सात अप्रैल को श्री गढखंखई माता जी को चढ़ाई जाएगी 111 फीट लंबी चुनरी
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी, 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार को आयोजित होने वाली श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा के सफल आयोजन को लेकर 23 मार्च 2025 रविवार को शाम 5 बजे श्री बड़ा गोपाल जी का मंदिर, माणक चौक, रतलाम में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस बैठक में सभी धर्मप्रेमी भाई-बहनों से शामिल होने की अपील की गई है।
39 किमी पैदल यात्रा में हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल
श्री पद्मावती माता मंदिर, राजमहल पेलेस रोड से यह भव्य चुनरी यात्रा शाम 6 बजे शुरू होगी। यात्रा में 111 फीट लंबी चुनरी के साथ सैकड़ों भगवा ध्वज लहराएंगे। यह यात्रा पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चोमुखी पुल, चांदनी चौक, लक्कड़ पीठा, बाजना बस स्टैंड, सागोद रोड और शिवगढ़ होते हुए 39 किमी की पैदल यात्रा पूरी कर प्रातः 6 बजे श्री गढखंखई माता मंदिर, राजापुरा पहुंचेगी। वहां मां पद्मावती एवं मां चामुंडा को 11-11 फीट की चुनरी चढ़ाई जाएगी और हिंदू राष्ट्र की कामना की जाएगी।
यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सुविधाओं की मांग
श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं की मांग की है। समिति के संयोजक जनक नागल, अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चियों की संख्या अधिक होती है। साथ ही, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का बड़ा काफिला भी माता के दर्शन को जाता है, जिससे कई स्थानों पर जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
यात्रा मार्ग पर प्रमुख समस्याएँ और समाधान की मांग
1. सड़क सुधार कार्य – रतलाम से राजापुरा तक सड़क का दुरुस्तीकरण करवाया जाए
2. सुरक्षा व्यवस्था – भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की जाए
3. प्रकाश व्यवस्था – दुर्घटना संभावित स्थानों पर उचित लाइटिंग लगाई जाए
4. चिकित्सा सुविधा – आपातकालीन स्थिति के लिए मार्ग में मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात की जाए
5. पार्किंग व्यवस्था – गढखंखई माता मंदिर के पास पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं
समिति ने श्रद्धालुओं से की अपील
श्री गढखंखई माता चुनरी यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों जनक नागल, धर्मेंद्र रांका, नरेंद्र सिंह चौहान, श्याम उपाध्याय, मंगल सिंह पंवार, ओमप्रकाश धीमान, अजय यार्दे, मदन सोनी, विपिन सोनी, डॉ रचित अग्रवाल, संजय पेमाल, नीरज चावला, ऋषि पाटीदार, पुखराज हंसवाल, प्रकाश सेठिया, मुकेश गांधी, गब्बर यादव, चिराग जायसवाल, लाखन सिंह शेखावत, गोविंद सिंह, नितिन संधवी, राजेश नागल, जितेंद्र बामनिया, राहुल शर्मा एडवोकेट, रवि वंडेला, निखिलेश सिंह पंवार, विनोद गुर्जर और अर्जुन प्रजापति सहित अन्य सदस्यों ने नगर के सभी धर्मप्रेमियों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने और चुनरी यात्रा में सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।