
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भैरव अष्टमी पर शहर के विभिन्न देवस्थानों पर कई आयोजन हुए। इसी क्रम में नागरवास स्थित मंशापूर्ण भैरव मंदिर पर महाप्रसादी भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रवासियों ने भैरव मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा करते हुए धूमधाम से भैरव अष्टमी मनाई। महाप्रसादी शुरू होने से पहले भगवान भैरवनाथ का विधि विधान से पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महापौर प्रहलाद पटेल व क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य धर्मेद्र व्यास मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पटेल व व्यास ने भगवान भैरवनाथ की आरती करते हुए शहर की खुशहाली की कामना की।

मंशापूर्ण भैरवनाथ को विभिन्न प्रकार के 56 से अधिक पकवानों का भोग लगाया गया। महाप्रसादी के पूर्व दोपहर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। जिसके बाद शाम 6 बजे पंडित गोपाल मेहता द्वारा सहस्त्र दीपों से आकर्षक आरती की गई। देर रात तक चले आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी भंडारे का धर्म लाभ लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र के पंडित देवेश मेहता, हिंदू जागरण मंच के कुलदीप माहेश्वरी, वैभव व्यास, राजू सुरोलिया, देवेश व्यास आदि उपस्थित रहे।