Ratlam News: हत्या के बाद 8 घंटे में पकड़ाए आरोपी: रतलाम के दीनदयाल नगर में पुरानी रंजिश में चाकू मारकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमजद शेख की उसकी पत्नी राहत शेख द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अमजद पर पुराने रंजिश के चलते चाकू से कई वार किए गए थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 क्या है पूरा मामला?
दिनांक 29 जून 2025 को थाना दीनदयाल नगर में फरियादिया राहत शेख निवासी राजेन्द्र नगर, रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति अमजद शेख (उम्र 40 वर्ष) पर पुरानी रंजिश को लेकर राजा घोषी, काशिम उर्फ गट्टु, हाशिम और अमन घोषी ने मिलकर चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल अमजद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने तत्काल IPC की विभिन्न धाराओं सहित बीएनएस की धाराएं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 498/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। मृत्यु होने पर धारा 103(1) जोड़ी गई।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डावर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 8 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. काशिम उर्फ गट्टु पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
  2. हाशिम पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
  3. राजा घोषी पिता मो. सलीम घोषी, उम्र 21 वर्ष, निवासी मराठों का वास
  4. अमन घोषी पिता आजाद घोषी, निवासी मौमिनपुरा
  5. फिरोज उर्फ हांडू खान पिता इशाक खान, उम्र 45 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर

पुलिस टीम की सराहना
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी मनीष डावर, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, राकेश मेहरा, सउनि रमेशचन्द्र परमार, महिला प्रआर अर्चना बाथरी सहित आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, संजय सिंह, सूर्यप्रसाद, दीपक, मकन परमार, सुनील डावर, हर्षल और मोहसिन का सराहनीय योगदान रहा।

Ratlam News: पत्नी के सामने चाकू से वार कर की हत्या: रतलाम में पुराने विवाद का खौफनाक अंजाम, 3 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम में एक बार फिर पुरानी रंजिश ने एक जान ले ली। रविवार को दिनदहाड़े पत्नी के साथ बाइक से जा रहे एक युवक पर चार लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात की पूरी घटना उसकी पत्नी के सामने हुई, जो मदद के लिए चीखती रही। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

कैसे हुई वारदात

राजेंद्र नगर निवासी अमजद शेख (40) रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी पत्नी राहत बी के साथ बाइक से अरिहंत परिसर जा रहे थे। तभी रास्ते में राजा घोषी, हाशिम, गट्ट उर्फ हांडू और अमन घोषी ने उन्हें रोक लिया। चारों ने मिलकर अमजद को बाइक से नीचे गिराया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पत्नी राहत बी चीखती रही, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचते, आरोपी भाग चुके थे। घायल अमजद को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी रात 9 बजे के करीब उसकी मौत हो गई।

पुराने विवाद का बदला थी यह हत्या

इस हत्या के पीछे की वजह 14 जून की रात हुए विवाद को बताया जा रहा है। डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर में एक दावत के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जो चाकूबाजी में बदल गई थी। उसी झगड़े की रंजिश को लेकर यह हमला किया गया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

घटना के बाद पुलिस ने राहत बी की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 296, 109, 3(5) के तहत केस दर्ज किया था। अमजद की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है।

थाना अंतर्गत हाट की चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया ने बताया कि आरोपी राजा घोषी, हाशिम और गट्ट हांडू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अमन घोषी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार आज

सोमवार सुबह अमजद का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर में अंतिम संस्कार होगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और बाकी आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Ratlam News: गर्लफ्रेंड को फोन लगाया तो कर दी हत्या: रतलाम में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, दोस्त निकला कातिल

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के कालिका माता मंदिर परिसर में 9 दिन पहले हुई 21 वर्षीय युवक अरुण असावरा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक ने आरोपी की महिला मित्र को फोन किया था, जिससे नाराज होकर उसके दोस्त ने शराब के नशे में चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तम सोलंकी

29 मई को मिला था युवक का शव

शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित मित्र निवास कॉलोनी में 29 मई की सुबह एक खाली प्लॉट में युवक का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक की पहचान अरुण (21) पिता मनोहरलाल असावरा निवासी रत्नेश्वर रोड के रूप में हुई। शव पर चाकू के कई निशान थे।

📹 सीसीटीवी में कैद हुआ अरुण का संघर्ष

जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिला, जिसमें अरुण जान बचाकर भागता नजर आया। चाकू लगने के बाद वह करीब 100 मीटर दूर खाली प्लॉट तक दौड़ता हुआ गया, जहां अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी उज्जैन से फरार मिला

पुलिस ने मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ की तो शक की सुई उत्तम सोलंकी (20) निवासी उज्जैन पर जाकर टिक गई। आरोपी घटना के बाद अरुण की बाइक लेकर उज्जैन भाग गया था और वहां से भोपाल ट्रेन से चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्रकी मदद से भोपाल में उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

 “गर्लफ्रेंड को फोन क्यों किया” – इसी बात पर किया खून

एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 मई की रात उत्तम सोलंकी और अरुण ने डोसी गांव स्थित शराब दुकान पर शराब पी। इसके बाद दोनों कालिका माता मंदिर के पास चौपाटी पर पहुंचे। वहां अरुण ने उत्तम की महिला मित्र को फोन किया, जिससे उत्तम नाराज हो गया। नशे में दोनों में विवाद हुआ और उत्तम ने चाकू से अरुण पर हमला कर दिया।

आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं केस

उत्तम सोलंकी मूल रूप से रतलाम के खातीपुरा में रहता था, लेकिन करीब दो साल पहले उज्जैन के सिंधी कॉलोनी, बागपुर में बस गया। स्टेशन रोड थाने में उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

Ratlam News: CM के दौरे से पहले रतलाम में खून की होली: 17 साल के किशोर की थाने के पास चाकू से हत्या

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले में आगमन से ठीक पहले रतलाम शहर में एक और नृशंस हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात स्टेशन रोड थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक 17 वर्षीय किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह पिछले सात दिनों में दूसरी ऐसी हत्या है, जो पुलिस चौकियों के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक विशाल (17) पिता दिनेश ररोतिया, निवासी रतलाम, ई-रिक्शा चालक था। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात वह अपने दोस्त के साथ चाय पीने निकला था। लौटते समय स्टेशन रोड क्षेत्र के दो बत्ती फ्रिंगज चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद विशाल वहां से भागा, लेकिन पीछे से दो युवकों ने उसका पीछा कर उस पर 15 बार चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी स्वराज डाबी, एसआई हीरालाल चंदन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है—

  • देवेंद्र उर्फ कालू (21) पिता मोहनलाल मालवीय, निवासी भवानी नगर, नयागांव
  • अभय (21) पिता अजय राजपुरोहित, निवासी सांई मंदिर के पीछे, नयागांव, रतलाम

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि हत्या का प्राथमिक कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

यह घटना न केवल शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब पुलिस की मौजूदगी से भी नहीं डरते।

Ratlam News: हत्या के एक और आरोपी की गिरफ्तारी: रतलाम पुलिस ने बड़ोदिया हत्याकांड में 11वां आरोपी दबोचा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम बड़ोदिया में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में श्यामलाल नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में रतलाम पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। घटना के फरार चल रहे आरोपी विकास को थाना स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि एक की तलाश जारी है।

घटना का विवरण
25 मई 2025 को ग्राम बड़ोदिया में शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर पुराने विवाद की रंजिश के चलते दो पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया। इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और इसमें श्यामलाल नामक युवक की हत्या कर दी गई। इस गंभीर घटना पर थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अपराध क्रमांक 452/25 धारा 103, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

6 घंटे में 10 आरोपी दबोचे, एक और गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घंटे में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दो आरोपी फरार हो गए थे। लगातार निगरानी और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपी विकास पिता रामचंद्र भीलवाड़ा (उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ोदिया) को 2 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की टीम और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड की टीम गठित की गई थी। टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए और अंततः सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी

  • विकास पिता रामचंद्र भीलवाड़ा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ोदिया, थाना स्टेशन रोड, रतलाम

जांच टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वराज डाबी, उप निरीक्षक कन्हैया अवस्या, प्रधान आरक्षक हेमंत परमार, आरक्षक धीरज सिंह और आरक्षक अनिल सोलंकी की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस का संदेश साफ है – अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। रतलाम पुलिस की सक्रियता और तत्परता से एक और फरार आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा है।

नृशंस हत्या का पर्दाफाश : हत्या करने आये थे बेटे की मगर मां को घोंप दिए चाकू, हत्यारों ने बूजुर्ग महिला पर पेट्रोल डाल लगा दी आग

अतिक्रमण हटवाने को लेकर रंजिश पाले था हत्यारा, मौका पाकर कर दी हत्या!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। तीन दिन पहले रात को घटित हुए जघन्य हत्याकांड ने हर किसी को हैरान कर दिया था। वारदात कोजिले के नामली थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ में अंजाम दिया गया। जहां 66 वर्षीय मांगूबाई पति स्व. भागीरथ गायरी की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारों ने पहले नींद में सोई बुजुर्ग महिला के गले व पेट में चाकू मारे। जिसके बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अभिलाष भलावी व नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढा को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही रतलाम से एसपी राहुल लोढा व एएसपी राकेश खाखा व फोरेंसिक अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे।

देखे वीडियो : गिरफ्त में आए आरोपी

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 को धार जिले के बखतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। वहीं 5वां एक और आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पूरे मामले में मुख्य आरोपी कन्हैयालाल कीर ने पुलिस को बताया की वह साथियों के साथ महिला को मारने नहीं आया था बल्कि उसके बेटे मुकेश को मारने आया था। मगर रात को मुकेश के बाहर पार्टी में जाने से उस पलंग पर चादर ओढ़े उसकी मां सोई थी, जिससे उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसने खुद की बाइक से पेट्रोल निकाला और बूजुर्ग महिला पर डालकर आग लगा दी।

रंजिश बदली हत्या में
एसपी राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया की रुघनाथगढ निवासी मुकेश गायरी की मां मांगूबाई की हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान 66 वर्षीय मृतिका मांगुबाई का पी.एम. पेनल द्वारा करवाया। पीएम रिपोर्ट मे मृतिका के गले व पेट पर धारदार हथियार से चोट की बात सामने आई। इसके अलावा साक्ष्य मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर लाश को जला दिया गया।

मौके पर लोगों व चश्मदीदों से पूछताछ में मालूम हुआ की कन्हैया कीर निवासी ग्राम रुघनाथगढ का मृतिका व उसके बेटे मुकेश गायरी से विवाद हुआ था। विवाद मुकेश द्वारा शिकायत करके सरकारी जमीन पर आरोपी कन्हैया का अवैध अतिक्रमण व कब्जा हटवाने का था। इसी रंजिश के चलते कन्हैया ने अपने साथियों गोकुल भील, मांगीलाल उर्फ मंगलेश जाट, सत्तु उर्फ सत्यनारायण जायसवाल व मनीष जाट निवासी अकोलिया जिला धार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

Arrested

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
मामला जघन्य हत्या का था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद टीम बनाकर उसे रवाना किया गया। जांच के दोरान ग्रामीणो के अलग अलग बयान लेकर आस पास क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमे एक अल्टो कार जाते दिखी जिस पर से टोल के सीसीटीवी फुटेज चेक कर सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए बदनावर पेटलावद बायपास बखतगढ फंटे से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

4 आरोपी गिरफ्तार व 1 फरार
1. कन्हैयालाल पिता लालु जाति कीर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रुघनाथगढ थाना नामली
2 मनीष पिता गोपाल जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
3 सत्यनाराण उर्फ सत्तु पिता समरथलाल जयसवाल जाति कलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार
4 गोकुल पिता लालसिह खराड़ी जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार

5 फरार आरोपी मांगीलाल उर्फ मंगलेश पिता बापुलाल जाट ग्राम अकोलिया थाना राजोद जिला धार का फरार है ।

टीम में इनकी रही सराहनीय भूमिका
मामले में नामली टीआई धमेंद्र शिवहरे, उनि सचिन डावर, उनि रविंद्र मालवीय, उनि अमित शर्मा सायबर सेल, सउनी ओपी राठौर, का.सउनि संतोष अग्नीहोत्री, का.प्र.आर राहुल जाट, का प्र.आर. शिवपाल सिंह, प्रआर महेन्द्रसिह राठौर आर. नरेन्द्रसिह जगावत, आर. मनोहर नागदा, आर. कुलदीप व्यास, आर. मनोज मुजाल्दे, आर. शांतिलाल राठौर, आर. शिवराम मोर्य, आर. मंयक जाटव,  सायबर सेल आर. विपुल भावसार, सैनिक विजय जाधव की भूमिका अहम रही।