Indian Railways: भारत गौरव ट्रेन से इंदौर से दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की सैर, IRCTC ने शुरू की बुकिंग

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indian Railways: मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक खास टूर लेकर आया है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 9 जून 2025 को इंदौर से दक्षिण भारत की “दक्षिण दर्शन यात्रा” पर रवाना होगी। यह यात्रा कुल 9 रातों और 10 दिनों की होगी, जिसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

इस ट्रेन के माध्यम से यात्री इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से यात्रा शुरू कर सकते हैं।

यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज निर्धारित किए गए हैं। स्लीपर क्लास (इकॉनॉमी) में प्रति व्यक्ति 18,000 रुपये, 3AC (स्टैंडर्ड) में 29,500 रुपये और 2AC (कम्फर्ट) में 38,500 रुपये खर्च होगा।

यह यात्रा एक सर्व समावेशी पैकेज है, जिसमें एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, स्थानीय भ्रमण के लिए गुणवत्तायुक्त बसें, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटल में ठहराव, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा शामिल है।

इस टूर की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा अधिकृत एजेंट या IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी बुकिंग कराई जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

इंदौर: 0731-2522200, 9321901865, 8287931624, 8287931711, 8287931729
भोपाल: 9321901862, 9321901861, 9321901866, 7021090644, 8287931723
जबलपुर: 0761-2998807, 7021091459, 9321901832, 8287931723
नागपुर: 9321901862, 8287931723

यह यात्रा धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अनुभव प्रदान करने वाली है। दक्षिण भारत की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का यह एक सुनहरा अवसर है।

Ratlam News: नीमच हमले के खिलाफ रतलाम में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नीमच जिले के कछाला गांव में जैन संतों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर रतलाम शहर कांग्रेस ने तीव्र विरोध दर्ज किया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर गुंडों को आजन्म कारावास देने की मांग की और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जैन संत पूज्यनीय श्री शैलेश मुनि जी, श्री मुनीन्द्र मुनि जी व श्री बलभद्र मुनि जी पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आजन्म कारावास की सजा दी जाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और गुंडों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। “गुंडों को फांसी दो, आजन्म कारावास दो” जैसे नारे लगाए गए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि संतों का हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम करना भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा का हिस्सा है, और उन पर हमला समस्त संत समाज पर हमला है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि घटना के बाद संबंधित टीआई बीएल भाभर ने दो घंटे तक रिपोर्ट नहीं लिखी और समाजजन से दुर्व्यवहार करते हुए मुनि वर्ग के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। बावजूद इसके, शासन स्तर पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो यह दर्शाता है कि अपराधियों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने ज्ञापन का वाचन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैय्याज मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, राजकुमार जैन, पियूष बाफना, पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान, नासिर कुरेशी, डॉ. अजय चत्तर, संजय बरमेचा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की कि प्रदेश के सभी संतों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए और मुख्यमंत्री, जो गृह मंत्रालय भी संभालते हैं, उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं।

Ratlam News: जड़वासाखुर्द स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़वासाखुर्द में मंगलवार को इको क्लब द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम (EEP) के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग तथा अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, एप्को भोपाल और शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तपन) विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रभावशाली संदेश दिया।

प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
जूनियर वर्ग

  • प्रथम: संदीप भाभर
  • द्वितीय: लक्की परमार
  • तृतीय: अलप

सीनियर वर्ग

  • प्रथम: नेहा पाटीदार
  • द्वितीय: शिवकन्या पाटीदार
  • तृतीय: दीपिका राठौर

सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पेपर क्राफ्ट एवं वुड क्राफ्ट से बनाए गए सजावटी शोपीस सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।

विद्यालय के प्राचार्य आर एन केरावत ने मृदा, जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण सहित सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी और उनके समाधान भी बताए।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नागेश्वर उपाध्याय, मुकेश पालीवाल, राजेश दग्दी, नवीन डामोर, रमेश प्रजापत, भंवरलाल धाकड़, शकील अहमद सिद्दीकी, सुस्मिता निगम, रजनी जोनवाल, प्रतीक्षा व्यास, सरस्वती धाकड़, भावना डेविड, रेखा पंवार, सीमा गुप्ता, निक्की पंवार, ममता कुशवाह, अभय मकवाना, सुनील माली सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन राजेश चौहान और भंवरलाल धाकड़ ने किया।