
खबर का बड़ा असर : पब्लिक वार्ता ने मुखरता से उठाया था मुद्दा, पुलिस अब सरगनाओं की तलाश में
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले10 आरोपियों को पकड़ा है। यह आरोपी शहर के गली मोहल्लों में ब्राउन शुगर, एमडी और गांजा की तस्करी करते थे। शहर की फिजाओं में नशा घोलने वाले इन आरोपियों को पुलिस ने एक के बाद एक चेन बनाकर पकड़ा है। गौरतलब है की स्टेशन रोड पुलिस ने 10 मार्च को एमडी ड्रग के साथ आरोपी जाफर पिता अल्लाहबक्श खान को पकड़ा था। जिसके बाद एक के बाद एक पुलिस ने कड़ियां जोड़ी। एसपी राहुल कुमार लोढा खुद इस मामले को लीड कर रहे थे। सीएसपी अभिनव वारंगे के नेतृत्व में शहर के सभी थानों के टीआई नशे के सौदागरों को पकड़ने के प्रयास में जुट गए। पुलिस ने जाफर की निशानदेही पर 6 दिन में 10 आरोपियों को गिरफ्तारी किया। पब्लिक वार्ता ने इस मुद्दे को मुखरता से “ABVP के विरोध के बाद जागी पुलिस, चॉकलेट – बिस्किट की तरह बिक रहा नशा” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित करते हुए पुलिस का ध्यान इस और आकर्षित किया था।
10 मार्च को प्रकाशित खबर : https://publicvarta.com/two-youths-arrested-with-drugs-smack-md-drugs-two-youths-arrested/
एसपी के अनुसार सभी गिरफ्तार आरोपी खुद पहले नशा करते है। फिर इन्हें बेचते थे। पकड़ाए गए आरोपियों में थाना अंतर्गत पहुंचाने वाले मादक पदार्थ के सरगना भी शामिल है जो कि मंदसौर जिले के दलौदा के है। पुलिस इन सबकी एक बड़ी चेन भी तलाश में जुटी है।
शनिवार दोपहर रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कंट्रोल रुम में शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र, स्टेशन रोड व डीडी नगर थानों में अलग-अलग मामले में पकड़ाए 10 लोगों के बारे में खुलासा किया। एसपी के अनुसार यह लोग अलग-अलग एरिया फिक्स कर लेते थे। उसके बाद उस क्षेत्र के युवाओं के बीच जाकर उन्हें भी इसके आदि बना रहे थे। पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी के अनुसार मादक पदार्थ ब्राउन शुगर व एमडी का नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएसपी अभिनव वारंगे समेत तीनों थाना प्रभारी मौजूद रहे।
दो से जप्त की ब्राउन शुगर
ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए रतलाम के दो तस्कर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने 15 मार्च को मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को बस का इंतजार करते हिरासत में लिया था। पूछताछ में एक ने इमरान उर्फ भोला खान (35) पिता अब्दुल अबरार निवासी बंजली थाना औ. क्षेत्र रतलाम का होना बताया। एक अन्य ने अपना नाम चिराग (21) पिता महेंद्र लोधी निवासी साक्षी पेट्रोल पंप के पास निराला नगर (त्रिलोक नगर रतलाम) का होना बताया। इमरान उर्फ भोला खान के कब्जे से थैली में ब्राउन शुगर 15 ग्राम व एक मोबाइल एवं चिराग लोधी के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की। जप्ती में ली गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब 75 हजार रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर इमरान उर्फ भोला खान के खिलाफ पूर्व में मारपीट, सट्टा एवं आर्म्स एक्ट के कुल 08 केस दर्ज है। चिराग लोधी के खिलाफ चोरी, मारपीट एवम् आर्म्स एक्ट के कुल 06 केस दर्ज है।
दलौदा का तस्कर धराया
16 मार्च की मध्य रात्री में मुखबीर की सूचना पर डी मार्ट बाईपास रोड अहिंसा ग्राम कालोनी के गेट के पास मोईन मंसूरी (26) पिता साबीर मंसूरी निवासी दलौदा जिला मंदसौर, महेंद्र (25) पिता दिनेश कुमार आर्य निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मंदसौर को 25 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। एमडी की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। इसके साथ ही एक एंड्रोयड मोबाइल एवं बाइक एमपी 14 जेडसी 5779 के साथ पकड़ा है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दलौदा से लाकर रतलाम निवासी एमडी का सेवन करने वाले रियाज एहमद पिता अतिक एहमद कुरैशी निवासी आनंद कालोनी, आदिल पिता बाबु शाह निवासी हाट की चौकी के सामने नयापुरा रतलाम, सोहेल पिता शाकीर हुसैन निवासी ऊंकाला रोड लालजी का बाग रतलाम, फरीद पिता नासिर हुसैन निवासी ऊंकाला रोड लालजी का बाग रतलाम को करीब 6-6 ग्राम एमडी इनके द्वारा रतलाम में लाकर देना बताई। साथ ही उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी बेचकर लाभ कमाना भी बताया। थाना स्टेशन रोड ने धा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
1 किलो गांजे में दो धराए
गांजे के साथ दो तस्कर पकड़ाएं शहर के थाना दीनदयाल नगर पुलिस ने हरथली फंटा रतलाम पर रमेश पिता परसराम सिंधी निवासी गली न. 3 टाटानगर को अवैध मादक पदार्थ 1 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। गांजे की कीमत 10 हजार रुपए है। पूछताछ में आरोपी रमेश सिंधी द्वारा मुजिम उर्फ छोटू खान (29) पिता रसीद खान निवासी पीएनटी कॉलोनी रतलाम को गांजा बेचना बताया। मुजिम उर्फ छोटू खान द्वारा खरीदा गया गांजा जप्त होने पर आरोपी मुजिम को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया।