Ratlam News: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट रतलाम ने नीट चयनित विद्यार्थियों का मनाया विजयोत्सव, 2019 से 2024 तक चयनित छात्रों का हुआ सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा रविवार, 6 अप्रैल को जानकी मंडप, बड़बड़ (रतलाम) में नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ और रात 9 बजे तक चला, जिसमें वर्ष 2019 से 2024 तक चयनित 40 से अधिक मेडिकल विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सादाब अहमद सिद्दीकी (असिस्टेंट कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम), श्री वैभव उपाध्याय (DCMI, रेलवे मंडल, रतलाम), डॉ. सोनी यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और संस्था प्रमुख डॉ. राकेश कुमावत एवं नीलिमा कुमावत मंचासीन रहे।

भावनात्मक दृश्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र


कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राएं जब अपने अभिभावकों के साथ मंच पर पहुंचे, तो वहां का नजारा बेहद भावुक और गर्व से भरा था। ग्रामीण परिवेश से आए माता-पिता की पारंपरिक वेशभूषा और आंखों में खुशी के आँसू सबका ध्यान खींच रहे थे। संस्था द्वारा विद्यार्थियों को पारंपरिक अंदाज में सम्मानित किया गया, जिसमें गुरुओं और अभिभावकों की उपस्थिति ने पल को और भी खास बना दिया।

मुख्य वक्ता के विचार


डॉ. सादाब सिद्दीकी ने कहा, “नीट जैसी कठिन परीक्षा में सफल होना निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके, उन्हें भी हार नहीं माननी चाहिए। प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टीट्यूट छोटे शहरों में बड़े सपनों को साकार कर रहा है, और यहां की गुणवत्ता 24 कैरेट सोने जैसी है। उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने विभागीय अनुभव साझा करते हुए छात्रों को व्यसनमुक्त जीवन अपनाने की सलाह दी, जिस पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

डॉ. गोपाल यादव ने विद्यार्थियों को मेहनत, आशीर्वाद और मार्गदर्शन की महत्ता बताते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण पर बल दिया। श्री वैभव उपाध्याय ने अभ्यास संस्था को एक वटवृक्ष बताते हुए कहा कि “जो बीज कभी बोया गया था, वह अब फल देने लगा है।”

संस्था प्रमुख ने साझा की सफलता की कहानियां
संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य और सफलता की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों की संघर्ष की कहानियां सुनाकर वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित किया। स्वागत भाषण संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने दिया। संचालन डॉ. विकास जैन और डॉ. आदर्श द्विवेदी ने किया।

आकर्षक प्रस्तुतियों से सजा मंच


कार्यक्रम में मेघा मल्लिक, भूमिका परमार और मुस्कान राठौर ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मोनिका मालवीय ने मधुर संगीत प्रस्तुति दी।

सम्मानित हुए ये विद्यार्थी


कार्यक्रम में चयनित 40+ विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें दिव्यांशी परिहार, रिया भूरिया, चेतना डिंडोर, प्रतिभा पाटीदार, दिव्या पोरवाल, प्रियंका भाटी, रितिका बाबेरिया, जया पाटीदार, नंदनी चौहान, नीलम मुनिया, पायल डामोर, संदीप राठौड़, प्रद्युम्न कुमावत, निखिल वर्मा, समकित जैन, पीयूष धाकड़, भूमि सिलावट, खुशबू मईडा, शिवांगी पडियार, रूमेज़ा कुरैशी, महेश गणावा सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

अंत में हुआ सामूहिक भोज और आभार प्रदर्शन


कार्यक्रम का समापन अनिमेष कुमावत द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, चयनित विद्यार्थियों और संस्था की पूरी टीम ने एक साथ भोजन ग्रहण किया। संस्था के फैकल्टी एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ एक समान गणवेश में उपस्थित रहे, जिससे अनुशासन और एकता की मिसाल देखने को मिली।

Ratlam News: 6 अप्रैल को होगा भावी डॉक्टर्स का विजयोत्सव, NEET-2024 में चयनित विद्यार्थियों का होगा सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट द्वारा 6 अप्रैल को विजयोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर NEET-2024 में चयनित 50 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनका देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ है। यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके माता-पिता के समर्पण को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी (कमिश्नर, आबकारी विभाग, रतलाम) और डॉक्टर गोपाल यादव (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में वैभव उपाध्याय (डीसीएमआई, रेलवे मंडल, रतलाम) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

भावी डॉक्टरों को मिलेगा सम्मान

इंस्टीट्यूट की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस वर्ष NEET-2024 में चयनित विद्यार्थी, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है, उन्हें विशेष सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चों को मेडिकल क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए अथक परिश्रम किया।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

