होटल पर दबिश! : रईसजादों की अय्याशी का अड्डा बना समता सागर पैलेस, 9 जुआरियों से 1 लाख 40 हजार से अधिक जब्त

होटल संचालक पुलिस कार्रवाई से कोसों दूर, घनघनाने लगे थाने के फोन

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। महू रोड स्थित शहर की नामचीन होटल समता सागर पैलेस पर देर रात एसपी राहुल लोढा की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। होटल के कमरा नं 336 में लाखों रुपये की हार – जीत की जा रही थी। सूत्रों की माने तो होटल समता सागर में जुआ लंबे समय से संचालित होते आ रहा है। इसके अलावा भी यह होटल अन्य गतिविधियों के चलते चौराहों की सुर्खियों में बना रहता है। थाना स्टेशन रोड अंतर्गत आने वाले इस होटल में शहर के रईसजादों की अय्याशियों के किस्से अक्सर सुनाई देते रहते है। शहर ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों के लोग भी ताश पत्तियों पर हाथ आजमाने यहां चले आते है।

होटल संचालक अतुल बाफना से पब्लिक वार्ता ने संपर्क कर होटल में जुआ संचालित करने व पुलिस दबिश संबंधी सवाल पूछा तो उन्होंने पुलिस दबिश व ऐसी किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। पूरे मामले में अब तक समता सागर होटल संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एएसआई लोकेंद्रसिंह बेंस ने बताया की मामले में आगे जांच कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान होटल संचालक की संलिप्तता अगर पाई जाती है, तो जरूर कार्रवाई करेंगे।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे एसपी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर होटल में जुआ संचालित होने पर दबिश दी। मौके से पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 40 हजार 120 रूपये और ताश पत्ते जब्त किए। गिरफ्तार हुए कई आरोपी शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवारों से जुड़े है। पुलिस ने मौके से आरोपी गौरव पिता सुरेशचंद्र परमार निवासी गोपाल गौशाला, कासिम पिता आबीद रंगवाला निवासी बोहरा बाखल, आशीष पिता रामनाथ शिवहरे निवासी कस्तूरबा नगर, आनंद पिता मांगीलाल सोनी निवासी भोलेनाथ मंदिर के पास चांदनी चौक, इरफान पिता यूसुफ खान निवासी नाहरपुरा गली नं1, मनजीत पिता आजाद जैन निवासी त्रिपोलिया गेट, अंकित पिता शांतिलाल जैन निवासी धानमंडी, आकाश पिता जगदीश रावत निवासी आमलिया भेरू काटजू नगर, एवं आशीष पिता मनोहरलाल जैन निवासी मोहन टाकीज को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 लाख 40 हजार 120 रुपए की नगदी सहित ताशपत्ते बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। देर रात आरोपियों के थाने पहुंचते ही थाने से उनको छुड़वाने के प्रयास तेज हो गए। पुलिस अधिकारियों के फोन भी तेजी से घनघनाने लगे, वहीं कई तो अपने चहितों के लिए थाने तक भी आ गए। गौरतलब है की इस होटल से एसपी कार्यालय की दूरी महज 300 से 400 मीटर है।

रॉयल कॉलेज में पौधरोपण: एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ेंगे रॉयल कैंपस के विद्यार्थी, 11 से 17 जुलाई तक लगाए जाएंगे 1100 पौधे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण हो रहे प्रतिकुल प्रभाव के चलते देशभर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा पौधारोपण के इस महाभियान की शुरुआत की गई। जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय संस्था व संगठन बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से जुड़ते हुए नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था राॅयल कालेज द्वारा अपने 65 बीघा के कैम्पस में पौधारोपण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 11 से 17 जुलाई तक  1100 से अधिक पौधों को लगाया जाएगा। जिसमें कई प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधे शामिल होंगे। जो तय समय में वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण को संरक्षित करेंगे।

रॉयल कॉलेज के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया की आज से शुरू हुए पौधारोपण सप्ताह के शुभारंभ में महाविद्यालय के चेयरमेन  प्रमोद गुगालिया ने पहला पौधा लगाया। 7 दिवसीय अभियान में 1100 से अधिक पौधो को विद्यार्थियों व महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन रोपित किया जायेगा। राॅयल कैम्पस में पहले से लगभग 3 हजार से ज्यादा फल-फूल, छायादार व फलदार पेड़ – पौधे है। पूरा कैम्पस ईको ग्रीन होने के साथ प्रदुषण मुुक्त है। इस अभियान हेतु नगर निगम द्वारा बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधो को उपलब्ध करवाया गया है। वृक्षारोपण सप्ताह के प्रभारी डॉ. आनन्द त्रिवेदी तथा सहप्रभारी डॉ मनीष सोनी, डॉ आर.के. अरोरा, डॉ अमित शर्मा, डॉ संदीप सिद्ध आदि रहेंगे। 

एक पेड़ मां के नामः  रतलाम के 22 थाने मिलकर करेंगे 1 हजार पौधारोपण, पुलिस अधिकारीयों ने लाईन में 200 पौधे लगाकर की शुरूआत

 बच्चे भावुक और मासूम, बच्चों से कहे उनकी मम्मी के नाम से पौधा लगाए, फिर देखिए उनकी सुरक्षा – एसपी राहुल लोढ़ा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रतलाम पुलिस ने 200 पौधे लगाकर अभियान में सहभागिता की। जिले के सभी 22 थाने मिलकर कुल 1 हजार पौधो को लगाएंगे। गुरूवार को पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, फोरेंसिक ऑफिसर डॉ. अतुल मित्तल, सीएसपी अभिनव बारंगे, एसडीओपी अभिलाष भलावी, डीएसपी अनिल राय, आरआई मोहन भर्रावत सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 पौधारोपण के दौरान एसपी राहुल लोढा ने कहा की जिस तरह से मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण हमें अभी इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भविष्य में क्या हाल होंगे। इस पर विचार करते हुए हमें अच्छी वर्षा और भीषण गर्मी से बचाव के लिए पौधे लगाकर उनके वृक्ष हो जाने तक देखभाल करनी होगी। कोशिश करें की हमारे बच्चे इस अभियान से जुड़े और पौधारोपण करे। बच्चे मासूम होने के साथ ही भावनात्मक रूप से सोचते है। बच्चे अपनी मां से बहुत प्यार करते है। उनसे उनकी मम्मी के नाम पर पौधा लगवाकर देखिए फिर देखना एक – एक पत्ती की रक्षा वे कैसे करते है।  

विरोध प्रदर्शनः कार्रवाई ना होने से हिंदू जागरण मंच ने घेरा थाना, डेढ़ माह पहले हिंदू युवती को बहला कर ले गया था मुस्लिम शिक्षक

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। हिंदू जागरण मंच ने रविवार दोपहर शहर के डीडी नगर पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता थाने के बाहर जमीन पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। सीएसपी के देरी से आने पर नाराज होकर पदाधिकारियों ने थाने के बाहर से गुजर रहे रतलाम-शिवगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। दरअसल मामला डेढ़ माह पूर्व एक हिंदू युवती को मुस्लिम शिक्षक गुमराह कर ले जाने का है। युवती के परिजनों ने थाने गुमशुदगी दर्ज कराई है। डेढ़ माह बितने के बाद भी आज तक युवती का पुलिस पता नहीं कर पाई। इस कारण थाने का घेराव किया।

थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया बात करने आए तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर पदाधिकारी अड़ गए। सीएसपी अभिनव बारंगे को सूचना दी गई। सीएसपी के आने में देरी होने से प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित होने लगे। सड़क जाम करने की चेतावनी दी। तब उन्हें बताया कि सीएसपी जगन्नाथ रथ यात्रा में है। कुछ देर इंतजार के बाद सभी थाने परिसर से बाहर निकल रतलाम-शिवगढ़ मार्ग सागोद रोड पुलिया पर पहुंच जाम लगा दिया। इस दौरान सीएसपी बारंगे आ गए। पदाधिकारियों ने युवती की तलाश नहीं करने पर सवाल-जवाब किए।

पदाधिकारियों का कहना था कि युवक का परिवार रतलाम में ही रहता है तो अभी तक युवती की तलाश क्यों नहीं की गई। इसके अलावा शहर में समय से पहले दुकाने बंद कराने को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर कहा कि विशेष वर्ग समुदाय के क्षेत्रों में देर रात तक दुकाने खुली रहती है। सीएसपी ने सारी बाते सुनकर तीन से चार दिन में युवती की तलाश कर लाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। जागरण मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन से चार दिन में युवती को पुलिस तलाश नहीं कर पाती है तो सर्व हिंदू समाज द्वारा रतलाम बंद कराया जाएगा।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश कटारिया, जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियरी, सिद्धार्थ पंड्या, कार्तिक, नंदकिशोर,सूरज चौहान, राकेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में हिंदू संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दर्ज है गुमशुदगी, नहीं हो रही कार्रवाई
पुलिस के अनुसार परिजनों थाने में जो आवेदन दिया था उसमें युवती 21 मई 24 को घर से जाना बताया। 23 मई को अनीस खान निवासी लक्ष्मणपुरा के खिलाफ गुमराह कर ले जाने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई। लगातार युवती को तलाश भी किया गया। परिजनों को आशंका है कि युवती को गुमराह कर ले जाया गया है। पुलिस की माने तो युवती की तलाश के बाद सारे बिंदुओं पर जांच की जाएगी। डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंतोडिया ने बताया युवती की तलाश के लिए लगातार टीमे लगी हुई है। एमपी के बाहर भी पुलिस टीम गई है। शीघ्र ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश कटारिया ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व हिंदू युवती को मुस्लिम शिक्षक गुमराह करके ले गया है। डेढ़ माह से पुलिस से संपर्क कर रहे है। पुलिस द्वारा सही कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे तो चक्काजाम करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि की तीन से चार दिन में युवती को तलाश लेंगे। युवती को तलाश कर नहीं लाया जाता है तो हम हिंदू सर्व समाज को लेकर रतलाम बंद करेंगे।

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवसः ABVP के 75वें स्थापना दिवस पर युवा संगम, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया होंगे शामिल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना 75वां स्थापना दिवस 9 जुलाई को देशभर में मनाने जा रहा है। रतलाम में भी इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिले में परिषद युवा संगम का आयोजन करने जा रहा है। आपको बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा एक अखिल भारतीय छात्र संगठन है। यह 30 लाख से अधिक सदस्यों के साथ भारत के सबसे बड़े छात्र संगठनों में से एक है। आरएसएस कार्यकर्ता बलराज मधोक की पहल पर 1948 में स्थापित एबीवीपी को औपचारिक रूप से 9 जुलाई 1949 को पंजीकृत किया गया था। इसकी स्थापना का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में बढ़ती राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकना और छात्रों में राष्ट्रहित जाग्रत करना था।

विद्यार्थी परिषद के रतलाम जिला संगठन मंत्री विनोद सिरोही ने बताया की रंगोली गार्डन में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मध्यक्षेत्र – क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुखाड़िया विद्यार्थी परिषद की स्थापना और उसके मूल उद्देश्य के विषय में उद्बोधन देंगे। साथ ही विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों व कार्यों के बारे में बताएंगे। इस दिन को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में आ रहे है। जिले के सभी  स्कूल व कॉलेज को आमंत्रित किया है। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों से युवा संगम को सफल बनाने का आग्रह है।  

 

 

 

 

कठघरे में यात्री सुविधाः तब बेडरोल और चादर नहीं दिया तो बिगड़ी तबीयत, अब रेलवे को देना होगा 10 हजार रुपये का मुआवजा

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारतीय रेल प्रशासन यात्री सुविधा के चाहे कितने ही दावे करता हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल का सामने आया है। जहां एक यात्री ने रेल में सफर के दौरान अटेंडर से बेडरोल, चादर व तकिया मांगा लेकिन उसे नहीं दिया गया। इसकी शिकायत उसने टीसी व रेलवे के हेल्पलाईन पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद यात्री ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में परिवाद दायर किया। परिवाद पश्चिम रेलवे के रतलाम और अहमदबाद मंडल के प्रबंधक यानी डीआरएम के खिलाफ दायर किया गया था। जिस पर आयोग ने परिवादी को 10 हजार रुपये का मुआवजा और 2 हजार रुपये परिवाद व्यय 1 महिने में देने का आदेश जारी किया। 3 जुलाई बुधवार को आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी व सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी ने तथ्यों के आधार पर परिवादी के पक्ष में यह फेसला सुनाया। 17 माह बाद आए परिवाद के फेसले ने रेलवे के यात्री सुविधाओं की तमाम बातों और कोशिशो को शिगुफा साबित कर दिया है।  

परिवादी मंथन मुसले ने बताया में अपने मित्रों के साथ रतलाम से पालीताना तीर्थ यात्रा पर गया था। दिनांक 2 जनवरी 2023 को अहमदाबाद से रतलाम लोटने के लिए ट्रेन संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट के थर्ड एसी में कंफर्म टिकट लिया। यात्रा के दौरान मिलने वाले बेडशीट, तकिया व चादर अटेंडर से मांगने पर भी उसने नहीं दी। ट्रेन में मौजूद टीसी को शिकायत की गई लेकीन कोई निराकरण नहीं हुआ। टीसी के कहने पर रेल हेल्पलाईन नंबर 139 पर कॉल किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। रेलवे के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण सर्दी का मौसम होने से मेरी तबीयत भी बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। रेलवे में पसरी अव्यवस्था के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया था। पब्लिक वार्ता ने डीआरएम रजनीश कुमार से जब पक्ष जानना तो उन्होने ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए अनभिज्ञता जाहिर की।

भड़काऊ पोस्ट मामला : मशक्कत के बाद जयपुर से गिरफ्तार हुआ नाबालिग आरोपी, एक अन्य फरार आरोपी पर 5 हजार का इनाम

4 दिन पहले मुस्लिम समुदाय ने घेरा था थाना, एसपी ने बनाई थी स्पेशल टीम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म या समुदाय के प्रति बगैर जानकारी के पोस्ट करना आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। एक ऐसा ही मामला रतलाम शहर से सामने आया है। जहां मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर थाना घेर लिया था। मामला 1 जुलाई की रात का है, जब बड़ी संख्या में लोग थाने पर इकट्ठा हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मुस्लिम समुदाय की भावना आहत करने वाली पोस्ट अज्ञात आरोपियों ने की थी। जिस पर थाना स्टेशन रोड ने तत्काल एफआईआर करते हुए आरोपियों की तलाश शूरु कर दी थी।

एसपी राहुल लोढा ने बताया की मुस्लिम समुदाय द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद तत्काल मामले को संज्ञान में लिया गया। एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे को निर्देशित कर एक स्पेशल टीम बनाई गई। अज्ञात और विशेषकर सोशल मीडिया के अपराध में आरोपियों को ट्रेस करने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। सायबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों को ट्रेस किया गया। तकनीकी साक्ष्यों से आईडी के असल यूजर को ढूंढा गया। जिसके बाद टीम बनाकर राजस्थान के जयपुर भेजी गई। जहां से 13 साल के एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। यह नाबालिग पश्चिम बंगाल के  कुछविहार जिले का निवासी है जो जयपुर में रह रहा था। इसके अलावा एक अन्य अज्ञात आरोपी की भी तलाश की जा रही है। फरार आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा गया है।

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि इरफान खान, आर.902 विशाल सैन, आर.139 राजेश परिहार व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा आर विपुल भावसार, आर मयंक

