Ratlam News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विरोध में उतरेगा रतलाम का हिंदू समाज; 3 दिसंबर को आक्रोश रैली, करीब 3 लाख लोगों के जुटने का अनुमान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से वहां रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हमले की खबरे सामने आ रही है। जिसमें हत्या, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, जबरन धर्मांतरण जैसे मामले देखे जा रह है। वहां की हिंसा व महिला अत्याचारों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी के विरोध में रतलाम में 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कालिका माता मंदिर से सकल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रतलाम शहर सहित जावरा, सैलाना, आलोट, ताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों के जुटने की उम्मीदें जताई जा रही है। रैली में करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

रैली को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन रतलाम के महाराष्ट्र समाज भवन में किया गया। शृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती व अखंड ज्ञान आश्रम के परम पूज्य स्वामी देवस्वरुपानंद जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की बांग्लादेश की स्थिति अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार और प्रशासन हिंदुओ के साथ हो रही दुर्दांत घटनाओं को रोकने में विफल रही है और केवल मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है। हिंदुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से अपनी रक्षा के लिए उठाई गई आवाज को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अत्याचार का एक नया दौर शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा की बांग्लादेश में निर्मित इस गंभीर स्थिति में, हमें बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं व अन्य समाज के अल्पसंख्यक बन्धुओं के साथ खड़े होकर अपना समर्थन व्यक्त करना चाहिए। इसी उद्देश्य से 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कालिका माता प्रांगण में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। रतलाम का सकल हिंदू समाज पैदल जन आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगा। रैली तय मार्ग से कलेक्टोरेट पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। समस्त हिंदू समाज और माता-बहनों से अपील की गई है कि वे इस रैली में सम्मिलित होकर अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे बांग्लादेश के हिंदुओं को संबल प्रदान करें। हिंदू समाज से अपील है की वे इस अत्याचार के विरोध में एकजुट होकर आवाज उठाएं। इस अवसर पर संत और सनातन समाज के  परम पूज्य नील भारती जी महाराज, स्वामी नारायण नंद जी, राजेंद्र सिंह गोयल, ओम प्रकाश त्रिवेदी, प्रीतेश गादिया, कैलाश राठौर, प्रवीण उपाध्याय, कंवलजीत सिंह मक्कड़, और राजेश कटारिया उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *