
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विजयवर्गीय वैश्य समाज रतलाम द्वारा त्रिपोलिया गेट स्थित रामद्वारा पर पूजा-अर्चना एवं रामनाम जप के बाद नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सागोद रोड स्थित जलसा गार्डन पहुंची, जहां महाआरती के साथ विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

संतों व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संत रामजी महाराज रामरतन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, रेलवे डीएमई पंकज विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश महिला मंडल कोषाध्यक्ष सीमा विजयवर्गीय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्धा विजयवर्गीय ने की।
खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
विजयवर्गीय वैश्य समाज के अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि समाज की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
महिलाओं का सम्मान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर
समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला मंडल द्वारा प्रदेश राम कीट वितरण के नवाचार पर 12 महिलाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा, विजयवर्गीय समाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई।
मुख्य अतिथि संत रामजी महाराज का संदेश
संत रामजी महाराज रामरतन ने कहा,
“प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन राम नाम का जाप करना चाहिए और जब भी किसी से मिलें, ‘राम जी राम’ कहकर अभिवादन करें। हमारे गुरुदेव ने सत्य, परमार्थ, सेवा, संगठन और समभाव का जो मार्ग बताया है, उसी पर चलकर समाज की उन्नति संभव है।”
गणमान्य अतिथियों के विचार
– भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने कहा कि विजयवर्गीय समाज द्वारा समाज के सांस्कृतिक, खेलकूद और शैक्षणिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
– रेलवे डीएमई पंकज विजयवर्गीय ने कहा कि समाजोत्थान के लिए सामूहिकता, स्वैच्छिकता और स्वावलंबन आवश्यक हैं, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
– महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्धा विजयवर्गीय ने बताया कि महिला मंडल द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न नवाचारों पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का सफल समापन
कार्यक्रम का संचालन विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय ने किया, जबकि प्रतीक विजयवर्गीय ने आभार व्यक्त किया। भोजन प्रसादी की व्यवस्था नवीन विजयवर्गीय द्वारा की गई।
समाजोत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
इस आयोजन के माध्यम से विजयवर्गीय समाज ने सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में अपने योगदान को मजबूत किया है। समाज के वरिष्ठजनों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन कर समाज को जागरूक एवं संगठित किया जाएगा।