MP News: त्योहारों पर रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड में, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही कड़ी निगरानी  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: होली, धुलेंडी, रमजान और ईद उल फितर के मद्देनजर रतलाम पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं एसपी अमित कुमार खुद फील्ड में रहकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।  

संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर  

एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित कर रहे हैं।  

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई  

एसपी अमित कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी प्रकार के हुड़दंग से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों और दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है, ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

MP News:  होली पर गलती से रंग लग जाए तो बुरा न मानें, मुस्कुराएं – रतलाम शहर काजी की अपील  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP News:  रमजान के पाक महीने में इस बार होली और जुमा (शुक्रवार) एक साथ आ रहे हैं, जिससे देशभर में इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कई जगहों पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया जा रहा है, तो कहीं मुसलमानों को घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी जा रही है।  

शहर काजी द्वारा जारी लेटर…

इसी बीच रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों से एक अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर होली के दौरान गलती से किसी हिंदू भाई से रंग लग जाए, तो मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं और इसे दिल से न लगाएं।  

 सब्र और भाईचारे का संदेश  

शहर काजी ने अपने पत्र में लिखा, हम सब आका (पैगंबर) के अच्छे उम्मती बनें और सब्र व अच्छे अखलाक (शिष्टाचार) का मुजाहेरा करें। उन्होंने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे रमजान की पाकीजगी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नमाज अदा करें और मस्जिदों को आबाद रखें।  

उन्होंने आगे कहा, शहर में अमन, शांति और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार के फितने-फसाद (विवाद) से दूर रहें और एकता का परिचय दें।  

अन्य समुदायों ने किया स्वागत  

शहर काजी की इस अपील का अन्य समुदायों के लोगों ने भी स्वागत किया और इसे आपसी सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया।  

गौरतलब है कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन भी सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

बुरा ना मानो होली है: घास बाजार चौराहे पर युवाओं की टोली जमाएगी रंग, तैयारियां शुरू

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। देशभर में रंगों के सबसे बड़े त्यौहार होली की तैयारियां जोरों पर चल रही है। भारत के इस प्रमुख त्यौहार का डंका यहां की गलियों के अलावा विदेशियों को भी खूब भाता है। मध्यप्रदेश के रतलाम में होलिका दहन के अगले दिन सोमवार को धुलेटी पर जमकर माहौल जमता है। शहर के घास बाजार चौराहे पर आशीष सोनी मित्र मंडल द्वारा भव्य आयोजन होगा।

जानकारी देते हुए आशीष सोनी ने बताया की इस वर्ष घास बाजार चौराहे पर युवाओं की टोली होली का त्यौहार सामुहिक रूप से मनाने जा रही है। यहां रंगारंग गुलाल के अलावा लाइव मुजिक इवेंट का आनंद लेंगे। डीजे साउंड, वाटर फाउंटेन और कलर फोगिंग सिस्टम प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी जो देर शाम तक चलेगा।