सेवा, समर्पण और राजनीति : पहले विधायकी और अब मंत्री की सुख सुविधा जनता को समर्पित, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का फैसला

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश की रतलाम शहर विधानसभा से विधायक और कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एक बार फिर सुर्खियों में है। अपनी तीसरी बार की विधायकी के शपथ के दौरान ही उन्होंने शासन से मिलने वाली सुविधाओं को त्यागने का एलान कर दिया था। इससे पहले भी दो बार का उनका कार्यकाल बगैर शासन की सुख सुविधाओं व वेतन भत्तो का लाभ लिए पूरा हुआ है। गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान विशेष वक्तव्य के जरिये मंत्री के रूप में उन्हें निजी तौर पर मिलने वाले वेतन और भत्तों के राज्य कोष में समर्पण की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का सदन ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। 

मंत्री काश्यप ने कहा कि राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और जन सेवा करना ही उनके जीवन का ध्येय है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये वह राजनीति में आये हैं। किशोरावस्था से ही समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर हैं। कई सेवा प्रकल्पों का संचालन भी कर रहें हैं। ईश्वर ने उन्हें इस योग्य और सक्षम बनाया है कि जन सेवा में किंचित अवदान कर पा रहे है। मंत्री के रूप में निजी तौर पर मिलने वाले वेतन भत्तों की राशि का राजकोष से ही आहरण नहीं किये जाने की घोषणा की है, ताकि उस राशि का सदुपयोग प्रदेश के विकास एवं जनहित के कार्यों में हो सके।

हिंदू विरोधी बयान! : दूसरे दिन विहीप – बजरंगदल ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारतीय संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू हिंसा करते है वाले बयान को लेकर रतलाम में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। पहले दिन यानी मंगलवार को भाजयुमो ने जमकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका था। अगले दिन बुधवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने कलेक्टोरेट के बाहर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पुतले को चप्पलों से पीटा जिसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विपक्षी नेता राहुल गांधी की संसद में सदस्यता समाप्त करने की मांग की। पदाधकारियों का कहना था कि लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर रहकर राहुल गांधी ने अपनी पार्टी और उसकी विचार धारा को दर्शाते हुए हिंदू विरोधी बयान दिया है। जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत इसकी घोर निंदा करता है।

कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता

पुतला दहन के दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला अध्यक्ष दीपक व्यास, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला उपाध्यक्ष रवि निंदाने, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला सह मंत्री अक्षय गोमो, बजरंगदल जिला सयोंजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टाक, मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल, प्रचार प्रमुख रिक्की सेन, अखाड़ा प्रमुख लखन वर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा, सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, सहित प्रखण्ड, जिला और विभाग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धन्यवाद मंत्री जी : कॉलेज के अस्थाई कर्मी अब हुए स्थाई कर्मी, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का किया स्वागत

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मियों द्वारा लंबे समय से खुद को स्थाई करने की मांग की जा रही थी। इसको लेकर शहर विधायक व कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से कॉलेज के कर्मियों ने निवेदन किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री काश्यप ने उन्हें जल्द ही स्थाई करने को लेकर आश्वस्त किया था। जिसके बाद अब उन्हें शासन द्वारा स्थाई कर्मी बना दिया गया है।

अपनी मांग पूरी होने के बाद कॉलेज के सभी कर्मियों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी सहित नियुक्त हुए समस्त स्थाई कर्मी उपस्थित रहे। करमचंदानी ने बताया कि स्थाई कर्मी बने सभी कर्मचारी बीते कई वर्षों से अस्थाई रूप से महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे है। उनके द्वारा स्थाई कर्मी के रूप में नियुक्ति की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस संबंध में मंत्री काश्यप के समक्ष भी अपनी मांग रखी गई थी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा भी पत्र लिखा गया था, जिसके परिपालन में शासन के साथ संबंधित विभाग द्वारा उक्त आदेश दिया गया। अस्थाई से स्थाई कर्मी बनने से सभी में हर्ष व्याप्त है।