Ratlam News: जीडी हॉस्पिटल का कारनामा; मरीज ने लगाया बंधक बनाने व वसूली का आरोप, अर्धनग्न हालत में  निकला बाहर, वीडियो वायरल  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

न्यूज डेस्क। Ratlam News: रतलाम के जीडी हॉस्पिटल में इलाजरत एक घायल युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने जबरन उसे बंधक बनाकर रखा और परिजनों से मनमाने ढंग से अधिक पैसे मांगे। परेशान होकर युवक नाक और पेशाब की नलियां लगी हालत में ही अस्पताल के बाहर निकल आया और सड़क पर हंगामा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

80 फीट रोड पर जमा हुई भीड़, पुलिस पहुंची मौके पर  

घटना सोमवार दोपहर की है जब 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल के बाहर युवक को इस हालत में देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक बंटी निनामा, जो कि दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल हुआ था, उसे पहले मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे जीडी हॉस्पिटल ले आए।  

युवक का आरोप है कि अस्पताल में उसे जबरन बंधक बनाकर रखा गया और इलाज के नाम पर परिजनों से लगातार पैसे मांगे जा रहे थे। युवक के शोर मचाने और लोगों के वीडियो बनाने के दौरान वह साफ कहता नजर आया कि यहां कोई मत आना, यह लोग चोर हैं।  

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप  

राहगीरों द्वारा बनाई गई वीडियो में घायल युवक के साथ मौजूद महिलाओं ने भी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। परिजनों का आरोप था कि जीडी हॉस्पिटल अनावश्यक रूप से बिल बढ़ा रहा था और पैसे न देने पर मरीज को बंधक बना लिया गया।  

सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक व उसके परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को कपड़ा ओढ़ाकर कुर्सी पर बैठाया और परिजनों को समझाइश दी कि पहले मरीज का इलाज करवाएं।  

बिना जवाब दिए रहा हॉस्पिटल प्रशासन  

मामले को लेकर जब जीडी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. लेखराज पाटीदार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि मामला गरमाते देख अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा की आरोप झूठे है। मामले में हॉस्पिटल मैनेजर सन्नी वर्मा ने मीडिया को बताया की मरीज को आईसीयू में एडमिट किया था। दो घंटे तक भर्ती रहने के बाद वह हंगामा करने लगा। मेडिसिन समेत अन्य खर्च मिलाकर 8 हजार रुपए बिल बना था। जो भी आरोप वह लगा रहा है बेबुनियाद है। हमने मरीज के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

पुलिस ने दी समझाइश, अन्य अस्पताल ले गए परिजन  

पुलिसकर्मियों ने युवक को मेडिकल कॉलेज वापस ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन उसे किसी अन्य अस्पताल ले गए।  

वीडियो वायरल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल  

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रतलाम की निजी अस्पतालों की मनमानी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आमजन से लेकर प्रशासन तक इस मामले को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram