के पास चाकू से हत्या

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले में आगमन से ठीक पहले रतलाम शहर में एक और नृशंस हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात स्टेशन रोड थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक 17 वर्षीय किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह पिछले सात दिनों में दूसरी ऐसी हत्या है, जो पुलिस चौकियों के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक विशाल (17) पिता दिनेश ररोतिया, निवासी रतलाम, ई-रिक्शा चालक था। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात वह अपने दोस्त के साथ चाय पीने निकला था। लौटते समय स्टेशन रोड क्षेत्र के दो बत्ती फ्रिंगज चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद विशाल वहां से भागा, लेकिन पीछे से दो युवकों ने उसका पीछा कर उस पर 15 बार चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी स्वराज डाबी, एसआई हीरालाल चंदन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

  • देवेंद्र उर्फ कालू (21) पिता मोहनलाल मालवीय, निवासी भवानी नगर, नयागांव
  • अभय (21) पिता अजय राजपुरोहित, निवासी सांई मंदिर के पीछे, नयागांव, रतलाम

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि हत्या का प्राथमिक कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

यह घटना न केवल शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब पुलिस की मौजूदगी से भी नहीं डरते।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram