रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज के सदस्यों ने परंपरागत रूप से होली के दिन सुबह 11 बजे भगत पुरी धर्मशाला से गैर निकालकर समाज के घर-घर जाकर ढूंढ का रंग डाला। इस उत्सव में समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
शाम 7:30 बजे भगत पुरी श्री वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला में समाज हित में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के कोषाध्यक्ष ओम जी बैरागी ने समाज की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास बैरागी ने घोषणा की कि हिंदू नववर्ष गुढ़ी पड़वा के अवसर पर गोट का आयोजन किया जाएगा। समाज ने इस आयोजन की जिम्मेदारी नवीन बैरागी को सौंपी, जिन्हें गोट अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ व युवा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम दास बैरागी, ओम दास बैरागी, नवीन बैरागी, अनंत दास बैरागी, नारायण दास बैरागी, सुखदेव बैरागी, विशाल बैरागी, सुनील बैरागी, शैलेन्द्र दास लश्करी सहित अन्य समाजजन शामिल थे।
श्री वैष्णव बैरागी समाज के इस आयोजन ने समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को और अधिक मजबूत किया। समाज के सदस्य अब गुढ़ी पड़वा पर होने वाले गोट आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं।