
प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने दी प्रेरक सीख, स्वरोजगार और शिक्षा को बताया सफलता का मूल मंत्र
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। MP News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा रविवार को बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में 2024 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले इन विद्यार्थियों को शील्ड और टाइटन की रिस्टवॉच प्रदान की गई। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना था।
समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह थे, जबकि अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने की। फाउंडेशन के अध्यक्ष और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। अन्य मंचासीन अतिथियों में सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संगीता चारेल और पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा शामिल रहे। समारोह में 93% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर स्थान दिया गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विकास शैवाल ने किया।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:
• प्रभारी मंत्री विजय शाह ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए कहा कि जो छात्र बेहतर पढ़ाई करेंगे, वे भविष्य में अच्छे इंसान, नेता और अधिकारी बनेंगे। उन्होंने प्रदेश में भी इस प्रकार के आयोजन शुरू करने की बात कही और बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में 200 छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
• मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रेरित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा में भी ऐसा आयोजन कर बच्चों को सम्मानित करेंगे।
• फाउंडेशन अध्यक्ष मंत्री चेतन्य काश्यप ने 2024 में 2024 विद्यार्थियों के सम्मान को “संयोग और गर्व” का विषय बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का जिक्र किया।
• महापौर प्रहलाद पटेल ने इस आयोजन को रतलाम की गौरवशाली परंपरा बताया। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और दिशा दे रहा है।