रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय “देशभक्ति-जनसेवा” को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सहयोग से यह शिविर रविवार को पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में आयोजित किया गया।

थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान
इस रक्तदान शिविर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, कैंसर मरीजों, एक्सीडेंट पीड़ितों एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए 45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में ये प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
इस अवसर पर पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया एवं रक्षित निरीक्षक मोहन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा, लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष अनीता झालीवाल, सचिव सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता नागौरिया एवं प्रोजेक्ट चेयरपर्सन प्रीति सोलंकी एडवोकेट भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं।
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की विशेष भूमिका
रक्तदान शिविर में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल, शांतिलाल पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, अल्केश पाटीदार, राहुल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, राकेश पाटीदार, प्रदीप परमार एवं प्रेमप्रकाश मचार उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा प्रमाण पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान का संदेश
इस शिविर के माध्यम से मानव सेवा एवं रक्तदान के महत्व पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस सराहनीय योगदान से जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।