रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने शहर में एक के बाद एक पांच स्थानों पर धावा बोल दिया। दो सूने मकानों से चोर लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी चुरा ले गए, जबकि तीन अन्य स्थानों पर ताले तोड़े गए, लेकिन वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हो पाई। वारदातों के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
कोर्ट के सामने बने मकान को बनाया निशाना
पहली बड़ी चोरी कोर्ट के सामने रहने वाले इशान उपाध्याय के घर में हुई। इशान अपने परिवार के साथ सूरजमल नगर गए हुए थे। जब गुरुवार सुबह वे लौटे, तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारियों के लॉकर तोड़कर करीब 35 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 500 ग्राम चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। चोरी के समय घर के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे, जिससे चोरों को आसानी हो गई।
इंदौर था परिवार, रतलाम में हुई चोरी
दूसरी बड़ी चोरी टीआईटी रोड निवासी मोहित मंत्री के घर में हुई। मोहित इंदौर में प्राइवेट नौकरी करता है, और उसके माता-पिता भी वहीं रह रहे थे। गुरुवार सुबह उसके चाचा ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। जब मोहित और उसके पिता रतलाम पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने सोने-चांदी के गहनों और 30 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था।
अन्य स्थानों पर भी ताले तोड़े
इसके अलावा जावरा रोड और शास्त्री नगर क्षेत्र में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। डॉ. सीबी राठौर के मकान के ताले तोड़े गए, हालांकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी
घटनाओं की जानकारी मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया और शहरभर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीएसपी घनघोरिया ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत
रतलाम में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। शहरवासी प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।