हड़ताल के 26 दिन : पटवारियों ने निकाली मौन मशाल रैली, संयुक्त कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
कुलदीप माहेश्वरी। पटवारियों की 5 सूत्रीय माँगो को लेकर जारी हड़ताल को आज 26 हो चुके है। मगर अब तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई निराकरण नहीं किया है। गुरुवार को रतलाम के पटवारी संघ द्वारा आज मौन मशाल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के पटवारी शामिल हुए। इस दौरान पटवारी हाथों में तख्तियां लेकर निकले। आज रैली में संयुक्त कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन में शामिल हुआ। रैली मेहंदीकुई बालाजी से शुरू होते हुए जेल रोड, न्यू रोड, दो बत्ती, सज्जन सिंह प्रतिमा होती हुई छत्रीपुल स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई।

देखे वीडियो

संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि मशाल क्रांति का प्रतीक है और शासन द्वारा कर्मचारियों के हितो पर कुठाराघात करने से विरोध स्वरूप आज ये मौन मशाल रैली निकाली गई। आंदोलन में अब और तेजी आएगी क्योंकि अब संयुक्त कर्मचारी संघ के सदस्य भी समर्थन हेतु खुलकर सामने आ रहे है। मशाल रैली में मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ल,  राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मेहरबानसिंह मालविय, पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागध्यक्ष हेमंत सोनी, अनुभाग अध्यक्ष मणिलाल कोलवार, तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, दया गुर्जर, भूपेंद्र चावड़ा, प्रभु गरवाल, गौरव बोरिया, रितेश साँसरी, ओमकार भूरिया सहित बड़ी संख्या में पटवारी शामिल रहे।


MP में जनआक्रोश यात्रा : आज रतलाम में प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में कांग्रेस भरेगी हुंकार, जीतू पटवारी और कुलदीप इंदौरा भी होंगे शामिल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने ‘जन आक्रोश रैली’ की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस का दावा है कि शिवराज सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश और असंतोष को आवाज देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा 21सितंबर गुरुवार को शाम को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा करेंगे। गुरुवार को शाम 5 बजे जन आक्रोश यात्रा मंदसौर से रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। आलोट के बरखेड़ा में प्रवेश के दौरान यात्रा का स्वागत पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू करेंगे। प्रेमचंद गुड्डू के नेतृत्व में आलोट क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहेंगे।

जानकारी के अनुसार बरखेड़ा में प्रवेश करने के दौरान शाम को जन आक्रोश यात्रा के पहले रथ सभा होगी। सभा को पूर्व मंत्री व राऊ विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा व पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू संबोधित करेंगे। बरखेड़ा से जनाक्रोश यात्रा कराड़िया होते हुए ताल पहुंचेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा जगह – जगह आक्रोश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जन आक्रोश यात्रा के ताल पहुंचने पर भी सभा का आयोजन होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम ताल के पास अष्ट पद जैन तीर्थ पर रहेगा। यात्रा के रतलाम जिले में प्रवेश के दौरान स्वागत के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल सहित कांग्रेस नेता अजीत बोरासी, रमेश पाठक  आदि उपस्थित रहेंगे।

माही बुझाएगी सैलाना की प्यास : हैदराबाद की कंपनी को जारी हुआ टेंडर, नगरवासियों को पानी की किल्लत से मिलेगी निजात

पब्लिक वार्ता – रतलाम/सैलाना,
जयदीप गुर्जर/प्रियेश उपाध्याय। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या से अब राहत मिलने की उम्मीद है। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान पानी का बड़ा संकट खड़ा हो जाता है। इसके लिए सैलाना नगर परिषद लगातार माही के पानी को सैलाना लाने की मांग कर रही थी। जिसके बाद अब परिषद को बड़ी उपलब्धि मिली है। माही का पानी सैलाना लाने की मांग पर प्रशासन स्तर पर टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है। यह काम 2 साल में पूरा हो जाने की संभावना है। जिसके बाद परिषद प्रतिदिन जनता तक पानी पहुंचा सकेगी। सैलाना से 45 किलोमीटर दूर स्थित गांव मांझोडिया डैम से पाइपलाइन द्वारा पानी लिफ्ट कर सैलाना तक पहुंचाया जाएगा।

शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में परिषद अध्यक्ष चेतन्य (लक्की) शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा में बताया मार्च माह में जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित पेयजल समीक्षा बैठक में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में माही नदी से जल स्त्रोत आधारित समूह जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जाना सुनिश्चित किए जाने की कार्य योजना पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली गई थी। इसी बैठक में परिषद की ओर से अध्यक्ष शुक्ला ने इस महत्वपूर्ण योजना में सैलाना नगर को शामिल करने की मांग करते हुए नगर की पेयजल समस्या को बताया था।
अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि यह जनहित का कार्य सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत गुडडू, जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व सम्बंधित अधिकारियों के सहयोग से संभव हो पाया। इस योजना के टेंडर फाइनल होने के बाद वर्क आर्डर भी जारी हो गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार हैदराबाद की कंपनी इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। गाइडलाइन के मुताबिक 24 माह यानी 2 साल में कंपनी को कार्य पूरा करना होगा। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, पार्षद मीरा पाटीदार, मंगलेश कसेरा आदि उपस्थित थे।

नया संपवेल बनेगा, पाइपलाइन से आएगी “माही” :
कंपनी पाइपलाइन के माध्यम से माही नदी का पानी संपवेल तक पहुंचाएगी। परिषद द्वारा इसके लिए नया संपवेल बनवाया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन के साथ सम्पवेल का डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है। संपवेल से पानी नगर में वितरण का जिम्मा परिषद के पास होगा। परिषद सीएमओ अनिलकुमार जोशी ने बताया कि प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद सैलाना नगर में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। इसके बाद परिषद प्रतिदिन नगर में पेयजल प्रदाय कर सकेगी।
वर्तमान में नगर की पेयजल योजना गोवर्धन सागर तालाब से की जा रही है। लेकिन गर्मी के मौसम के दौरान किसानों द्वारा सिंचाई के लिए पानी ले लिया जाता है। जिससे पानी की कमी के साथ ही विवाद भी होता है। इस योजना के बाद नगर की पेयजल समस्या दूर होगी।

भ्रष्टाचार का खुला खेल : निगम के इंजीनियर ब्रजेश कुशवाह पर कमीशनखोरी का आरोप, ठेकेदार पहुंचे कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। नगर निगम में भ्रष्टाचार होने की बाते तो हम सुनते आ रहे है। मगर आज शुक्रवार को निगम के भ्रष्ट व कमीशनखोर अधिकारी पूरी तरह बेनकाब हो गए। जब निगम कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने वाले लगभग 10 से 20 ठेकेदार कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास शिकायत करने पहुंचे। ठेकेदारों ने निगम के सब इंजीनियर ब्रजेश कुशवाह पर कमीशनखोरी व मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। यह ज्ञापन ठेकेदार यूनियन की और से दिया गया। देखिए वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZMqsKxrE5DM[/embedyt]

शिकायतकर्ता ठेकेदार चंदन बसेर ने बताया की निगम के कुछ अधिकारी ठेकेदारों को आए दिन परेशान करते रहते है। उनसे कमीशन की मांग की जाती है। कमीशन देने के बाद भी उनसे एडवांस में और तय से अधिक कमीशन मांगा जाता है। निगम के सब इंजीनियर ब्रजेश कुशवाह पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि कुशवाह द्वारा कमीशन ना देने पर फ़ाइल आगे नहीं बढाने जैसी धमकियां दी जाती है। इसके अलावा कार्य का बिल पास नहीं करना, कार्य को रुकवाना आदि हथकंडे अपनाए जाते है। बकौल इंजीनियर कुशवाह का कहना है कि शिकायत कर दो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। मेरी सेटिंग ऊपर तक है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को शिकायतकर्ताओं ने वीडियो व कुछ फोटो भी पैसे देते हुए आवेदन के साथ संलग्न किए है। आपको बता दे कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के कार्यालय में नहीं मिलने पर ठेकेदारों ने उनसे फोन पर चर्चा कर समस्या सुनाई। जिसके बाद व्हाटसएप से उन तक आवेदन व अन्य दस्तावेज भेजे गए। कलेक्टर ने ठेकेदारों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।

पटवारियों की हड़ताल : सरकार को सदबुद्धि की कामना लेकर लोटन यात्रा पर निकले पटवारी, आज 18वे दिन मां कालिका से की प्रार्थना

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर रतलाम जिले के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर है। हड़ताल के 18वें दिन आज गुरुवार को जिले के सभी पटवारियों द्वारा गुलाब चक्कर से कालिका माता मंदिर तक लुढ़कन यात्रा निकाली गई। यात्रा में शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। नारेबाजी करते हुए पटवारियों ने लुढ़कने वाले अपने साथियों पर पुष्प वर्षा भी की। इस दौरान महिला पटवारी हाथों में संघ का बैनर थामे चलती नजर आई।

देखे वीडियो

पटवारी संघ के तहसील कोषाध्यक्ष अमृत कुमार आंजना ने बताया की मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर मप्र के 19 हजार पटवारियों के साथ हमारी हड़ताल को आज 18 दिन हो चुके है। पिछले 18 दिन से हम अलग अलग तरीकों से शिवराज सरकार को मनाने की कोशिश कर रहे है मगर अब तक उन पर कोई असर नहीं हुआ है। आज हमने लोटन यात्रा करते हुए मा कालिका से शिवराज सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना कि है। ताकि हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सके।

आंदोलित पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी सहित अन्य मांगें कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। यात्रा में संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, सचिव धीरज परमार, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौहान, मीडिया प्रभारी दिग्विजय जलधारी आदि मौजूद रहे।

वेतन का इंतजार : सफाई मित्रों को नहीं मिला समय पर वेतन, त्यौहार मनाने के लिए नहीं है रुपये! कैसे मनाएंगे गोगा नवमीं?

वेतन का इंतजार : सफाई मित्रों को नहीं मिला समय पर वेतन, त्यौहार मनाने के लिए नहीं है रुपये! कैसे मनाएंगे गोगा नवमीं?

सैलाना/रतलाम – पब्लिक वार्ता,
(रिपोर्ट – जयदीप गुर्जर)
वाल्मिकी समाज के आराध्य देव गोगा देवजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा है। इस दिन को समाज गोगा नवमीं के रूप में मनाता है। तरह – तरह की मिठाईयां, नये कपड़े आदि की आवश्यकता त्यौहार मनाने के लिए होती है। मगर रतलाम की सैलाना नगर परिषद के सफाई मित्र इस बार अपने आराध्य का त्यौहार हर्षोल्लास से नही मना पाएंगे।

मामला सैलाना नगर परिषद के सफाई कार्य में लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन से जुड़ा है। करीब 8 से 10 कर्मियों का पिछले माह के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जबकी हर माह की पहली तारीख को वेतन का भुगतान कर दिया जाता है। लेकिन इस बार परिषद के अधिकारियों की अनदेखी व लेटलतीफी के चलते सफाई मित्रों के आराध्य गोगा देवजी के जन्मोत्सव का हर्षोल्लास कई परिवार नहीं मना पाएंगे। पूरे मामले में सैलाना नगर परिषद के सीएमओ अनिल जोशी से पब्लिक वार्ता न्यूज ने संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं हो पाया। प्रभारी अकाउंटेंट नगर परिषद भीमसेन लहरी से जब संपर्क किया तो उनका कहना था की मेरे पास अतिरिक्त प्रभार है, ज्यादा जानकारी मैं नहीं दे पाऊंगा। जानकारी सीएमओ साहब ही दे पाएंगे।

ना कपड़े ना मिठाई, कैसे मनाएं त्यौहार :
सफाई कर्मियों ने पब्लिक वार्ता से बातचीत में बताया कि “सालभर में एक बार गोगादेवजी का त्यौहार आता है। लेकिन, इस बार अब तक वेतन ना मिलने से घर में त्योहार की कोई तैयारी नही कर पाए हैं। ना कोई नए कपड़े, ना घर में कोई सामान ला पाए हैं। ऐसे में कैसे त्योहार मना पाएंगे।”

संज्ञान में नहीं था, तुरंत दिखवाता हूं :
पिछले माह के वेतन का भुगतान सफाई मित्रों को अब तक नहीं होने का मामला संज्ञान में नहीं था। भुगतान संबंधित कार्य सीएमओ देखते है। तुरंत इसे दिखवाता हूं। – चेतन्य लक्की शुक्ला (नगर परिषद अध्यक्ष, सैलाना) 

नेता या बिचौलिया? : भाजपा के तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला का ऑडियो – वीडियो वायरल, नोट की गड्डी लेते दिखे नेताजी

नेता या बिचौलिया? : भाजपा के तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला का ऑडियो – वीडियो वायरल, नोट की गड्डी लेते दिखे नेताजी

आलोट/रतलाम – पब्लिक वार्ता,
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेशभर में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सत्ताधारी और विपक्षी दल के नेता टिकट के जुगाड़ में मन लगाकर जुट गए है। चुनावी माहौल में अब वायरल होने का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है। रतलाम के आलोट विधानसभा क्षेत्र के तथाकथित भाजपा उम्मीदवार का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा के इस नेता का नाम मुकेश पंचोला है। वायरल वीडियो में कुछ लोग किसी काम को करवाने की बात को लेकर रुपये देते नजर आ रहे है। वहीं मुकेश पंचोला भी उनका काम पहले ही किसी अधिकारी से करवा देने की बात करते नजर आ रहे है। वीडियो में एक व्यक्ति नोटों की गड्डी गिनकर मुकेश की और बढ़ाता है और मुकेश पंचोला उसे सोफे पर रखवाकर उसे ढक देते है। इस वीडियो में मुकेश यह भी कहते नजर आ रहे है कि में नेता नहीं हूं वरना यह सारा भृष्टाचार खत्म कर देता। इस बार मुझे जितवाओ सब भृष्टाचार खत्म कर दूंगा। जानकारी के अनुसार वर्तमान में मुकेश पंचोला के पास जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा का पद है। वहीं पंचोला पिछले विधनसभा चुनाव में निर्दलीय हाथ आजमा चुके है। इस बार नेताजी भाजपा से टिकट चाहने की पूरी चाह रख रहे है। सूत्रों की माने तो लेन देन का यह मामला राजस्व विभाग के किसी अधिकारी से जुड़ा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G1vI1xjKk2M[/embedyt]

वीडियो के अलावा एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मुकेश द्वारा वायरल वीडियो को रूकवाने की बात की जा रही है। पूरे मामले में भाजपा के नेता व तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला ने पब्लिक वार्ता से बातचीत में बताया कि उक्त व्यक्ति ने मुझे किसी काम को करवाने के लिए बीच में रखकर लेन देन की थी, यह बातचीत करने के बाद मेरे पास आये थे। ऐसा कोई मामला नहीं है। हालांकि किस काम को लेकर और रुपये किसको देना थे आदि सवालों से पंचोला बचते नजर आए। बड़ा सवाल यही है कि क्या सत्ताधारी पार्टी के नेता सत्ता के दम खम पर अब बिचौलियों की भूमिका का निर्वहन कर रहे है? अगर ऐसा है तो पूरा घटनाक्रम भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करने वाली सत्ताधारी पार्टी की परत को उजागर कर देने वाला है। उक्त मामले में रूपये देने वाले व्यक्ति की कोई जानकारी अब तक सामने निकल कर नहीं आई है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bNyeutqiYe4[/embedyt]

(DISCLAIMER : पब्लिक वार्ता न्यूज वायरल वीडियो और ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है।)