इस कार्यक्रम में दिव्यांशी परिहार (रतलाम), रिया भूरिया (थांदला), चेतना डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पाटीदार (कारोदा-रतलाम), दिव्या पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका भाटी (रतलाम), रितिका बाबेरिया (झाबुआ), जया पाटीदार (उज्जैन), नंदनी चौहान (नीमच), नीलम मुनिया (झाबुआ), सलोनी मालवीय (कंचनखेड़ी), पायल डामोर (शिवगढ़), प्राची यादव (आमला-बदनावर), पलक यादव (धमनियां), श्रेया चौरसिया (रतलाम), रिद्धि मूलेवा (पेटलावद), अंजलि कोठारी (मेघनगर), संदीप राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न कुमावत (रतलाम), निखिल वर्मा (रतलाम), नीरज खराड़ी (झाबुआ), समकित जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह (उज्जैन), सुजल रायकवर (रतलाम), पीयूष धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पाटीदार (रतलाम), लाखन परमार (राघवी-उज्जैन), भूमि सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह (महू), खुशबू मईडा (थांदला), सलोमी भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पडियार (बडावदा), रूमेजा कुरेशी (रतलाम), महेश गणावा (थांदला), धुम्मा खड़िया (थांदला), अक्षा कुरेशी (रतलाम) सहित कई होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के माध्यम से भावी डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया जाएगा, जिससे आने वाले वर्षों में अधिक विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित हो सकें।

NEET 2025: अभ्यास इंस्टिट्यूट द्वारा क्रैश कोर्स: 21 मार्च से शुरू होगी डॉक्टर बनने की तैयारी, जल्दी करें आवेदन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। NEET 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर ने क्रैश कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह क्रैश कोर्स 21 मार्च और 26 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा।  

 NEET की तैयारी के लिए सुनहरा मौका  

संस्थान की डायरेक्टर नीलिमा कुमावत ने बताया कि MP बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 25 मार्च तक पूरी हो जाएंगी। ऐसे में कई छात्र इस भ्रम में रहते हैं कि अब NEET की तैयारी कैसे करें।  

इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने कम समय में प्रभावी रणनीति के साथ तैयारी कराने के लिए क्रैश कोर्स लॉन्च किया है। इसमें मुख्य विषयों पर विशेष फोकस किया जाएगा, ताकि छात्रों को NCERT आधारित 80-85% प्रश्नों पर अधिक पकड़ मिल सके।  

 क्रैश कोर्स की खासियतें  

– संक्षिप्त एवं प्रभावी कोर्स  

– NEET के मुख्य टॉपिक्स पर फोकस  

– अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन  

– NCERT आधारित पढ़ाई  

डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा  

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह क्रैश कोर्स बेहतर अवसर साबित हो सकता है। इच्छुक विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं।  

Abhyas Career Institute: रतलाम में NEET विद्यार्थियों के लिए बायो-केम टेस्ट सीरीज का आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Abhyas Career Institute: रतलाम में स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट ने नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बायोलॉजी और केमिस्ट्री विषयों पर केंद्रित Bio-Chem टेस्ट सीरीज का आयोजन किया है। यह टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नीट परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत करना है।

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीलिमा कुमावत ने बताया कि रतलाम और आसपास के क्षेत्र के कई विद्यार्थी नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, उनमें से कई विद्यार्थी आर्थिक कारणों या अन्य वजहों से कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़ नहीं पाते, और उन्हें सेल्फ स्टडी या ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करनी पड़ती है। इसके चलते, उनकी तैयारी नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उतनी प्रभावी नहीं हो पाती।

नीलिमा कुमावत ने बताया कि इन विद्यार्थियों की इस समस्या के समाधान हेतु ऑफलाइन टेस्ट सीरीज (पेन और पेपर मोड में) आयोजित की जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पैटर्न नीट के वास्तविक परीक्षा पैटर्न के अनुरूप होगा, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की वास्तविक स्थिति का अनुभव प्राप्त होगा। टेस्ट सीरीज का सिलेबस उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, ताकि वे अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकें।

MD नीलिमा कुमावत का मानना है कि यह टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करेगी और उन्हें समयबद्ध तरीके से प्रश्न हल करने की रणनीति सिखाएगी। यह टेस्ट सीरीज उनके डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विद्यार्थी इस टेस्ट सीरीज से जुड़कर अपने नीट की तैयारी को मजबूती दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

NEET COUNSELING : अभ्यास के छात्रों को मिले MBBS के लिए टॉप मेडिकल कॉलेज, परिजनों व शिक्षकों ने दी बधाई

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। शहर के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट-24 की प्रथम चरण काउंसलिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान की एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि इस बार भी अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियों को एमबीबीएस के लिए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है।
चयनित विद्यार्थियों में संदीप राठौर, दिव्यांशी परिहार, शिवांगी पडियार, दिव्या पोरवाल, सपना सालित्रा, सोनू सुथार, आदित्य चौहान, पायल डामोर, प्रतिभा पाटीदार, नीरज खराड़ी, महेश गंणावा, संजय डामर, रितिका बबेरिया, धुम्मा खड़िया, दीपिका डामोर, रिया भूरिया, सरस्वती मईडा, रचना खराड़ी, दशरथ मैदा, संतोष मईडा, रवीना कटरा, और पायल डामर शामिल हैं।

इन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा, आरडी गर्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर, सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमच, एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज इंदौर, महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल, और चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में सीटें आवंटित हुई हैं।

एमडी नीलिमा कुमावत ने बताया कि द्वितीय चरण और मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग होना अभी बाकी है, जिसमें और भी कई विद्यार्थियों का चयन होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि अभ्यास इंस्टिट्यूट के सभी सदस्य इन सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आने वाले समय में बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की आशा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों की सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे अनुभवी शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर, अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NEET COUNSELING : मध्यप्रदेश में 12 अगस्त से नीट-2024 की काउंसलिंग होगी शुरू, ऐसे में क्या रखनी है सावधानियां?

