Ratlam News: विरुपाक्ष महादेव प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन संपन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में विरुपाक्ष महादेव प्रखंड, धराड़ में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान आगामी 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और शिवजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की विस्तृत जानकारी साझा की गई।  

धर्म रक्षा एवं समाज सुरक्षा का संकल्प  

मुख्य वक्ता विभाग सह संयोजक राधेश्याम अंजना ने त्रिशूल दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए अधर्म का नाश करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बजरंग दल हिंदू समाज की सुरक्षा और धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।  

सम्मेलन में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति  

इस सम्मेलन में विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग सह संयोजक राजाराम ओहरी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला सहसंयोजक अंशु टांक, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख पंकज चौहान, जिला सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, जिला गौ रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, 

जिला धर्माचार्य हीरालाल सीरवी, जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख दिलीप  मईड़ा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश  पाटीदार, उपाध्यक्ष भेरुलाल  निनामा, प्रखंड मंत्री सुरेश डिंडोर,
प्रखंड सह मंत्री दीपक चौरसिया, प्रखण्ड बल उपसना प्रमुख कान्हा भाभर, दीपक चौहान, संदीप  निनामा, राजू मुनिया, राजेश  राठौड़, दुर्गा शंकर राठौड़, कृषणपाल सिंह, करण सिंह आदि खण्ड प्रखण्ड व ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बजरंग दल के सशक्तिकरण पर जोर  

विभाग सह संयोजक राधेश्याम अंजना ने कहा, “बजरंग दल इस देश में विश्वास का प्रतीक है। जब कोई मां निश्चिंत होकर अपनी बेटी को स्कूल, कॉलेज या नौकरी पर भेज सके, यह भरोसा समाज में बना रहे, इसके लिए बजरंग दल का सशक्त होना जरूरी है।”  कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram