
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: जिला चिकित्सालय रतलाम को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कायाकल्प, एन-क्वास और मुस्कान पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इन पुरस्कारों के तहत अस्पताल को कुल 53.89 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। कलेक्टर राजेश बाथम ने इस उपलब्धि पर चिकित्सालय प्रशासन को बधाई दी और निर्देश दिए कि यह राशि मरीजों की सुविधाओं में सुधार के लिए उपयोग की जाए।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले
कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, आरएमओ डॉ. अभिषेक अरोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निम्नलिखित अहम निर्णय लिए गए:
– पुरस्कार राशि का उपयोग मरीजों की सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।
– नर्सिंग कॉलेज भवन का उपयोग वर्तमान में खाली पड़े भवन का चिकित्सालय की आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।
– थैलेसीमिया मरीजों के लिए सुविधा हेतु 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर फिजियोथेरेपी सेंटर की स्थापना की जाएगी।
– 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने और अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे।
– मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मरीजों के आवागमन में बाधा पहुंचाने वाले अनुपयोगी गोल चक्र को हटाया जाएगा।
– अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को शिशु जन्म के समय ही जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी, जिससे आमजन को परेशानी न हो।
अस्पताल में निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
बैठक के बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थैलेसीमिया वार्ड, नर्सिंग कॉलेज, स्टोर रूम, जनरेटर, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
थैलेसीमिया और सिकल सेल मरीजों की स्थिति
– जिले में थैलेसीमिया के 183 मरीज हैं, जिनमें से 179 मरीजों को जिला चिकित्सालय में नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा दी जा रही है।
– जिले में सिकल सेल के 29 मरीज हैं, जिनमें से 23 मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
वीरयाखेड़ी वृद्ध आश्रम का दौरा
कलेक्टर राजेश बाथम ने वीरयाखेड़ी वृद्ध आश्रम का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे वृद्धजनों से बातचीत की। वृद्धजनों ने भोजन, ठहरने और अन्य सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने रेड क्रॉस एंबुलेंस का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।