MP News: 44वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में रतलाम मंडल के हिमाल गुसेन ने जीता कांस्य पदक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: अहमदाबाद में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टोर विभाग में कार्यरत हिमाल गुसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया।

हिमाल गुसेन की इस उपलब्धि से रतलाम मंडल और पश्चिम रेलवे को गौरव की अनुभूति हुई है। उनकी सफलता पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह में रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर महेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी और मुख्य कल्याण निरीक्षक खेलकूद हरीश चांदवानी उपस्थित रहे।

हिमाल गुसेन की उपलब्धि पर गर्व

शतरंज प्रतियोगिता में उनकी यह सफलता न केवल रेलवे खेल जगत के लिए बल्कि रतलाम मंडल के लिए भी प्रेरणादायक है। उनका यह पदक आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

Ratlam News: विश्वकर्मा जागिंड ब्राह्मण समाज की वार्षिक गोठ संपन्न, सामूहिक विवाह सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर विश्वकर्मा धाम, नेमीनाथ नगर, रतलाम में समाज की वार्षिक गोठ का आयोजन किया गया। इस दौरान एक देश, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर इसे राष्ट्रपति को पत्र द्वारा भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही देवउठनी ग्यारस पर निःशुल्क सामूहिक विवाह, तुलसी विवाह एवं अन्नकूट महाप्रसाद के आयोजन की घोषणा की गई।  

महिला मंडल ने गाए भजन, समाज की बैठक में लिए अहम निर्णय  

कार्यक्रम में समाजबंधुओं का सुबह से आगमन शुरू हो गया। चाय-नाश्ते के उपरांत महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पश्चात मंदिर ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें समाज के धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के विस्तार पर जोर दिया गया।  

समाज के प्रमुख त्योहारों एवं मंदिर विकास को मिली स्वीकृति  

बैठक में जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजन, अन्नकूट, शिवरात्रि, होलिका दहन, धुलेटी एवं सामूहिक विवाह जैसे प्रमुख त्योहारों को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही श्री विश्वकर्मा धाम मंदिर धर्मशाला के विस्तार एवं विकास की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।  

वरिष्ठजनों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान  

शाम पांच बजे से आयोजित विशेष सत्र में माता श्री राज राजेश्वरी मुनी की उपस्थिति में समाज के बारह वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इनमें श्री शांतिलाल चुहेल, मोतीलाल वंडेला, शिवराम कुलरिया, कन्हैया लाल बरड़वा, राधेश्याम चिचोलिया, जगदीश लाखा, कन्हैया शर्मा, जयप्रकाश वणचनीया, संजय जालवार, घनश्याम लूंजा, हरिराम भिडोलिया एवं अशोक चावलारेट का अभिनंदन किया गया।  

इसके अलावा, समाज के पच्चीस से अधिक मेधावी छात्रों को उनकी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती चंदा महेश बोदलीया एवं श्री राजेश चावलारेट द्वारा प्रदान किए गए।  

अतिथियों एवं समाजसेवियों का किया गया सम्मान  

कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अतिथियों का ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल, राजेश नागल, जितेंद्र बामनिया, धर्मेंद्र जोपिंग, रवि वंडेला, वीरेंद्र वंडेला, सुरेश लतारा, विष्णु भाणनेचा, मनोहर नागल, विवेक गोलु, अरुण बरड़वा, राहुल शर्मा एडवोकेट, निलेश वुडडल एडवोकेट, प्रवीण नागल, श्रीमती सुमन नागल एवं श्रीमती रीता नागल आदि द्वारा स्वागत किया गया।  

इस सफल आयोजन ने समाज के भीतर सामूहिकता, सेवा और संस्कारों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

Ratlam News: स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

 न्यूज़ डेस्क।  Ratlam News: मप्र जन अभियान परिषद के अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागृह रतलाम में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर ने की, जबकि परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने स्वागत उद्बोधन दिया और प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की।

प्रशिक्षण में मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव, उज्जैन संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, विशेष अतिथि गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विवेक चौधरी, पतंजलि युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेमाराम पुनिया, नवांकुर चयन समिति के सदस्य मनीष सुरेखा, सुनीता छाजेड़, समाजसेवी गोविंद काकानी और परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय कोठारी उपस्थित रहे।  

प्रशासन और समाज के बीच सेतु हैं स्वैच्छिक संगठन  

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वैच्छिक संगठन शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत संगठनों के उल्लेखनीय कार्यों को संकलित कर भविष्य में एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जिससे समाजसेवा के प्रयासों को आने वाली पीढ़ी भी जान सके। उन्होंने बताया कि जिले में कई एनजीओ सराहनीय कार्य कर रहे हैं और उनके कार्यों का उचित डॉक्यूमेंटेशन कराया जाएगा।  

स्वैच्छिक संगठनों के लिए पारदर्शिता और दस्तावेजीकरण आवश्यक  

संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए लोक संग्रह एक प्रभावी विधा है। उन्होंने गीत और कहानी के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की क्षमता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों को पारदर्शी और दस्तावेजीकरण आधारित बनाना होगा, जिससे वे निरंतर प्रभावी गतिविधियों के माध्यम से गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य कर सकें।  

संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने जन अभियान परिषद की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रस्फुटन, नवांकुर, सृजन, समृद्ध दृष्टि और संवाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों की संरचना, प्रबंधन, एनजीओ रजिस्ट्रेशन, 80जी, 12ए, वार्षिक प्रतिवेदन, साधारण सभा की बैठक और अन्य दस्तावेजीकरण प्रक्रियाओं के बारे में भी चर्चा की।  

सीएसआर और सामाजिक अंकेक्षण पर चर्चा  

लेखापाल सहलिपिक महावीर बैरागी ने स्वैच्छिक संगठनों के महत्वपूर्ण नियम, दस्तावेजीकरण, एनजीओ प्रबंधन और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) से संबंधित जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत से दिनेश मोरवाल ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।  

बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों की भागीदारी  

इस प्रशिक्षण में विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह पंवार, निर्मल कुमार अमलियार, शिवशंकर शर्मा, मुकेश कटारिया, रतनलाल चरपोटा, विजयेश राठौड़ सहित स्वैच्छिक संगठनों और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं ने कलेक्टर को स्मृति चिन्ह और पुस्तकें भेंट कीं। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  

प्रमुख विषयों पर हुआ प्रशिक्षण  

स्वैच्छिक संगठनों को मप्र जन अभियान परिषद की योजनाओं, एनजीओ पंजीयन की प्रक्रिया, सीएसआर फंडिंग, आदर्श ग्राम की परिकल्पना, सामाजिक अंकेक्षण और प्रभाव मूल्यांकन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने कार्यों का विस्तृत विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।  

कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने किया और आभार विकासखंड समन्वयक रतनलाल चरपोटा ने व्यक्त किया।

Ratlam News: रतलाम में MSME मंत्रालय द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मार्केटिंग पर मिलेगा प्रशिक्षण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा प्रायोजित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रतलामी सेव, नमकीन, फूड प्रोडक्ट, ज्वैलरी जैसी निर्माण इकाइयों के साथ-साथ सोने से संबंधित व्यापार पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम 28 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक चलेगा और इसका आयोजन जैन कम्प्यूटर, 80 फीट रोड, अलकापुरी, रतलाम में किया जाएगा।  

वेब पोर्टल प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग पर विशेष फोकस  

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और उद्यमियों को उनके प्रोडक्ट के वेब पोर्टल प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण से व्यापारियों को ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को प्रमोट करने और आधुनिक मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाने में सहायता मिलेगी।  

 कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य  

जो भी इच्छुक व्यापारी और उद्यमी इस कार्यक्रम का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 27 फरवरी 2025 से पहले अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:  

संपर्क:

विजय जी चौरे  

जिला समन्वयक, सेडमैप  

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रतलाम  

📞 98272 14711, 83192 67042  

इस कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल युग में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

MP News: किसान सम्मान निधि से रतलाम के 1.70 लाख से अधिक किसान लाभान्वित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1,70,515 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ।  

रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एसएलआर श्री अकलेश मालवीय तथा जिले के किसान शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे किसानों ने उत्साहपूर्वक सुना।  

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।  

किसानों के लिए राहत और समर्थन  

रतलाम जिले के हजारों किसानों को इस योजना से सीधा आर्थिक लाभ मिला है, जिससे उन्हें खेती-किसानी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।  

कृषि से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें।