रतलाम- पब्लिक वार्ता, न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले की जावरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 500 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब एक कंटेनर में त्रिपाल से ढंककर चंडीगढ़ से गुजरात के वड़ोदरा ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 43 लाख 20 हजार रुपएबताई जा रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पकड़ा कंटेनर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर की सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए जावरा-उज्जैन रोड स्थित 8-लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास कंटेनर (MH 14 JL 9333) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की बड़ी खेप मिली।
शराब की खेप इस प्रकार थी:
200 पेटी बडवाइजर बीयर
100 पेटी रॉयल चैलेंज
100 पेटी मैकडॉवेल
100 पेटी रॉयल स्टेज
हरियाणा का ड्राइवर गिरफ्तार पुलिस ने कंटेनर चालक कालूरा पिता मालाराम गोदार (उम्र 37), निवासी बेहल, भिवानी (हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वॉट्सऐप से मिल रहे थे निर्देश थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ड्राइवर को कंटेनर कहां लेकर जाना है, इसकी जानकारी नेट नंबर के जरिए वॉट्सऐप पर दी जा रही थी। यह शराब किसकी है और आखिर किसे डिलीवर की जानी थी, इसकी जांच जारी है। पुलिस को कुछ शुरुआती सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
शराब तस्करी की इस हाई-प्रोफाइल खेप को पकड़कर पुलिस ने एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है।
न्यूज डेस्क। Ratlam News: जिले के जावरा-बड़ावदा रोड स्थित ग्राम जूना गड़गड़िया में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की कुएं में दबकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब खेत में नए कुएं की गोलाकार बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था। बारिश से कमजोर हुई मिट्टी हादसे की बड़ी वजह बनी।
मृतकों की पहचान विक्रम सिंह (43) पिता वैशाल सिंह और अमर सिंह (32) पिता गोपाल सिंह, दोनों निवासी ग्राम केलूखेड़ा, थाना बरखेड़ाकला, तहसील ताल, जिला रतलाम के रूप में हुई है। दोनों मजदूर कुएं के अंदर बाउंड्री निर्माण का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई और वे लगभग 45 फीट गहरे कुएं में मलबे के साथ दब गए।
राहत और रेस्क्यू में लगी पूरी रात
घटना शाम करीब 7 बजे की है। खेत में रास्ता खराब होने और गीली मिट्टी के कारण प्रशासन को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने में कई घंटे की देरी हुई। रात करीब 12 बजे जावरा से पोकलेन मशीन मंगवाई गई और किनारे से खुदाई कर कुएं तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया। अंततः रात 1.45 बजे दोनों के शव बाहर निकाले जा सके।
जिम्मेदार कौन?
हादसे के बाद मौके पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, एसडीएम त्रिलोचन गौड़ और सीएसपी दुर्गेश आमों पहुंचे। रेस्क्यू में जेसीबी मशीन काम नहीं आई क्योंकि मिट्टी अधिक गीली थी। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से पोकलेन से खुदाई कर शव निकाले गए।
यह हादसा सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर के खेत में हुआ, जहां निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सवाल उठ रहे हैं कि क्या कुएं के निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था? क्या मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिए गए थे? इन सवालों के जवाब अभी बाकी हैं, लेकिन एक बात तय है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और गैरजिम्मेदारी का नतीजा है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए
बुधवार सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों मजदूरों के असमय निधन से गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जावरा शहर में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री रहे मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना पेंटर को एक युवती को वॉट्सऐप पर एडिट किया हुआ अश्लील फोटो भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78(2), 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय युवती रविवार को परिजनों के साथ थाने पहुंची थी। उसने बताया कि आरोपी ने 7 जून को दोपहर में उसके वॉट्सऐप पर दो फोटो भेजे, जिनमें से एक फोटो अश्लील था। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने फोटो डिलीट कर दिए, लेकिन बाद में विवाद करने के लिए उसके घर पहुंच गया।
काम के बहाने नंबर लिया और भेजने लगा मैसेज पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद रफीक ने कुछ समय पहले पीड़िता के घर रंगरोगन (पेंटिंग) का कार्य किया था। इसी दौरान उसने युवती का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और तब से उसे मैसेज भेजने लगा। शनिवार को आपत्तिजनक फोटो भेजे जाने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की।
पार्टी से पहले ही हो चुका था निष्कासन इस घटना के बाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि मोहम्मद रफीक वर्तमान में पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं है। उन्हें वर्ष 2022 में निकाय चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने के कारण भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।
