
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार और ‘साजिद-वाजिद’ की मशहूर जोड़ी के सदस्य साजिद अली खान मंगलवार को निजी दौरेपर रतलाम पहुंचे। उनके आगमन पर मीर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संगीत, समाज सेवा, और स्थानीय युवाओं के मार्गदर्शन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
मीर समाज के प्रमुख सदस्यों मकसूद हुसैन, आबिद हुसैन, अन्नू मीर, आसिफ हुसैन, मेहंदी हसन, शाहिद मीर, पत्रकार समीर खान और अयान हुसैन ने साजिद अली खान का आत्मीय स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान साजिद खान ने समाज की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत और समाज के बीच संतुलन बनाकर ही सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
संगीत यात्रा और फिल्मी करियर
पत्रकारों से चर्चा के दौरान साजिद खान ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में हुई और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से पूरी की। उनका फिल्मी करियर अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से शुरू हुआ। इसके बाद ‘हैलो ब्रदर’, ‘वांटेड’, ‘एक था टाइगर’, ‘दबंग’, ‘हैलो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने अपने दिवंगत भाई वाजिद अली खान के साथ मिलकर संगीत दिया और कई गाने खुद भी गाए।
संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं
साजिद अली खान, प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद शराफत खान के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि संगीत उन्हें विरासत में मिला, लेकिन उन्होंने इसे मेहनत और लगन से एक नई पहचान दी। साजिद सिर्फ संगीतकार ही नहीं बल्कि समाजसेवी भी हैं और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।
रतलाम में मीर समाज के साथ हुई बातचीत में उन्होंने युवाओं को रचनात्मक दिशा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।