Ratlam News: बाल संस्कार शिविर का समापन, बच्चों ने सीखे भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्य

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: भारतीय स्त्री शक्ति संस्था रतलाम द्वारा 4 से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन हनुमान ताल मंदिर (80 फीट रोड) पर हुआ। शिविर का उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार, व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्यों का संचार करना था। समापन समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिसमें बच्चों ने अपने सीखे हुए ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया।  

संस्कार और शिक्षा का मिला अनूठा संगम  

इस बाल संस्कार शिविर में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष सविता तिवारी, सचिव सारिका शर्मा, कोषाध्यक्ष वैशाली व्यायाम्बरे और उपाध्यक्ष रश्मि व्यास ने प्रतिदिन बच्चों को भारतीय संस्कृति, वेद, गीता ज्ञान, ऋतुओं के प्रकार, सूर्य के 12 नाम, तुलसी मंत्र आदि की जानकारी दी। बच्चों ने संस्कृत श्लोक, मंत्र, स्तुति, हनुमान चालीसा का सामूहिक उच्चारण किया, जिससे उनमें आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ी।  

बौद्धिक विकास और मनोरंजन  

बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के लिए रुचिकर खेलों का आयोजन किया गया। निर्णायक रेखा त्रिवेदी रहीं। शिविर में हिंदी और अंग्रेजी रीडिंग स्किल, एकाग्रता, कराटे, आउटडोर गेम, चित्रकला जैसी गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।  

संस्था के सदस्यों का योगदान  

इस सफल आयोजन में संस्था की संरक्षक डॉ. गीता दुबे, डॉ. सुलोचना शर्मा, निर्मला उपाध्याय, कर्नल रेवा शर्मा, सुनीता साखी, प्रीति शर्मा, सीमा अग्निहोत्री, हेमलता शर्मा, विनीता नागोरिया, जयश्री व्यास, कविता कुलकर्णी, विनीता कौशिक, कृष्णा श्रोत्रिय, सोनाली बोयत, किरण चौहान, कविता राजपुरोहित और शीतल तिवारी का विशेष सहयोग रहा।  

संस्था की अध्यक्ष सविता तिवारी ने बताया कि संस्कारों से संपन्न समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है, और इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

Abhyas Career Institute: रतलाम में NEET विद्यार्थियों के लिए बायो-केम टेस्ट सीरीज का आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Abhyas Career Institute: रतलाम में स्थित अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट ने नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बायोलॉजी और केमिस्ट्री विषयों पर केंद्रित Bio-Chem टेस्ट सीरीज का आयोजन किया है। यह टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नीट परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत करना है।

अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीलिमा कुमावत ने बताया कि रतलाम और आसपास के क्षेत्र के कई विद्यार्थी नीट परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, उनमें से कई विद्यार्थी आर्थिक कारणों या अन्य वजहों से कोचिंग इंस्टिट्यूट से जुड़ नहीं पाते, और उन्हें सेल्फ स्टडी या ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करनी पड़ती है। इसके चलते, उनकी तैयारी नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उतनी प्रभावी नहीं हो पाती।

नीलिमा कुमावत ने बताया कि इन विद्यार्थियों की इस समस्या के समाधान हेतु ऑफलाइन टेस्ट सीरीज (पेन और पेपर मोड में) आयोजित की जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पैटर्न नीट के वास्तविक परीक्षा पैटर्न के अनुरूप होगा, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की वास्तविक स्थिति का अनुभव प्राप्त होगा। टेस्ट सीरीज का सिलेबस उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, ताकि वे अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकें।

MD नीलिमा कुमावत का मानना है कि यह टेस्ट सीरीज विद्यार्थियों को नीट परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करेगी और उन्हें समयबद्ध तरीके से प्रश्न हल करने की रणनीति सिखाएगी। यह टेस्ट सीरीज उनके डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विद्यार्थी इस टेस्ट सीरीज से जुड़कर अपने नीट की तैयारी को मजबूती दे सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

मध्य भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन व कैरियर एक्सपो, हजारों विद्यार्थियों का संवारेग भविष्य

विश्व के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स देंगे युवाओं को मुफ्त कॉउंसलिंग, इंदौर में होगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – इंदौर,
अंकित परमार। मध्य भारत का एजुकेशन हब कहा जाने वाला इंदौर अब तक के सबसे बड़े एजुकेशन व कैरियर एक्सपो का साक्षी बनने जा रहा है। जिसमे विश्वभर के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स इंदौर में पढ़ रहे युवाओं को मुफ्त में करियर काउंसलिंग और गाइडेंस प्रदान करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में विश्व के 100 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज आ रहे हैं जो विद्यार्थियों को 1 हजार से अधिक विश्व स्तरीय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी और उनमें करियर बनाने के टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के बास्केटबॉल परिसर में 10:30 से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगा। दी काउंसलिंग कैफे और कॉलेज एक्सप्लोरर जैसी नामी कंपनियां साथ आकर ये कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।

विदेशों में नौकरी के साथ शिक्षा की देंगे टिप्स
कॉलेज एक्सप्लोर के फाउंडर अर्पणा जैन व सवीन जैन ने बताया की यह आयोजन शहर के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिल सके इस उदेश्य से किया जा रहा है। बढ़ते तकनीक और ए.आई. के जमाने में हमारे बच्चे भी शामिल हो सके और इस कंपटीशन में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसलिए कार्यक्रम किया जा रहा है। यह सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपो होगा जिसमे देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रहे है। जिसमे स्टूडेंट्स के लिए एक्सपर्ट द्वारा करियर काउंसलिंग, विदेशों में शिक्षा की टिप्स और स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी रखे गए है। स्टूडेंट अपनी क़ाबलियत के माध्यम से 50 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। साथ ही सर्टिफाइड करियर काउंसलर द्वारा अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे। वहीं एजुकेशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्सपर्ट और इंडियाज बिगेस्ट करियर गाइडेंस बुक सीरीज के लेखक आशीष गुप्ता, आईआईएम बेंगलोर के विवेक गुप्ता, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. चेतना बाजपाई द्वारा स्टूडेंट्स के लिए टॉक शो का आयोजन भी किया जा रहा है।