Indore News: विश्व श्रवण दिवस पर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता, स्पीकर और ईयरफोन के अधिक प्रयोग से सुनने की क्षमता पर खतरा

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indore News: डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल परिसर में 3 मार्च 2025 को विश्व श्रवण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीन डॉ. अनीता मूथा के नेतृत्व में और नाक, कान, गला रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार मौर्य तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. लोकेश भालोट और डॉ. हिमानी नरेश सिंह के मार्गदर्शन में 2024 बैच के विद्यार्थियों ने एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।  

इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि तेज आवाज में स्पीकर और ईयरफोन के लगातार इस्तेमाल से किस तरह कम उम्र में ही लोगों की सुनने की क्षमता प्रभावित हो रही है। धीरे-धीरे यह आदत बहरेपन का कारण बन सकती है। नुक्कड़ नाटक के बाद नाक, कान, गला रोग विभाग के विशेषज्ञों ने मरीजों को इससे होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी।  

### सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टरों की सलाह  

– तेज आवाज में ईयरफोन या स्पीकर का कम से कम उपयोग करें।  

– लगातार ईयरफोन लगाने से बचें, हर 30 मिनट में ब्रेक लें।  

– अगर सुनने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।  

– स्वस्थ कानों के लिए नियमित जांच करवाएं और संतुलित आहार लें।  

कम उम्र में ही सुनने की समस्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, ताकि लोग अपनी सुनने की क्षमता के प्रति जागरूक हों और तेज आवाज के दुष्प्रभावों से बच सकें।

Ratlam News: रतलाम में पहली ऑनलाइन मेडिकल शॉप 3 अक्टूबर से होगी शुरू, 10% डिस्काउंट, फ्री डिलवरी और फ्री चेकअप भी

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। रतलाम (Ratlam) में अब दवाइयों की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। शहर की पहली ऑनलाइन मेडिकल शॉप ‘तत्काल मेडिकल सर्विसेस’ का शुभारंभ 3 अक्टूबर, गुरुवार को किया जाएगा। इस सेवा के तहत लोग अपने घर बैठे ही दवाइयां मंगवा सकेंगे। इसके लिए वे 9630401104 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात यह है की 10 प्रतिशत डिस्काउंट इसमें दिया जाएगा। तत्काल मेडिकल सर्विसेस रतलाम के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

फ्री होम डिलीवरी और अन्य सुविधाएं
तत्काल मेडिकल सर्विसेस दवाइयों की होम डिलीवरी निशुल्क करेगी और दवाइयों पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा, मरीजों के लिए घर बैठे फ्री ईसीजी, शुगर और ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मरीज के लिए घर पर आकर ब्लड और यूरिन सैंपल कलेक्ट की सुविधा भी फ्री रहेगी। मरीजों को दवाई और डॉक्टर संबंधी रिमाइंडर के लिए फ्री मेसेजिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी। साथ ही अन्य मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं भी तत्काल मेडिकल सर्विसेस के तहत उपलब्ध होंगी।

दवाइयों के ऑर्डर के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन होना अनिवार्य है। बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाइयां नहीं दी जाएंगी। उपभोक्ताओं को अपना पता दर्ज कराना होगा, जिसके बाद एक पासकोड जारी किया जाएगा। इस पासकोड को डिलीवरी के समय बताना होगा। ऑर्डर की पूरी राशि पहले ही उपभोक्ताओं को बता दी जाएगी, और उनकी सहमति के बाद ही दवाइयां डिलीवर की जाएंगी। दवाइयों का भुगतान उपभोक्ता ऑनलाइन या कैश दोनों माध्यमों से कर सकते हैं।

स्वास्थ शिविर : बजरंग दल के सेवा सप्ताह का समापन, सेवा कार्यो के साथ जगह – जगह हुए हैल्थ चेकप

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बजरंग दल के सेवा सप्ताह का समापन रविवार को हुआ। बजरंगदल ने नर सेवा नारायण सेवा और समरसता के भाव से 24 से 30 जून तक सेवा सप्ताह मनाया। सेवा सप्ताह के दौरान रतलाम ज़िले मे अनेक स्थानों पर बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण, सीबीसी जांच कर घर पहुंचाना, शुगर व ब्लड प्रेशर जांच, पौधा रोपण, मुक्तिधाम की साफ सफाई, गौशाला में साफ सफाई एवं गौ माताओं के लिए चारा – पानी की व्यवस्था जैसे कई कार्य किए गए। पूरे सप्ताह भर जिले के प्रत्येक प्रखंड में जनता के बीच सेवा कार्य किए गए।

सेवा सप्ताह के समापन के दौरान जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, विहिप जिलाध्यक्ष दीपक व्यास, जिला मंत्री गौरव शर्मा, सहमंत्री अक्षय गोमे, बजरंगदल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सहसंयोजक आशु टांक, मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, सुनील राठौड़, लखन वर्मा, कृष्णा भामा, दीपक प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।