
पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। नाम से राशि कैसे पता करे? :
नाम के अक्षरों से राशिफल (Horoscope) जानने के लिए वैदिक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर के आधार पर राशि निर्धारित की जाती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली उपलब्ध नहीं होती, तो नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि का अनुमान लगाया जाता है। यह प्रक्रिया जन्म समय और स्थान के अभाव में ज्योतिषीय गणना में मददगार होती है। यहां 12 राशियों और उनके संबंधित अक्षर दिए जा रहे हैं:
- 1. मेष (Aries) – अक्षर: चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
- 2. वृषभ (Taurus) – अक्षर: ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
- 3. मिथुन (Gemini) – अक्षर: का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा
- 4. कर्क (Cancer) – अक्षर: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
- 5. सिंह (Leo) – अक्षर: मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
- 6. कन्या (Virgo) – अक्षर: टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
- 7. तुला (Libra) – अक्षर: रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
- 8. वृश्चिक (Scorpio) – अक्षर: तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
- 9. धनु (Sagittarius) – अक्षर: ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
- 10. मकर (Capricorn) – अक्षर: भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
- 11. कुंभ (Aquarius) – अक्षर: गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
- 12. मीन (Pisces) – अक्षर: दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
यदि किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ऊपर दिए गए अक्षरों से मेल खाता है, तो उसी के अनुसार उनकी राशि निर्धारित की जा सकती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी का नाम “राकेश” है, तो उसका नाम “र” से शुरू होता है, और उसकी राशि “तुला” होगी।