Ratlam Trophy 2025: एमपी फोर्स ने जीती रतलाम ट्रॉफी, विजेता टीम को मिला एक लाख का पुरस्कार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वावधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार रात खेला गया। फाइनल मैच में एमपी फोर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंबर क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया।  

एमपी फोर्स बनी चैंपियन, अंबर उपविजेता  

फाइनल मुकाबले में अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 125 रन बनाए और अंबर को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 51 रन ही बना सकी और एमपी फोर्स ने शानदार जीत दर्ज की। भींडर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 51 रन बनाए।  

विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार  

फाइनल मुकाबले में विजेता एमपी फोर्स को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता अंबर टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।  

पुरस्कारों की झड़ी  

– मैन ऑफ द सीरीज योगेश पाल, जिन्हें पुरस्कार में स्कूटी दी गई।  

– मैन ऑफ द मैच भींडर, जिन्हें एंड्रॉयड फोन मिला।  

– 30 खिलाड़ियों को एलईडी प्रदान की गई।  

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह  

फाइनल मुकाबले में कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सुशील संघवी, अशोक जैन लाला, अक्षय संघवी सहित मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।  

 मंत्री चैतन्य काश्यप ने खेल को बढ़ावा देने पर दिया जोर  

मंत्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम के युवा खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि अगली बार टीमों में अंडर-19 के दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, जिससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।  

आयोजन समिति और अन्य गणमान्यजन रहे उपस्थित  

कार्यक्रम में अक्षय संघवी, प्रदीप उपाध्याय, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्कोरर सिमर और किशन सोनी थे, जबकि योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने कमेंट्री की।  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश बरमेचा ने किया और आभार अक्षय संघवी ने व्यक्त किया।  

Ratlam Trophy 2025: छठे दिन रोमांचक मुकाबले, रतलाम ग्रामीण ने दर्ज की जीत  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में छठे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

 मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला  

शनिवार रात खेले गए मैचों के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रहलाद राठौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला मुख्य अतिथि रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों का मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

 शेरानी बनाम रतलाम ग्रामीण: रोमांचक जीत दर्ज  

दिन के पहले मुकाबले में शेरानी और रतलाम ग्रामीण की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर शेरानी ने पहले बल्लेबाजी की और 65 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रतलाम ग्रामीण ने तीन विकेट खोकर 68 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

प्री क्वार्टर मुकाबले आज होंगे  

10 फरवरी 2025 सोमवार को प्री क्वार्टर फाइनल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे  

1. बाबुस एन 19 बनाम ब्रदर  

2. गुरु बॉयज बनाम मातो श्री  

3. एक्सपर्ट बनाम श्री 11  

आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।  

 रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें

Ratlam Trophy 2025: चौथे दिन के रोमांचक मुकाबले, एक्सपर्ट ने दर्ज की शानदार जीत

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के चौथे दिन तीन शानदार मुकाबले खेले गए। क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  

मुख्य अतिथियों का स्वागत  

आज के मैच के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, उद्योगपति नवीन डांगी, अशोक जैन लाला, प्रकाश सांवरिया, सजल छाजेड़, सुशील संघवी रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।  

 पहला मैच: एक्सपर्ट बनाम फॉर यू  

पहले मुकाबले में एक्सपर्ट और फॉर यू टीम आमने-सामने रहीं। एक्सपर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए और 6 विकेट लिए। जवाब में फॉर यू टीम सिर्फ 50 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस मैच में शोएब खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें एलईडी पुरस्कार दिया गया।  

 दूसरा मैच: अंसारी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार 11  

दूसरा मुकाबला अंसारी क्रिकेट क्लब और स्टार 11 के बीच खेला जा रहा है।  

आगामी मुकाबले  

8 फरवरी 2025 शनिवार को होने वाले मुकाबले  

– पहला मैच: कोहिनूर बनाम ब्रदर  

– दूसरा मैच: जी टी ट्रेडर्स बनाम फाइनेंस सर्कल  

– तीसरा मैच: एम पी फोर्स बनाम के के आर ताज  

खेल प्रेमियों की जबरदस्त मौजूदगी  

इस मौके पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, ऋषभ जैन समेत बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।  

रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Ratlam News: परीक्षा पे चर्चा’ पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रेरणादायक अभियान का हिस्सा है।  

प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय और सीबीएसई से संबद्ध 16 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  

विजेता प्रतिभागी:

– आध्या उपाध्याय (गुरु तेग बहादुर एकेडमी)  

– वेदांत सिंह (सेंट जोसेफ)  

– अक्षय भारती (जेएनवी कालूखेड़ा)  

– इशा कलवाडिया (जेएनवी आलोट)  

– लोरी कुंवर (साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी)  

– आहना हीरे (केंद्रीय विद्यालय रतलाम)  

निर्णायक मंडल में प्रीति लांबा (एकलव्य आवासीय विद्यालय), गणेश लालसिंह (जेएनवी कालूखेड़ा), हर्ष माथुर और तृप्ति पटेल (जेएनवी आलोट) शामिल रहे।  

कार्यक्रम की विशेषताएं:

प्रतियोगिता का समन्वयन कार्यक्रम प्रभारी संघमित्रा सोनी (कला शिक्षिका, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रतलाम) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्मित ‘भारत हैं हम’ सीरीज के चयनित एपिसोड प्रदर्शित किए गए। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी ज्ञान और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया।  

पुरस्कार और सम्मान:

विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार, प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।  

विद्यालय के प्राचार्य राम दयाल चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें तनावमुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।  

Ratlam News: साई श्री एकेडमी रतलाम के 33 छात्रों ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में जीते 33 ट्रॉफियां  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 20 वर्षों के इतिहास को दोहराते हुए, साई एकेडमी के 33 छात्रों ने इस बार भी अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने 30 देशों के बीच आयोजित यूसीमास अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष की आयु के बच्चों ने भाग लिया और मात्र 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।  

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत में किया गया, जिसकी मेजबानी दिल्ली ने की। प्रतियोगिता में 30 देशों के लगभग 7000 छात्रों ने हिस्सा लिया। साई एकेडमी रतलाम के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से टॉप 3 में स्थान बनाते हुए 33 ट्रॉफियां अपने नाम कीं।  

संस्थान के डायरेक्टर एवं सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. श्वेता विनचुरकर, निदेशक राकेश देसाई और विनीता देसाई ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।  

स्कूल के चैंपियंस  

प्रथम विजेता  

– तनीश नितिन नंदेचा  

– अमय आकाश माली  

– इरा मनोज सक्सेना  

– तौफीक रईस खान  

प्रथम उपविजेता  

– आदेश दिनेश जैन  

– आरुष मंजीनाम त्यागी  

– काव्या अशोक गुप्ता  

– मान्यता राकेश पांचाल  

– निहारिका गोवर्धन मालवीय  

– सुर्वी मनोहर धाकड़  

– वंशिका अभिषेक धूत  

– युवराज विजय सिंह चौहान  

द्वितीय उपविजेता  

– आद्याश्री प्रवीण कुमार धाकड़  

– तिष्ठा वीरेंद्र सोनगरा  

– स्वरांशी रितेश सोनी  

– शौर्यवीर रोहित सहरावत  

– ऋषिता हनराज मीना  

– कृष कमल महावर  

– अथर्व अजीत सिंह राठौड़  

– आदित्य योगेंद्र हरगौड़  

– सिद्धवर्धन नृपेंद्र सिंह  

तृतीय उपविजेता  

– शिवांश सतीश रायकवार  

– शेरोन अनीश अब्राहम  

– प्रजेश महेश मदारिया  

– नितिन रमेश सागित्रा  

– लव्या महेश पाटीदार  

– कुशल महेंद्र शर्मा  

– भाविका महेंद्र भाटी  

– अर्चित सौरभ चतुर्वेदी  

– आरोन अनीश अब्राहम  

– आदिश दिनेश जैन  

– भवी राहुल पोखरना  

– मनित अंतिम आर्य  

इस सफलता पर साई एकेडमी के पूरे परिवार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि ने न केवल रतलाम बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है।  

Ratlam News: आईटीआई ग्राउंड में कल होगा माधव राव कॉमरेड ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वर्गीय कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित माधव राव जी कॉमरेड ट्रॉफी का 26वां संस्करण आईटीआई ग्राउंड में जोरों-शोरों से जारी है। आज टूर्नामेंट के दसवें दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।  

पहले मुकाबले में रिलायबल और SK11 आमने-सामने हुए, जिसमें रिलायबल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मुकाबले में यंग ब्लड जावरा ने रतलाम ग्रामीण को हराकर अपनी जगह पक्की की।  

इसके बाद पहला सेमीफाइनल मुकाबला बाबू S11 और यंग ब्लड जावरा के बीच खेला गया, जो दर्शकों के बीच खासा रोमांचक रहा।  

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि आरोग्यं हॉस्पिटल के ओनर गौरव जी मूणत रहे। दूसरे मैच में यातायात डीएसपी अनिल कुमार रायकर और क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशा राजीव जी रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा, समाजसेवी प्रेम वासन जी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।  

समर्पित आयोजन समिति

स्पर्धा संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव पहलवान और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के कॉमेंटेटर गोविंद मालवीय और स्कोर टीम में विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली और आशीष राहुल की सक्रिय भागीदारी रही।  

कल होगा फाइनल मुकाबला

विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला कल आईटीआई ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।  

खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।

Ratlam News: माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी: 26वें संस्करण के आठवें दिन रोमांचक मुकाबले

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी के 26वें संस्करण का आज आठवां दिन था। आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए तीन रोमांचक मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को शानदार खेल का आनंद मिला।  

पहला मुकाबला: जीआरपी बनाम शेरानी

पहले मैच में शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जीआरपी की टीम ने 39 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

दूसरा मुकाबला: जावरा बनाम रॉयल बॉयज़

दूसरे मुकाबले में जावरा और रॉयल बॉयज़ के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। जावरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। रॉयल बॉयज़ ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन जावरा की टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की।  

तीसरा मुकाबला: जावरा बनाम शेरानी

दिन के तीसरे और अंतिम मैच में जावरा और शेरानी की टीमें आमने-सामने हुईं। शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। जावरा की टीम ने शानदार शुरुआत की और मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे शेरानी को हार का सामना करना पड़ा।  

मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य

आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राजेश जी तिवारी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री राहुल जी जाधव थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष श्री मनीष जी शर्मा, वरिष्ठ पार्षद और एमआईसी सदस्य श्री दिलीप गांधी, श्री भगत सिंह जी भदौरिया और श्री विशाल जी शर्मा मौजूद रहे।  

स्पर्धा के संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव ‘पहलवान’ और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्री अजय गोमे थे। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी गोविंद मालवीय ने संभाली, जबकि स्कोरिंग विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली और आशीष राहुल ने की।  

कल के मुकाबले

कल का पहला मुकाबला स्टार 11 और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी4एस और श्री 11 के बीच होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला बाबूस रतलाम और इंडियन टीम के बीच होगा।  

टूर्नामेंट की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Ratlam News: कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी: एमपी पुलिस, रतलाम इंडियन और स्टार 11 ने दर्ज की शानदार जीत

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में आयोजित कामरेड माधवराव जी ट्रॉफी के 26वें संस्करण का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा। दिनभर खेले गए तीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।  

पहला मैच: एमपी पुलिस बनाम बालाजी 11

पहले मैच में एमपी पुलिस की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बालाजी 11 को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि सीएसपी श्री सत्येंद्र घनघोरिया थे।  

स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे और संरक्षक श्रीनिवास राव जाधव पहलवान की उपस्थिति ने आयोजन को गौरव प्रदान किया। अंपायर की भूमिका में अशफाक और आकाश रहे, जबकि कमेंट्री गोविंद मालवीय ने की।  

दूसरा मैच: रतलाम इंडियन बनाम आपका अपने

दूसरे मुकाबले में रतलाम इंडियन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आपका अपने को पराजित किया। टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।  

तीसरा मैच: स्टार 11 बनाम सुपर स्ट्राइकर

तीसरे मैच में स्टार 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर स्ट्राइकर को 54 रनों से मात दी। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री शुभम गुर्जर थे। इस मौके पर ईश्वर राठौर और मोहन जटा भी उपस्थित रहे।  

अगले दिन के मुकाबले

प्रतियोगिता के छठे दिन का पहला मुकाबला प्रातः 9:30 बजे रतलाम ग्रामीण और रेड राइडर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच होगा।  

Ratlam News: राॅयल कॉलेज खेल महोत्सव: छात्रों ने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखाया दमखम

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राॅयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में अंतर-कक्षीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 775 छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डिस्क थ्रो, जेवेलिन थ्रो, 100 मीटर और 400 मीटर रिले रेस जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

एथलेटिक्स स्पर्धाओं के परिणाम:
डिस्क थ्रो में अरुण पाटीदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शेख अनुशूल और नारायण धाकड़ ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 
जेवलिन थ्रो में कृतज्ञ पाटीदार प्रथम रहे, रेहान मंसूरी दूसरे और रोहन बर्मन तीसरे स्थान पर रहे। 
गोला फेंक (शाॅर्ट पुट) में भी अरुण पाटीदार ने बाज़ी मारी, शेख अनुशूल और नारायण धाकड़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
100 मीटर दौड़ में रेहान मंसूरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकुमार धाकड़ और विजय चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 
400 मीटर रिले रेस में दीपक जाट, श्याम पालीवाल, दिव्यराज और विशाल सिसोदिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकुमार धाकड़, नारायण, अरबाज और मयंक की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि आशीष जाट, विनय जाट, पंकज अहीर और शिवम मंडलोई की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

खेल महोत्सव का अगला चरण:
खेल महोत्सव के पुरुष वर्ग के समन्वयक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि एथलेटिक्स स्पर्धाओं के बाद अब छात्रों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी टीम खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के लिए टीमें पहले ही निर्धारित की जा चुकी हैं। 

इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. आर.के. अरोरा और डॉ. अमित शर्मा सहित अन्य प्राध्यापक जैसे प्रो. गजराज सिंह, प्रो. धर्मेंद्र मकवाना, प्रो. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. गरिमा मिश्रा और प्रो. सुधा परिहार उपस्थित रहे।

India vs Bangladesh Highlights, 1st T20I: भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई; हार्दिक, वरुण, अर्शदीप चमके

ग्वालियर – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। India vs Bangladesh Highlights, 1st T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह जीत भारत के युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम थी। गेंदबाजों ने जहां बांग्लादेश को 127 रनों पर सीमित कर दिया, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जो इस मैच की एकतरफा स्थिति को दर्शाता है।

6 अक्टूबर, 2024 को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पूरी तरह दबाव में रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

गेंदबाजों का जलवा
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान उसके गेंदबाजों का रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया, जिसमें लिटन दास और परवेज होसैन इमोन जैसे मुख्य बल्लेबाज शामिल थे। अर्शदीप ने पिच से मिल रही स्विंग का भरपूर फायदा उठाया और अपनी बॉलिंग से बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए।

इसके अलावा, तीन साल बाद भारतीय टीम में लौटे वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट झटके और मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। अपने डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया और अपने करियर की शुरुआत एक मेडन ओवर से की, जो बेहद प्रभावशाली रहा।

बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संतुलित रही। हालांकि, असली चमक देखने को मिली मध्यक्रम में जब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने तेज़ गति से रन बटोरते हुए 29 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने भी 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैच का असली मोमेंट तब आया जब हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन ठोक दिए और भारत को 49 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई। उनके साथ डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने भी 16 रन बनाकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, और दोनों ने मिलकर भारत को आराम से जीत की ओर अग्रसर किया।

भारत का मजबूत आगाज
यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, खासकर पहले टी20 मैच में। गेंदबाजों ने जहां बांग्लादेश की बल्लेबाजी को रोक दिया, वहीं बल्लेबाजों ने तेजी से लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के  प्रदर्शन ने यह साफ किया कि टीम के पास प्रतिभा और संतुलन दोनों मौजूद हैं।

इस शानदार जीत के बाद भारत अब अगला मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेलेगा, जहां टीम की कोशिश सीरीज को सील करने की होगी।

खिलाड़ियों की मुख्य प्रदर्शन
– अर्शदीप सिंह: 3/14 (3.5 ओवर)
– वरुण चक्रवर्ती: 3/31 (4 ओवर)
– हार्दिक पंड्या: 39* (16 गेंद)
– सूर्यकुमार यादव: 29 (17 गेंद)

इस जीत ने यह साफ कर दिया है कि भारत की युवा टीम न केवल मजबूत है, बल्कि आने वाले मैचों में और भी बेहतर प्रदर्शन की क्षमता रखती है।