देखिए वीडियो – नीट एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत से काउंसिलिंग टिप्स और प्रकिया!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश के वे विद्यार्थी जो नीट 2024 की परीक्षा दे चुके है और अब मेडिकल कॉलेज मिलने का इंतजार कर रहे है, तो उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। 12 अगस्त से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को क्या सावधानियां बरतनी है, इस पर आज हम चर्चा करेंगे। रतलाम के शास्त्री नगर स्थित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व नीट एक्सपर्ट डॉ राकेश कुमावत ने नीट काउंसिलिंग को लेकर कुछ टिप्स बताए है। साथ ही उन्होंने सावधानियों के बारे में भी बताया है।

देखिए वीडियो : NEET 2024 काउंसिलिंग प्रक्रिया

डॉ कुमावत ने बताया की मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नीट 2024 की काउंसलिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है।  काउंसलिंग में प्रदेश के मूल निवासी जिनके पास डिजिटल मूल निवास सर्टिफिकेट होगा, वही रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता रखेंगे। प्रदेश के 26 एमबीबीएस एवं 16 बीडीएस कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। डॉ कुमावत ने बताया काउंसलिंग से पहले सारे आवश्यक दस्तावेज समय पर तैयार रख ले ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। साथ ही काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग का भी खास ध्यान रखना होगा। वही कॉलेज को प्राथमिकता से भरे जिसमें आप अपना प्रवेश लेना चाहते हो। काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं 21 अगस्त को एमपी की मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें आप अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज चुन सकते है। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट पर भी संपर्क कर सकते है।

  • आवश्यक दस्तावेज़ :
  • 10th, 11th, 12th मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नीट का स्कोर कार्ड
  • नीट का रजिस्ट्रेशन फ़ार्म
  • नीट का एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • गेप सर्टिफ़िकेट
  • SLC एवं माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • प्रक्रिया :
  • 12 अगस्त को रजिस्ट्रेशन
  • 21 अगस्त को MP की मेरिट लिस्ट
  • 22 से 26 अगस्त तक चॉइस फ़िलिंग
  • 29 अगस्त को कॉलेज अलॉटमेंट रिज़ल्ट
  • 31 अगस्त से 7 सितंबर तक रिपोर्टिंग एवं एडमिशन प्रोसेस
  • सावधानियां :
  • अपनी रैंकिंग के हिसाब से पहले गवर्मेंट कॉलेज भरने हैं। यदि आप सिर्फ़ MBBS चाहते हैं तो MBBS के ही कॉलेज भरे BDS के नहीं क्योंकि यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट होता है तो आपको उसमें 1 बार एडमिशन लेना ही रहेगा तभी आप अपग्रेड कर पाएंगे।
  • आपको अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज नहीं मिलने पर अपग्रेड करवाना होगा जो की एडमिशन के समय ही संभव होगा ।

प्रतिभाओं का सम्मान : कुमावत समाज के 180 विद्यार्थियों को मिला मोमेंटो, अभ्यास के डायरेक्टर ने बताए टिप्स

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। कुमावत समाज द्वारा शहर के बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकी मंडप में 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह में रतलाम, मंदसौर, नीमच व उज्जैन जिले के कुमावत समाज के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट गोपाल कुमावत (प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष BJP) ने की जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद भरावा (खाचरोद), भंवर लाल कुमावत(प्रतापगढ़), राजेश परमार (ताल), राजेश भरावा (जावरा) एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सनैचा (इंदौर), प्रकाश कुमावत (छोटी सादड़ी), नंदकिशोर परमार(कुचडोद) आदि रहे।

अतिथियों द्वारा 180 प्रतिभागियों का सम्मान मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया। अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत द्वारा नीट परीक्षा के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का आभार एमडी मैडम श्रीमती नीलिमा कुमावत ने माना। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल कुमावत (प्रतापगढ़) द्वारा किया गया।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान : कुमावत समाज करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान, 30 मई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुमावत समाज के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कुमावत समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानीय समाजजनों द्वारा सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मारोह 2 जून 2024 को शहर के बड़बड़ रोड स्थित जानकी मंडप में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इसके अलावा इस समारोह में विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए केरियर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। समाज के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है, उन्हें पहले गूगल फॉर्म के माध्यम से दी गई लिंक पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 30 मई 2024 है। इस लिंक पर करे क्लिक – https://forms.gle/BmP5HaroWgQYsSac8