रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: जिले में शनिवार को पुलिस अधिकारियों और जवानों ने धूमधाम से होली का पर्व मनाया। एसपी बंगले पर आयोजित इस खास जश्न में डीआईजी मनोज सिंह, एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, कलेक्टर राजेश बाथम समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने रंग-गुलाल उड़ाया और डीजे की धुन पर झूमकर डांस किया। डीआरएम अश्वनी कुमार भी इस उत्सव का हिस्सा बने और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली।

एएसपी ने फायर लॉरी से बरसाया पानी
इस जश्न का सबसे अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब एएसपी राकेश खाखा ने फायर लॉरी से पुलिसकर्मियों पर पानी बरसाया। रंग और पानी की मस्ती के बीच अधिकारी और जवान पूरे जोश में दिखाई दिए।

त्योहार के बाद पुलिस की होली
हर साल की तरह इस बार भी पुलिस विभाग में होली के बाद होली मनाने की परंपरा निभाई गई। होली और धुलेंडी के दौरान कानून व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी बाद में एक दिन अपने लिए होली का जश्न मनाते हैं। इस परंपरा के तहत जिलेभर के पुलिसकर्मियों ने मिलकर उत्सव का आनंद लिया।
जिलेभर में पुलिसकर्मियों ने मनाया जश्न
पुलिस लाइन और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। रंग और गुलाल के बीच पूरे माहौल में उत्साह, खुशी और भाईचारे की झलक दिखी। पुलिस अधिकारियों और जवानों के इस जश्न से साफ जाहिर हुआ कि वे न सिर्फ जनता की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, बल्कि त्योहारों का भी पूरा आनंद उठाते हैं।