रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: परम आनंद सोशल क्लब एवं मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास के संयुक्त तत्वावधान में मेहंदीकुई बालाजी परिसर में चार दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में महामंडलेश्वर अनंतदेव गिरी (स्वामी वामदेव, ज्योर्तिमठ, वृंदावन) अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा में गोता लगवा रहे हैं।

प्रणाम का महत्व एवं पापों से मुक्ति का मार्ग बताया
प्रवचन के पहले दिन अनंतदेव गिरी ने प्रणाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रणाम न केवल एक अभिवादन है, बल्कि यह एक अनुष्ठान भी है। उन्होंने बताया कि बड़ों के सान्निध्य में रहकर अच्छी बातें ग्रहण करना चाहिए तथा माता-पिता, गुरुजनों और वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मनुष्य द्वारा किए गए पापों की मुक्ति के लिए शास्त्रों में कई विधियाँ बताई गई हैं। पवित्र नदियों में स्नान, गौ सेवा, संत सेवा और विभिन्न अनुष्ठानों के माध्यम से पापों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि भगवान राम ने भी राक्षसों के संहार के बाद अश्वमेध यज्ञ करके स्वयं को पापों से मुक्त किया था।
आत्महत्या को बताया सबसे बड़ा पाप
अनंतदेव गिरी ने आत्महत्या के विषय में गहन विचार रखते हुए कहा कि शास्त्रों में आत्महत्या का कोई विधान नहीं है। उन्होंने बताया कि मनुष्य को अपने जीवन का अंत करने का अधिकार नहीं है और आत्महत्या करने वाला व्यक्ति संस्कारों और क्रियाकर्म का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्महत्या जैसे महापाप से दूर रहने का आह्वान किया।
स्वागत एवं आयोजन समिति की भागीदारी
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्रमुख डॉ. पवन मजावदिया, जयकुमार टेकचंदानी और बंशीलाल मजावदिया ने अनंतदेव गिरी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। मंच पर दंडी स्वामी, पं. संजय दवे एवं अन्य संतजनों का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मेहंदीकुई बालाजी न्यास के अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी, संजय दलाल, दीपक सिसोदिया, कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट से मोहनलाल भट्ट, जिंदल, गीता मंदिर ट्रस्ट से ट्रस्टी सुनील खारीवाल, वीरेंद्र वाफगांवकर, संजय व्यास, अनिल पुरोहित, हरीश रत्नावत, गोपालजी का बड़ा मंदिर न्यास से मनोहर पोरवाल, महेश व्यास, जांगड़ा पोरवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल मजावदिया, लक्ष्मीनारायण धनोतिया, राजेंद्र पोरवाल, योगेश दलाल, समाजसेवी कैलाश झालानी, पंकज अग्रवाल, सचिन तिवारी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
भव्य प्रसादी वितरण के साथ हुआ समापन
प्रवचन के समापन पर श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई, जिससे उपस्थित भक्तजनों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।