Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में नन्हे बच्चों ने सीखी होली की परंपराएं, हर्बल गुलाल से खेली होली  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी, अरविंद मार्ग में नन्हे विद्यार्थियों को होली पर्व का महत्व और रंगों के उपयोग की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापिका कविता कुंवर ने बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और रंगों के सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने होली से जुड़ी पौराणिक कथा सुनाकर बच्चों को इस पर्व की परंपराओं से अवगत कराया।  

इस अवसर पर बच्चों ने एक-दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया और होली गीतों पर नृत्य कर फागुन उत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।  

प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री ने बताया कि इस तरह के आयोजन बच्चों को संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम होते हैं, जिससे वे भारतीय त्योहारों के महत्व को समझ सकें।  

Ratlam News: समय प्रबंधन से ही सफलता संभव: थाना प्रभारी स्वराज डाबी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित नहीं होता है, तो वह अन्य दिशाओं में भटक सकता है। इसलिए जीवन में फोकस और समय प्रबंधन बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवनशैली अपनाने और समय का सही उपयोग करने की सलाह दी।  

समय प्रबंधन से तय होगा भविष्य  

थाना प्रभारी डाबी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में समय का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जिस प्रकार वे अपने समय का उपयोग करते हैं, वही उनके शिक्षा और भविष्य को तय करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता।  

विद्यार्थियों ने शिक्षकों को समर्पित किए बेहतर परिणाम  

कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन की शुरुआत स्कूल से प्राप्त शिक्षा से करते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को तराशते हैं और वे भविष्य में अच्छे नागरिक, अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता प्राप्त करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बेहतर परिणाम देकर अपने शिक्षकों को सच्ची गुरु दक्षिणा दें।  

सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां  

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण रहा।  

मिस्टर एवं मिस जीटीबी का सम्मान  

समारोह में मिस्टर जीटीबी आशुतोष जाट एवं मिस जीटीबी लक्षिता याग्निक को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समिति की ओर से मुख्य अतिथि स्वराज डाबी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जस्सू चंदवानी व अन्य शिक्षिकाओं ने किया एवं आभार समिति सचिव अजीत छाबड़ा ने व्यक्त किया।

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न, सर्वसम्मति से सरदार गुरनाम सिंह बने अध्यक्ष  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शास्त्री नगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल भवन में रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के त्रैवार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से सरदार गुरनाम सिंह को समिति का अध्यक्ष चुना गया।    

नवगठित समिति के पदाधिकारी  

– अध्यक्ष – सरदार गुरनाम सिंह  

– उपाध्यक्ष – सरदार हरजीत सिंह चावला  

– सचिव – अजीत सिंह छाबड़ा  

– सह सचिव – हरजीत सिंह सलूजा  

– कोषाध्यक्ष – सरदार देवेंद्र सिंह वाधवा  

संचालन समिति के सदस्य  

सतपाल सिंह डंग, सुरेंद्र सिंह भामरा, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, गगनदीप सिंह डंग, गुरविंदर सिंह को समिति में स्थान मिला।  

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह धीमान, गुरवेश सिंह बग्गा, जीएस भाटिया, चरणजीत सिंह सलूजा, कुलवंत सिंह सग्गू, बलजीत सिंह खनूजा, जसपाल सिंह सलूजा, अमरपाल वाधवा, गुरमीत सिंह गुरुदत्ता और गुरमीत सिंह गांधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प  

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि संस्था की नींव हमारे बुजुर्गों ने रखी थी और आज उनकी तीसरी पीढ़ी स्कूल के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा, हमारे वरिष्ठों ने शिक्षा और समाज सेवा के प्रसार के लिए इस संस्था की स्थापना की थी और यह इस कार्य में अत्यधिक सफल रही है। अब हमारा लक्ष्य इसे और ऊंचाइयों तक ले जाना और सेवा कार्यों के नए कीर्तिमान स्थापित करना है।  

समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को समाज के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई दी।  

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में बसंत पंचमी का पावन पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने छात्रों को बसंत पंचमी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी।  

मां सरस्वती की पूजा-अर्चना  

डॉ. शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की आरती की।  

 बसंत पंचमी का वैज्ञानिक महत्व  

प्रधानाध्यापिका सुनीता तोमर ने बताया कि बसंत पंचमी का पीले रंग से विशेष संबंध है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पीला रंग मानसिक तनाव को कम करने और दिमाग को सक्रिय रखने में सहायक होता है। यह रंग उल्लास और सकारात्मकता को भी बढ़ावा देता है।  

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए भजन  

कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने “हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां…” जैसे सुमधुर भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।  

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का भव्य विदाई समारोह अरविंद मार्ग स्थित खालसा सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सीएल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री और प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर भी मौजूद रहीं।    

 दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ शुभारंभ  

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत गुरनाम सिंह डंग, हरजीत चावला, अजीत छाबड़ा, देवेंद्र वाधवा, हरजीत सलूजा, सुरेंद्र सिंह भामरा, सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, डॉ रेखा शास्त्री और सुनीता तोमर ने किया।    

 विद्यार्थियों के लिए सुनहरे भविष्य की सीख  

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद जीवन का नया अध्याय शुरू होता है, जहां करियर निर्माण की नींव रखी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील की।  

मुख्य अतिथि डॉ सीएल शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा, लिबास से महकना कोई बड़ी बात नहीं, मजा तो तब है जब किरदार से खुशबू आए। उन्होंने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सफल करियर बनाना नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी है।  

 प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया गया सम्मानित  

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को स्कूल समिति द्वारा सम्मानित किया गया।  

– मिस्टर एसजीटीबीए हमजा काजी  

– मिस एसजीटीबीए अवनी पोरवाल  

– बेस्ट रैंप वॉक वंशिका बोरासी, सार्थक जैन  

– बेस्ट लीडर आदर्श सिंह सिसोदिया, अंशिका गौर  

– वेल ड्रेस्ड अगम्य अग्निहोत्री, सृष्टि पोरवाल  

– सराहनीय कार्य हरसिमरन सिंह, यशस्विनी राठौर    

 कार्यक्रम का सफल आयोजन  

विदाई समारोह का संचालन सीमा भाटी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन अजीत छाबड़ा ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर यादगार पल साझा किए।  

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति ने मनाया वीर बाल दिवस, सिख शहादत का हुआ स्मरण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा संचालित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल न्यू रोड और शास्त्री नगर में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। समिति प्रवक्ता सरदार सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर सिख गुरुओं, साहिबजादों और माता गुजरी की वीरता एवं शहादत को याद करते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  

प्रदर्शनियों और आयोजनों के माध्यम से बच्चों को कराया गया इतिहास से परिचित

न्यू रोड और शास्त्री नगर के विद्यालयों में शहीद सिख गुरुओं की जीवन गाथा और बलिदान को प्रदर्शित करने वाली विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा, साहिबजादों की शहादत को दर्शाने वाले कार्यक्रम भी हुए। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को सिख इतिहास और उनकी शौर्य गाथाओं से अवगत कराना था।  

समिति अध्यक्ष ने दिया प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सिखों का इतिहास वीरता, धर्म की रक्षा और बलिदान के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी को हिंद की चादर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने भी धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, इसलिए उन्हें सरवंशदानी कहा जाता है।  

गुरनाम सिंह ने कहा कि जब मुगलों ने कश्मीरी पंडितों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला, तब सिखों ने सबसे पहले उनकी रक्षा के लिए कदम उठाया। साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और बलिदान आज भी प्रेरणादायक है।  

बच्चों को किया सम्मानित, वितरित हुआ दूध का प्रसाद

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद भाई मोती महरा की स्मृति में बच्चों को दूध का प्रसाद वितरित किया गया।  

इस आयोजन में समिति के उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरु दत्ता, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी, इंचार्ज मनीषा ठक्कर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और समाजजन उपस्थित रहे।  

वीरता और शहादत की प्रेरणा देने वाले ये आयोजन न केवल बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ते हैं, बल्कि उनके चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव “संवर्धन” धूमधाम से मनाया गया

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर का वार्षिक उत्सव संवर्धन शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग हाउस में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, और अंग्रेजी व्याख्याता नूतन मजावदिया उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गुरु तेग बहादुर जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। स्कूल प्राचार्य मेघा वैष्णव, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, और प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने अतिथियों का स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि का संबोधन:
शहर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया ने विज्ञान के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है कि वह विज्ञान का उपयोग किस प्रकार करता है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों के मोबाइल उपयोग पर ध्यान रखने की सलाह दी। 

डाइट प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा पद्धति में हो रहे बदलावों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाना चाहिए और मोबाइल का सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:
उत्सव के दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना, शबद कीर्तन, भांगड़ा, ड्रामा, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डांस और बिल्डर डांस जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

अतिथियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वत्सला कथूरिया और शरणजीत कौर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन क्षमा चेलानी ने किया। 

कार्यक्रम में गगनदीप सिंह डंग, अमरपाल सिंह वाधवा, गुरमीत सिंह गांधी, पालक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ratlam News: गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह “उत्सव” संपन्न

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: रतलाम के श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल, शास्त्री नगर का वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह “उत्सव” भव्य रूप से मनाया गया। यह आयोजन श्री अरविंद मार्ग स्थित एकेडमी परिसर में अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर सरदार कारज सिंह लहर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और गुरु तेग बहादुर जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी और हेडमिस्ट्रेस मनीषा ठक्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे। समिति प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने बताया कि इस अवसर पर सरदार कारज सिंह लहर का शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि सरदार कारज सिंह लहर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में सक्रियता बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करती है। उन्होंने मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक और संतुलित मात्रा में करने का भी संदेश दिया। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद में भी सक्रियता दिखाने का आह्वान किया। 

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट, खेल गतिविधियां, और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और उससे बचने के उपायों पर भी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही भारतीय सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों का भी प्रदर्शन किया गया। 

इस आयोजन में 800 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी सिंह और रश्मि तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मनीषा ठक्कर ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।