
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वाले इमरान उर्फ सुक्का नाम के हिस्ट्रीशीटर गुंडे की जनता ने जमकर पिटाई कर दी। इमरान पर आरोप है कि उसने शिवलिंग पर पैर रखकर एक आपत्तिजनक रील बनाई थी, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस घटना के सामने आते ही हिंदू धर्म के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट पेशी के बाद मेडिकल के दौरान हुई पिटाई
गुरुवार को पुलिस ने इमरान को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जैसे ही पुलिस आरोपी को अस्पताल परिसर में लेकर पहुंची, वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने इमरान पर अचानक हमला कर दिया और लात-घूंसे बरसाने लगे। इस चंद सेकंड के अप्रत्याशित हमले से पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर इमरान को भीड़ से बचाया और अस्पताल चौकी के एक कमरे में बंद कर दिया।
शिवलिंग पर पैर रखकर बनाई थी रील, हुआ विरोध
जानकारी के मुताबिक, इमरान ने शिवलिंग पर पैर रखकर एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। डीडीनगर निवासी महावीर बामनिया ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इमरान को बुधवार रात ही गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इमरान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस ने इमरान के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की चेतावनी दी है। एसपी ने उसके खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी कर ली है।