Ratlam News: शहीद दिवस पर 45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया रक्तदान, मानवता को किया समर्पित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय “देशभक्ति-जनसेवा” को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सहयोग से यह शिविर रविवार को पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में आयोजित किया गया।  

 थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान  

इस रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, कैंसर मरीजों, एक्सीडेंट पीड़ितों एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए 45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।  

 शिविर में ये प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद  

इस अवसर पर पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया एवं रक्षित निरीक्षक मोहन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

इसके अलावा, लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष अनीता झालीवाल, सचिव सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता नागौरिया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन प्रीति सोलंकी एडवोकेट भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।  

 हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की विशेष भूमिका  

रक्तदान शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, अल्केश पाटीदार, राहुल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, राकेश पाटीदार, प्रदीप परमार एवं प्रेमप्रकाश मचार उपस्थित रहे।  

रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा प्रमाण पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।  

 रक्तदान का संदेश  

इस शिविर के माध्यम से मानव सेवा एवं रक्तदान के महत्व पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस सराहनीय योगदान से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।  

Ratlam News: राजा टोडरमल जयंती पर जांगड़ा पोरवाल समाज ने किया 55 यूनिट रक्तदान, रक्तदाताओं को मिला सम्मान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जांगड़ा  पोरवाल समाज ट्रस्ट और अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजा टोडरमल जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 16 मार्च 2025, रविवार को मानव सेवा समिति, कॉलेज रोड, रतलाम पर आयोजित किया गया, जिसमें समाजजनों और अन्य रक्तदाताओं ने कुल 55 यूनिट रक्तदान किया।  

 रक्तदाताओं को मिला सम्मान  

कार्यक्रम में रक्तदाताओं को समाज द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में निर्मला विजय धनोतिया, पूर्णिमा प्रवीण फरक्या, मनीषा तरुण पोरवाल, रिंकू अविनाश पोरवाल, पूजा प्रवीण पोरवाल ने जोड़े से रक्तदान किया। इसके अलावा कशिश, नेहल, प्रेरणा, ज्योति, माधुरी, ऋतिक, अंकित, संजय, राकेश, लोकेश, मोहित शर्मा, ऋतिक पालीवाल, श्रीकांत मेहता, राकेश बोरासी, संजय गिरी सहित कई अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।  

समाजजनों की रही विशेष उपस्थिति  

इस अवसर पर समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. गोपाल मुजावदिया, सचिव अनिल पोरवाल, मनोहर पोरवाल, राकेश पोरवाल, अखिलेश गुप्ता, गोविंद काकाणी उपस्थित रहे। साथ ही पोरवाल युवा संगठन, रतलाम अध्यक्ष प्रवीण फरक्या, रक्तदान प्रभारी सुनील पोरवाल भगत जी, वैभव, ऋतिक, अर्पित, दीपांशु, आकाश, हर्ष, शैलेन्द्र, आयुष, अंकित पोरवाल आदि ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।  

कार्यक्रम का सफल संचालन  

कार्यक्रम का संचालन अविनाश पोरवाल ने किया, जबकि विकास पोरवाल भगत जी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन की जानकारी अनिल पोरवाल ने दी।  

रक्तदान के बाद अब मतदान की बारी: जन अभियान परिषद ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 13 मई को शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्वर्गीय ठा. सज्जनसिंह  सोलंकी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर शहर के मानव सेवा समिति रक्‍त केन्‍द्र पर रखा गया। शिविर से पहले परिषद के सदस्यों ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली। जिसके बाद शिविर स्थल पर पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान कि शपथ ली। इस दौरान समाजकार्य विषय के विद्यार्थियों का उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्रंगेरी मठ के दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानंद जी सरस्‍वती, मानव सेवा समिति अध्‍यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, विशेष अतिथि विजेन्‍द्र सिंह चौहान रहे। वहीं अध्‍यक्षता परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा की गई।

एमएसडब्लू के छात्रों को सम्मानित करते अतिथि

मुख्‍य अतिथि श्रंगेरी मठ दंडी स्‍वामी संतश्री आत्‍मानंद सरस्‍वती ने कहा कि भारत कि संस्‍कृति और संस्‍कार सदैव परहित के लिये प्रेरित करते है आज युवाओं ने रक्‍तदान ऐसे लोगों के लिये जिन्‍हे वे जानते भी नही और उनके रक्‍त से उनकी जान भी बचाई जा सकती है और उन्‍होने कहा कि आने वाली 13 मई को प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्‍य करना चाहिए।  यह हमारे राष्ट्र व धर्म के विकास के लिए बहुत आवश्यक है।

13 मई मतदान की शपथ लेते परिषद के सदस्य व विद्यार्थी

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए उनका सम्मान किया और कहा ऐसे कार्यकर्ता लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे तो समाज में एक नया बदलाव आएगा। जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी ने सामाजिक कार्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि हम सब वर्ष भर की अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज और शासन की योजनाओं के लिए लगातार प्रचार प्रसार के साथ-साथ सकारात्मक माहौल पैदा करने हेतु समाज सेवा के कार्य करते आए है।

राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री को सम्मानित करते समन्वयक

विकासखंड रतलाम समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एमएसडब्ल्यू की सक्रिय छात्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री का परिषद के पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। श्रीमती अग्निहोत्री ने कहा कि यह पाठ्यक्रम मेरे समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए एक सार्थक रहा है विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद की टीम के द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी उपस्थित समस्त समाजसेवियों को दी। इस अवसर पर परिषद के सीएससीएलडीपी छात्र-छात्राएं, नगर/ग्राम प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता एवं परामर्शदाता आशीष यादव, प्रदीप बिडवाल सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र श्रेष्ठ, ओमप्रकास  पाटीदार, महावीर बैरागी आदि उपस्थित रहे।

रामोत्सव की धूम : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले रक्तदान शिविर, गांव कोठड़ी में हुआ आयोजन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उससे देशभर में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। रतलाम जिले के ग्राम कोठड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन रक्तदान में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बैनर तले संपन्न किया गया।

ग्रुप के अनिल रावल ने बताया की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले जिलेभर में संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला मेंयह तीसरा रक्तदान शिविर था जो पुरा हुआ। शिविर से पहले भारतमाता व राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री भेरूलाल माली, ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर, ताल प्रखण्ड मंत्री राहुलसिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी, राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी, अर्जुन दांगी, भोला दांगी आदि ग्रामवासियों ने भी शिविर में भाग लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ व हेल्पिंग हेंड ग्रुप के शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।