Diwali In Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की पहली दिवाली, भव्य दीपोत्सव का आयोजन, गिनीज बुक में दर्ज हुए दो विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Diwali In Ayodhya : अयोध्या में इस बार दिवाली का पर्व खास धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यहां 8वें दीपोत्सव का आयोजन किया गया है, जो पूरे विश्व में अपनी भव्यता के लिए चर्चित हो गया है। इस दीपोत्सव में 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। साथ ही, सरयू नदी पर 1121 लोगों ने सामूहिक आरती की, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। आपको बता दे 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दिवाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा की अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें। जय श्री राम!


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की 500 वर्षों के उपरांत हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव है। अद्भुत-अलौकिक आभा से दीप्त श्री अयोध्या धाम का यह दिव्य-भव्य स्वरूप हम सभी को त्रेतायुग की अनुभूति करा रहा है। आज अयोध्या हर्षित है, संपूर्ण भारत गर्वित है। ‘दीपोत्सव 2024’ में सहभागी सभी रामभक्तों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन! जय जय श्री राम!

तस्वीरों में अयोध्या की दिवाली की झलक :


दिवाली की रौनक और नए रिकॉर्ड
देशभर में दिवाली की तैयारियों के बीच, 30 अक्तूबर को अयोध्या में दीपों से सरयू के घाटों को जगमगाया गया। इस भव्य आयोजन के लिए लगभग 28 लाख दीयों का प्रबंध किया गया था, ताकि 10% दीये भी खराब हो जाएं, तो भी 25 लाख दीये जलाकर यह विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सके।


अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ और कई प्रमुख नेता
दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanatha)खुद अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों के रथ को खींचकर समारोह में भाग लिया और सरयू घाट पर आरती की। उन्होंने रामलला के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की।



लेजर शो और रंगारंग कार्यक्रमों से सजी अयोध्या
दीपोत्सव के दौरान अयोध्या के घाटों को दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। लेजर शो और ध्वनि-प्रकाश शो के जरिए रामलीला का मनोहारी वर्णन किया गया, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।


अयोध्या का दीपोत्सव बना आकर्षण का केंद्र
देशभर से लोग इस अद्वितीय दीपोत्सव को देखने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि अयोध्या की विश्वस्तरीय पहचान को भी मजबूती दे रहा है।


एक नजर में पूरा आयोजन
– 25 लाख दीयों का प्रज्वलन: अयोध्या के दीपोत्सव में 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
– 1121 लोगों की आरती: सरयू नदी के घाट पर 1121 लोगों ने एक साथ आरती की, जो एक नया कीर्तिमान है।
– लेजर शो और रंगारंग कार्यक्रम: दीपोत्सव के दौरान लेजर और लाइट शो, ध्वनि-प्रकाश शो के माध्यम से रामलीला का प्रदर्शन।

विहीप का रामोत्सव : सर्किल जेल में कैदियों ने किया अक्षत कलश पूजन, कल युवा मोर्चा दिखाएगा लाइव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी सोमवार को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में मुख्य आयोजन होगा। इसके अलावा देशभर में धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन सुबह से शाम तक होंगे। रविवार को रतलाम सर्किल जेल में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम रखा गया। जेल में बंद कैदियों ने धूमधाम से अक्षत कलश व भगवान राम की पूजा अर्चना की। इस दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया, आरएसएस विक्रम भाग कार्यवाह  शांतिलाल शर्मा, विहिप मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, प्रखंड संयोजक अमनप्रीत सिंह, सुरक्षा प्रमुख राकेश नागोरा व अन्य उपस्थित थे।

मोंटी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कैदियों से कहा की लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो रहे है। आप सभी भगवान राम का अनुसरण करते हुए बुराइयों को त्याग कर नए जीवन की शुरुआत करे। कैदियों ने राम भजन कर अक्षत कलश का पूजन किया। वहीं  सोमवार को जेल में भाजयुमो द्वारा अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसके बाद जेल में प्रसादी के रूप में भोजन का भी आयोजन होगा।

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन : 500 वर्षों की संघर्ष गाथा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का होगा एलईडी पर प्रसारण, गुड मॉर्निंग क्लब करेगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर शहर में एक अनूठा आयोजन किया जाएगा। नगर के गुड मॉर्निंग क्लब द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अयोध्या राम मंदिर से जुड़े 500 वर्षों के इतिहास को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। यह डॉक्यूमेंट्री 2 घण्टे की बताई जा रही है।

आयोजकों ने बताया की 22 जनवरी पूरे विश्व का त्यौहार है। कई पीढ़ियों के बलिदान व संघर्ष के बाद आज यह अवसर हमें मिल रहा है। हमारी वर्तमान पीढ़ी को राम मंदिर पर मुगलों के आक्रमण से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई और फिर भव्य निर्माण तक  हुई इस 500 वर्षो की संघर्ष गाथा बताना बहुत जरूरी है। क्लब द्वारा 22 जनवरी की शाम 5 बजे से डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लाइव संघर्ष गाथा दिखाई जाएगी। जिसके बाद 7 बजे महाआरती होगी। महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा और महाप्रसादी का आयोजन शुरु किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री राम की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

उत्साह अयोध्या का : राम भजन पर नन्हें बच्चों ने की स्केटिंग, लोगों ने देख कर लगाए जय श्री राम के नारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला को विराजमान किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की धूम देशभर में है। गली – मोहल्ले व चौराहे  दीपावली से भी सुंदर सज कर तैयार हो चुके है। ऐसे में कई आयोजन देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन रतलाम शहर में हुआ। यहां घास बाजार चौराहे पर नन्हें बच्चों ने स्केटिंग की। यह स्केटिंग खास इसलिए थी क्योंकि यहां बच्चों ने भगवा ध्वज थामे हुआ था। बैकग्राउंड में राम भजन डीजे पर बज रहा था। 5 साल से लगाकर 15 साल के बच्चों ने करीब 30 मिनट तक स्केटिंग की। एक बालक के हाथ में प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देता बैनर भी स्केटिंग के दौरान हाथों में थामा हुआ था।

देखिए वीडियो : स्केटिंग करते नन्हें बच्चे

स्केटिंग कोच नरेंद्र राव ने बताया की उन्हें लंबा समय स्केटिंग की कोचिंग करते हुए हो गया है। बच्चों ने खुद के मन से यह आयोजन करने की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए बच्चों के साथ तैयारी की। बड़ा हनुमानजी व बड़ा गोपालजी मंदिर समिति के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया। स्केटिंग के दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्केटिंग करने वाले बच्चों का सम्मान भी इस दौरान किया गया। नन्हें बच्चों का कहना था कि राम भगवान जब अयोध्या में विराजेंगे तो सभी दिवाली मनाएंगे।

वायरल..राम आएंगेः महिला पुलिसकर्मी ने गाया दिल छू लेने वाला भजन, तेजी से वायरल हो रहा विडीयो

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय माहौल में ढल चुका है। जगह-जगह आयोजन किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम का एक विडीयो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी प्रभु श्रीराम के भजन की सुन्दर प्रस्तुती दे रही है। यह विडीयो 16 जनवरी का है। जो की रतलाम सर्किल जेल के अंदर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। (देखिए भजन का वायरल विडीयो…)

Viral video of lady police pooja suryavanshi

महिला पुलिसकर्मी का नाम पूजा सूर्यवंशी है। पूजा जिला जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 4 दिन बाद विडीयो के वायरल होने पर पूजा ने बताया की लोग भजन को पसंद कर रहे है, यह मेरे लिए खुशी की बात है। बगैर तैयारी के राम भजन अचानक गाया था। आपको बता दे की पूजा ने क्लासिकल गायन सिखा हुआ है। उनके गाए भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर जेल में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया। डीआईजी मनोज सिंह ने पूजा को 500 रुपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।

दरअसल रतलाम के एक परिवार ने जेल में आरओ  वाटर सिस्टम लगवाया, जिसके शुभारंभ पर आयोजन रखा गया था। इस दौरान रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरीया मौजूद थे। कार्यक्रम में जेल के बंदियों ने भी अपनी प्रस्तुती दी।

आस्था को बनाया अवसर : झंडे सहित अन्य सजावट सामग्री का वसूल रहे दोगुना दाम, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

देखे वीडियो: दुकान मालिकों से जानकारी लेते कार्यकर्ता

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर के सभी गली मोहल्ले सजाए जा रहे है। लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुट गए है। हिंदू संगठनों ने मेरा शहर मेरी अयोध्या जैसे कार्यक्रम जारी रखे हुए। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। बाजारों में सजावट की कई वस्तुएं भी उपलब्ध है जिनकी बिक्री भी जोर शोर से हो रही है। ऐसे में दुकानदार अब मनमाने दाम पर सामग्री बेचकर आस्था को अवसर बनाने में लगे है। 100 रुपये के झंडे बाजार में 200 में बेचे जा रहे है। शुक्रवार को रतलाम विहीप-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकलकर ऐसे दुकानदारों को समझाइश दी। कार्यकर्ताओं ने शहर के माणकचौक, स्टेशन रोड, दो बत्ती, न्यू रोड आदि प्रमुख बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों से संपर्क किया। साथ ही आम जन को भी दोगुने दाम पर वस्तु नहीं खरीदने का आग्रह किया। लोगों से अपील भी की है कि ऐसे दुकानदारों की सूचना तुरंत दे।

समझाईश देते बजरंग दल के कार्यकर्ता

विहीप के मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसलिए ऐसे दुकानदारों को समझाइश देने के लिए आज बाजारों में निकले। उनसे निवेदन किया की हिन्दू धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए वाजिब दाम में वस्तुओं का विक्रय करे। अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो वे अपनी दुकानें हटा लें। जिससे शहर का प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी के दिन को धूमधाम से मना सके। सभी को एक दाम तय करने की सलाह दी गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास मामा, जिला सह संयोजक आशु टांक, सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामोत्सव की तैयारी : भक्तन की बावड़ी हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, होंगे 5 दिवसीय कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। भारत ही नही पूरा विश्व इस दिन त्यौहार मनाएगा। इससे पहले से लोग गली – मोहल्लों में अनूठे आयोजन कर रहे है। नगर के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में नागरिकों ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। जिसमे दिनांक 18 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से 5 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।

20 जनवरी को शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्रीराम रथयात्रा का आयोजन होगा। 21 जनवरी को सुबह 7:30 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी को सुबह 7:30 बजे यज्ञ एवं रामायण की पूर्णाहुति का आयोजन होगा। 11 बजे से भगवान श्री राम की आराधना प्रारम्भ होगी। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। समापन भजन संध्या के साथ होगा।

श्री रामोत्सव : जावरा रोड क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा, लोगों ने श्रद्धा के साथ लगाए जयकारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

गुरुवार को शहर के जावरा रोड स्थित जगपाल महादेव मंदिर से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के चित्र व अक्षत कलश को एक रथ में सजाया गया। जिसके बाद ढोल ढमाकों के साथ यात्रा ने क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने रथ में रखे कलश व श्रीराम के चित्र की पूजा अर्चना भी की। विहिप के मठ-मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया की 22 जनवरी को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह 500 सालों की लडाई का प्रतिफल है जो हमें मिला है। आज हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जिसे राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिला है। लोगों को पीले चावल व पत्रक देकर निमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने, साज सज्जा करने आदि की भी अपील की जा रही है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रवि शर्मा, प्रखंड मंत्री दीपांशु गुप्ता, भाग कार्यवाह शांतिलाल शर्मा, विजय प्रजापत, अमित शर्मा, राजकुमार, सोनू ठाकुर ,नवरत्न शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

अयोध्या का बुलावा : जिले में केवल 2 लोगों को मिला 22 जनवरी का आमंत्रण, 7 हजार वीवीआईपी होंगे शामिल

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी का नाम है शामिल, जानिए कौन है..

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है। समारोह में देश व दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। इसके अलावा देश की कई  चुनिंदा हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। जिनमे बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटर, संत, उद्योगपति, समाजसेवी व राजनेता भी शामिल है। यह आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है।

देखे वीडियो

मध्यप्रदेश के रतलाम की बात करे तो पूरे जिले से केवल 2 लोगों को अयोध्या से आमंत्रण मिला है। जिसमें एक नाम मध्यप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर (MSME) चेतन्य काश्यप व दूसरा प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा है। शनिवार को आरएसएस (RSS) व विहीप (VHP) के पदाधिकारियों ने मंत्री काश्यप को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान आरएसएस के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका, नगर संघचालक राजेश पटेल, विहिप जिला मंत्री गौरव शर्मा एवं बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास मौजूद रहे। निमंत्रण ग्रुप के अनिल पीपाड़ा को आमंत्रण पत्र सोमवार तक सौंपा जाएगा। आपको बता दे की काश्यप द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए एक करोड़ रूपए की समर्पण निधि परिवार की ओर से दी थी। इसके अलावा 50 लाख करीब की बड़ी धनराशि निमंत्रण ग्रुप के पीपाड़ा परिवार की और से भी भेंट की गई थी।

मंत्री काश्यप को आमंत्रण सौंपते पदाधिकारी

आठ पेजों का है आमंत्रण पत्र
यह आमंत्रण पत्र फोल्डर सहित आठ पेजों का है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भी अंकित है। बताया जाता है कि इसके साथ ही इसमें बुकलेट भी है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए शुरूआत से कार्य करने वाले कई संतों के नाम व अब तक के संघर्ष के अंश शामिल है।

रामोत्सव की धूम : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले रक्तदान शिविर, गांव कोठड़ी में हुआ आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उससे देशभर में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। रतलाम जिले के ग्राम कोठड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन रक्तदान में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बैनर तले संपन्न किया गया।

ग्रुप के अनिल रावल ने बताया की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले जिलेभर में संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला मेंयह तीसरा रक्तदान शिविर था जो पुरा हुआ। शिविर से पहले भारतमाता व राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री भेरूलाल माली, ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर, ताल प्रखण्ड मंत्री राहुलसिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी, राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी, अर्जुन दांगी, भोला दांगी आदि ग्रामवासियों ने भी शिविर में भाग लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ व हेल्पिंग हेंड ग्रुप के शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।