पुलिस कर रही आगे की जांच फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर साइबर सेल की मदद से भी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।
रतलाम- पब्लिक वार्ता, न्यूज़ डेस्क। MP News: रतलाम के जावरा शहर में शुक्रवार शाम एक सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई, जब एक मुस्लिम युवक आसिम कुरैशी ने हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर को तिलक लगाने पर कथित रूप से चांटा मार दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने जावरा सिटी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया।
घटना शुक्रवार शाम करीब 5:45 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सूरज महावर मुगलपुरा इलाके में स्थित एक नमकीन दुकान में काम करते हैं। उसी समय मोहल्ले का रहने वाला आसिम कुरैशी वहां आया और सूरज महावर से कहा, “यह मुस्लिम मोहल्ला है, तिलक लगाकर मत आना। घर में पिस्टल है, गोली मार दूंगा।” इसके बाद उसने चांटा मारा और धक्का भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसिम की धमकी और मारपीट स्पष्ट रूप से दिख रही है।
सूरज महावर ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान आसिम के साथ उसकी मां, पिता और एक पड़ोसी महिला भी मौजूद थीं। उन्होंने सूरज को बचाने की बजाय उसके हाथ पकड़कर उसका पर्स छीनने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही जावरा सिटी थाने पर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई। जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय और सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।
जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि आरोपी आसिम कुरैशी, उसके पिता सलीम कुरैशी, मां और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी आठ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से छूटने पर उसके स्वागत में आतिशबाजी की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह 11 बजे सर्व हिंदू समाज ने घंटाघर चौराहे पर तिलक लगाकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत सख्त कार्रवाई की जाए और उसका मकान भी ढहाया जाए।
खेत पर खड़ा ट्रैक्टर चालू कर चलाया, बैलेंस बिगड़ा तो हो गया हादसा
जावरा- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क।MP News: रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मासूम बलराम पिता गोविंदसिंह ने खेत में खड़े ट्रैक्टर की चाबी बॉक्स से निकालकर ट्रैक्टर चालू कर लिया। संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर एक बिजली के खंभे से टकरा गया और पलट गया। ट्रॉली के नीचे दबने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण: घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। मृतक बालक बलराम का पिता खेत में ट्रैक्टर खड़ा कर किसी कार्य से गया था। ट्रैक्टर की चाबी बॉक्स में ही रखी थी, जिसे निकालकर बालक ने ट्रैक्टर चालू कर दिया। वह रिंगनोद की ओर से गांव गोठड़ा की दिशा में जा रहा था, तभी सड़क किनारे ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। ट्रैक्टर बिजली पोल से टकराकर ट्रॉली सहित खेत में पलट गया, जिससे बलराम उसके नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों ने की मदद, लेकिन नहीं बची जान: हादसा होते देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर मौके पर दौड़े और बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही रिंगनोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जावरा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस कर रही जांच: एसआई रघुनाथसिंह मईड़ा ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा शहर क्षेत्र में बीती रात 8 अप्रैल को लगभग 10:20 बजे अचानक गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस कॉलोनी, खारीवाल कॉलोनी और आसपास के रहवासी इलाकों में लोगों को तेज गंध के कारण आंखों में जलन, आंसू आना, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगीं।
घटना की जानकारी मिलते ही जावरा शहर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फोर्स के साथ आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया। जांच में पता चला कि अंटीया चौराहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पोरवाल आइस फैक्ट्री एंड कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है।
मौके पर पुलिस ने तुरंत मास्क और अन्य सुरक्षात्मक इंतजामों के साथ फैक्ट्री मालिक सानिध्य पोरवाल (पुत्र लालचंद पोरवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी लाल गली जावरा) की मदद से गैस रिसाव को बंद करवाया। साथ ही फायर ब्रिगेड द्वारा पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवाया गया ताकि गैस का प्रभाव कम हो सके।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि जैसे ही गैस से संबंधित लक्षण दिखाई देने लगे, उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन द्वारा तत्क्षण एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम स्वयं मौके पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन की मुस्तैदी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
गोवंश के बचे अवशेष को तलाशने में जुटी पुलिस, पुलिस ने जारी की सोशल मीडिया एडवाइजरी
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। जावरा के शिव मंदिर जागनाथ महादेव में गोवंश का कटा सिर फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात जावरा के नौशाद उर्फ हनुमार (40) पिता भुरे खां कुरैशी निवासी जूना कबाड़ा और शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार निवासी अरब साहब कॉलोनी को गिरफ्तार किया। शुक्रवार सुबह घटना सामने आने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में कटा सिर फेंकने वाले दो आरोपी सलमान और शाकिर को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों पर गोवंश का कटा सिर फेंकने का आरोप है। वहीं आज गिरफ्तार नोशाद और शाहरुख द्वारा गोवंश काटने की भूमिका बताई जा रही है। शनिवार को आरोपियों का जुलूस पुलिस ने निकाला।
आरोपियों का निकाला जुलुस देखिए वीडियो
एएसपी राकेश खाखा ने बताया चारों आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका NSA) की कार्रवाई की। चारों आरोपियों को उज्जैन के भेरूगढ़ स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी नौशाद पर पहले से 28 केस दर्ज हैं। एक बार जिला बदर भी रह चुका है। बाकी के तीनों आरोपियों की पहले से कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है। सलमान गैरेज पर काम करता है। शाकिर कुछ नहीं करता है। गोवंश कहां काटा गया था उसके अवशेष कहां फेंके गए इस सब पर पुलिस पूछताछ करके छानबीन कर रही है। इसके पीछे किसी साजिश की आशंका है। पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच में जुटी है। शहर में आगामी त्यौहार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। अगर कोई भी नियमों का उलंघन करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार चारों आरोपीरतलाम पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी
पुलिस ने किया लाठी चार्ज और दागे आंसू गैस के गोले, 8 लेन पर 14 गौवंश की मौत, फूंका ट्रक
डीआईजी-कलेक्टर से रिपोर्ट तलब, खुफिया विभाग अलर्ट, दूसरे एंगल और कनेक्शन पर होगी जांच?
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। जिले के जावरा शहर में शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मामला शिव मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिलने का है। आक्रोशित लोगों ने जावरा शहर बंद करवाने के साथ फोरलेन जाम कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की मदद से जावरा के ही रहने वाले आरोपी सलमान पिता मोहम्मद मेवाती मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मेवातीपुरा और शाकीर पिता शाहिद कुरैशी उम्र 19 साल निवासी जेल रोड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 295,295(क) ,153(क) भादवि ,4,9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम , 11 डी पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सुबह से बढ़ते तनाव के बीच भारी पुलिस बल को लगाया गया। हालांकि पुलिस ने अब तक इनके शांति व्यवस्था भंग करने के पीछे का मकसद सार्वजनिक नहीं किया है। आपको बता दे आज मुस्लिम समाज के लिए प्रमुख दिन जुम्मा यानी शुक्रवार भी था, वहीं 2 दिन बाद ईद-उल-अदा यानी बकरीद का प्रमुख त्यौहार है। जावरा की हुसैन टेकरी अपने चेहल्लुम पर्व को लेकर विश्व प्रसिद्ध है। यहां चेहल्लुम में हर धर्म के लोग हिस्सा लेते है। ऐसे में इनके द्वारा किए गए इस गंभीर घटनाक्रम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। मामले की जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।
आरोपी सलमान व शाकिर का मकान किया ध्वस्त!
रोते बिलखते रहे परिजन, खुफिया विभाग अलर्ट मंदिर में गोवंश का कटा सिर फेंकने के आरोपी शाकिर और सलमान के मकान पर पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई से पूर्व भारी भीड़ जमा हो गई। मकान टूटता देख आरोपियों के परिजन रोते बिलखते रहे। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रदेश का खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। लोकसभा चुनाव के निपटने के बाद हुए इस घटनाक्रम ने प्रदेश सरकार को सकते में डाल दिया है। पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। जबकि पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री यादव गौरक्षा और गौसंवर्धन को लेकर विभिन्न घोषणाएं करते नजर आ रहे है। ग्रह विभाग ने डीआइजी व कलेक्टर से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दोनों आरोपियों की मानसिकता और लिंक को भी तलाशा जा रहा है। क्योंकि रतलाम जिले में युवकों की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ने की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। फिलहाल पुलिस का कहना है की दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई गौमाता लावारिस या बीमार घूमती है, तो उसके इलाज और रख-रखाव की चिंता करने का काम हमारी सरकार ने किया है। गौशाला की अनुदान राशि हमारे द्वारा डबल कर दी गई है।
आने वाले समय में केवल गौशाला ही नहीं, बल्कि दूध के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए हम बोनस… pic.twitter.com/eHnH5Cm1dR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2024
मुख्यमंत्री द्वारा गौ संवर्द्धन के लिए की गई आज घोषणा (via- X)
इधर दागे आंसू गैस, उधर फूंका ट्रक जावरा में गोवंश के मंदिर में मिले अवशेष के मामले ने तूल पकड़ा हुआ ही था की इसी बीच दोपहर करीब 12.30 बजे 8 लेन पर गौवंश से भरा ट्रक पलट गया। जिसके बाद वहां मौके पर कई लोग इकठ्ठा हो गए। इसमें 26 गोवंश में से 14 की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में आग लगा दी। इधर, शहर में एक अन्य जगह भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। घटना के बाद हिंदू संगठन और दूसरे लोग जावरा सिटी थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उन्हें समझाने की कोशिश करता रहा।
आरोपियों के मकान के बाहर जमा भीड़
मंदिर में फेंका था गोवंश का सिर! रतलाम के जावरा के जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला है। शुक्रवार तड़के पुजारी मंदिर पहुंचे तो सिर देखकर लोगों व पुलिस को सूचना दी। इस घटना से नाराज हिंदू संगठन जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया। इसके बाद फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सूचना मिलते ही डीआइजी मनोज सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, एएसपी राकेश खाखा सहित भारी मात्रा में प्रशासन व पुलिस का अमला पहुंचा। शाम करीब 6 बजे ज्ञापन के बाद पूरा मामला शांत हुआ। इससे पहले 5 बजे मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण किया गया। हिंदू समाज की और से ज्ञापन में आरोपियों पर रासुका लगाने, ऐसे और भी गोवंश तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करने, अवैध मकान तोड़ने, शहर में संचालित बूचडख़ानों को ध्वस्त करने जैसी मांगे रखी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती पूरे शहर में की गई है।
विधायक व शहर काजी ने की अपील घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। उन्होंने सरकार पर विश्वास बनाए रखने की मांग की और लोगों से शांति व्यवस्था की अपील की। वहीं दूसरी और सांप्रदायिक रंग लेते इस मामले में मुस्लिम युवकों के होने की जानकारी लगने के बाद जावरा शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने शहर में समाजजनों से शांति व सौहाद्र की अपील की है। उन्होंने जारी एक पत्र में कहा की मुस्लिम समाज इसकी कड़ी निंदा करता है। आरोपियों का कोई भी धर्म हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामकता ना फैलाए ना ऐसी बातों पर ध्यान दे। अफवाहों से सावधान रहें। पुलिस ने भी आमजन से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
खबर लगते ही लोगों में छाया आक्रोश, जावरा करवाया बंद, भारी पुलिस बल तैनात
पब्लिक वार्ता – रतलाम, जयदीप गुर्जर। जिले के जावरा शहर में शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मामला शिव मंदिर में गोवंश का कटा सिर मिलने का है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने जावरा शहर बंद करवाने के साथ फोरलेन जाम किया है। रतलाम के जावरा के जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला है। शुक्रवार तड़के पुजारी मंदिर पहुंचे तो सिर देखकर लोगों व पुलिस को सूचना दी। इस घटना से नाराज हिंदू संगठन जावरा को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया। इसके बाद फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि दो संदिग्धों को राउंडअप कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर अनिल भाना, एसडीएम राधा महंत, सीएसपी जावरा शहर दुर्गेश आर्मो समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
लोगों को समझाते प्रशासनिक अधिकारी
मौके पर पहुंचे जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने कहा कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण है। पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। सांप्रदायिक रंग लेते इस मामले में जावरा शहर काजी हाफिज भुरू भाईजान ने शहर में समाजजनों से शांति व सौहाद्र की अपील की है। जारी एक पत्र में शहर काजी ने कहा की मुस्लिम समाज इसकी कड़ी निंदा करता है। आरोपियों का कोई भी धर्म हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामकता ना फैलाए ना ऐसी बातों पर ध्यान दे।
इस मंदिर में हुआ घटनाक्रम, बताया जा रहा है यह शासकीय मंदिर है। सीसीटीवी बंद है। चालू करने के लिए आवेदन दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई।बंद करवाया मार्केट और रोकी बसें
मंदिर के पुजारी गोरवपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह तड़के 3 बजे मंदिर आए। गेट खोला तो भगवान गणेश जी की मूर्ति के यहां गोवंश का सिर कटा पड़ा हुआ था। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी आए। विधायक राजेंद्र पांडे भी मंदिर पहुंचे। मंदिर से सिर हटवा कर साफ-सफाई कराई गई। बताया जा रहा है कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आए है। हालांकि, इस बारे में अभी पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है। खबर लिखे जाने तक विरोध जारी रहा….