नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Chat Gpt: अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। OpenAI ने ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए एक साल तक बिल्कुल फ्री कर दिया है। पहले इस प्लान की कीमत ₹399 प्रति माह यानी करीब ₹4,788 सालाना थी, लेकिन अब इसे बिना किसी चार्ज के एक्टिवेट किया जा सकता है।
ChatGPT Go फ्री में कैसे एक्टिवेट करें? (Step-by-Step गाइड)
1. अपने मोबाइल/लैपटॉप में ChatGPT की वेबसाइट या ऐप ओपन करें।
2. ChatGPT अकाउंट में लॉगिन करें (Google ID से भी कर सकते हैं)।
3. ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
4. Upgrade your plan ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
5. अब ChatGPT Go प्लान चुनकर एक्टिवेट करें।
6. स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
7. बस! आपका ChatGPT Go प्लान एक साल तक फ्री के लिए ऑन हो जाएगा।
ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन से क्या फायदे मिलेंगे?
* GPT-5 मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस
जिससे बेहतर और एडवांस जवाब मिलते हैं।
* लंबे प्रॉम्प्ट्स और बड़े रिस्पॉन्सेस टाइप करने की सुविधा।
* इमेज जनरेशन और फाइल एनालिसिस
जैसे खास क्रिएटिव टूल्स का इस्तेमाल।
* Python-बेस्ड डेटा एनालिसिस टूल्स, जो प्रोफेशनल और एडवांस यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं।
* पर्सनलाइज्ड मेमोरी फीचर, जो आपकी चैट हिस्ट्री याद रखकर बेहतर जवाब देता है।
* सबसे बड़ी बात – ये सब फिलहाल पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध है।