Ratlam News: रतलाम में समर स्पोर्ट्स एवं गतका कैंप का भव्य समापन, 310 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुरु तेग बहादुर एकेडमी, अरविंद मार्ग द्वारा आयोजित 24 दिवसीय समर स्पोर्ट्स एवं गतका कैंप का समापन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में गुरु सिंह सभा रतलाम के अध्यक्ष अवतार सिंह, गुरु रामदास गुरुद्वारा अध्यक्ष कश्मीरी सिंह सोढ़ी एवं गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के अध्यक्ष गुरनाम सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कक्षा 2 से 10 तक के करीब 310 विद्यार्थियों ने इस ग्रीष्मकालीन शिविर में हिस्सा लिया, जिसमें 12 विभिन्न खेल विधाओं जैसे कि गदका, मलखंब, घुड़सवारी, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग एवं स्विमिंग जैसी लाइफ सेविंग स्किल्स का प्रशिक्षण भी दिया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए अवतार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा, “ग्रीष्मकालीन कैंप न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।”

कश्मीरी सिंह सोढ़ी ने कहा कि खेल से अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है। “जो विद्यार्थी खेल को जीवन का हिस्सा बनाते हैं, वे जीवन की चुनौतियों को सहजता से पार कर पाते हैं।”

गुरनाम सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी दक्षता जरूरी है। “इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों ने तैराकी जैसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक कला और गतका जैसे पारंपरिक मार्शल आर्ट का अभ्यास किया। हमारा उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक जीवन मूल्य, सांस्कृतिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित करना है।”

कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर समिति के सचिव अजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, स्पोर्ट्स कन्वीनर सुरेंद्र सिंह भामरा, प्राचार्य रेखा शास्त्री, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, गनदीप सिंह डंग, गुरिंदर खालसा, अमरपाल वाधवा, बंटी गांधी सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गतका, मलखंब एवं घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी ने किया एवं आभार प्रदर्शन सुरेंद्र भामरा ने किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram