Ratlam News: महू-नीमच फोरलेन पर बड़ी कार्रवाई: मंदसौर के युवक से 50 लाख की एमडी, राजस्थान के तस्कर से भी बरामद हुई ड्रग्स

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: रतलाम जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जिले की नामली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मंदसौर का रहने वाला है, जिसके पास से करीब 51 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स और डोडाचूरा बरामद किया गया। वहीं, राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी युवक से डेढ़ लाख की एमडी जब्त की गई।

महू-नीमच फोरलेन पर मंदसौर के तस्कर से बड़ी जब्ती

नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे व एसडीओपी किशोर पाटनवाला की टीम ने महू-नीमच फोरलेन पर कार में सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली। युवक की पहचान प्रहलाद सिंह (25) पिता हरिसिंह परिहार, निवासी नारायणगढ़, जिला मंदसौर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 510 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1.5 किलो डोडाचूरा पाउडर बरामद किया गया।

  • एमडी ड्रग्स की अनुमानित कीमत: ₹51 लाख
  • डोडाचूरा की कीमत: ₹15 हजार
  • जब्त सामग्री: एक आईफोन और तस्करी में उपयोग की जा रही कार

बड़ौदा फंटा पर बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

इसी क्रम में, पुलिस ने दूसरी कार्रवाई बड़ौदा फंटा के पास की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका, जिसकी पहचान पुष्पेंद्र सिंह (34) पिता श्रवण सिंह सिसोदिया, निवासी ग्राम डोराना, थाना कोटड़ी, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई। उसके पास से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब ₹1.5 लाख आंकी गई है।

एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, नेटवर्क की जांच जारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि ये ड्रग्स कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी। नेटवर्क की परतें खंगाली जा रही हैं।

Ratlam News: जावरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60 ग्राम MD ड्रग्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख की ड्रग्स जब्त

रतलाम- पब्लिक वार्ता, 

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जावरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को 60 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है।

जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में सउनि सगीर खान व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को जावरा-उज्जैन बायपास स्थित मीणापुरा तिराहा से दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में उमर (36 वर्ष) पिता पुत्तन खां निवासी ऊंटखाना, जावरा एवं हफीज (22 वर्ष) पिता मेहमूद निवासी सागरपेशा, जावरा शामिल हैं। दोनों आरोपी रजनीगंधा के पाउच में भरकर एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने तस्करों से 60 ग्राम एमडी ड्रग्स के अलावा 90 हजार रुपये कीमत की लाल-काली रंग की हीरो HF डीलक्स बाइक (बिना नंबर प्लेट) और एक कीपैड मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

इस मामले में थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 218/2025 के तहत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एमडी ड्रग्स को रजनीगंधा के पाउच में भरकर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और अब इस नेटवर्क के पीछे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

इस कार्रवाई में जावरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि सगीर खान, जाकिर खान, अजय कुमार दुबे, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, यशवंत जाट, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, सुरेन्द्रपाल सिंह सिसौदिया, राजेश परिहार, नारायण सिंह, सुगडसिंह, देवेन्द्र शर्मा, मोहित नोगिया, विष्णु सिंह ह. एवं साइबर सेल रतलाम की अहम भूमिका रही।

Ratlam News: “रतलाम पुलिस का वारंट स्पेशल ड्राइव: 9 दिन में 256 फरार आरोपी गिरफ्त में”

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार प्रभावशाली साबित हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में 1 जून से 9 जून 2025 तक चले इस अभियान में 35 स्थाई वारंट और 221 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए हैं।

इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को चिन्हित कर दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

यह अभियान विशेष रूप से उन अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है, जो न्यायालय के वारंट के बावजूद लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते आ रहे थे। पुलिस की इस सक्रियता से जिले में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी अमित कुमार ने कहा कि “जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।”

Ratlam News: गुर्जर समाज का प्रदर्शन: भाजपा नेता सुनील गुर्जर पर दर्ज एफआईआर को बताया झूठा, एसपी को सौंपा ज्ञापन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: चिकलिया टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश है। शनिवार को समाज के सैकड़ों लोग रतलाम एसपी कार्यालय पहुंचे और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया को ज्ञापन सौंपते हुए टोल कंपनी पर झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया।

समाजजनों ने कहा कि जमुनिया निवासी सुनील गुर्जर पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। सुनील ने न तो कोई राशि की मांग की थी और न ही कोई अवैध गतिविधि की। वह तो केवल कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग कर रहा था।

एसपी कार्यालय के बाहर समाज के लोगों ने टोल वसूलने वाली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान रामस्वरूप गुर्जर ने कहा कि टोल कंपनी के अधिकारियों ने सुनियोजित तरीके से सुनील को फंसाया है। बिलपांक पुलिस ने बिना किसी जांच के एफआईआर दर्ज कर ली, जो अन्यायपूर्ण है।

समाज का कहना है कि टोल कंपनी के अधिकारी सुनील को वेतन वृद्धि की मांग करने से रोकने के लिए दबाव बना रहे थे और धमकियां भी दे रहे थे।

ज्ञापन देने के दौरान मुरलीधर गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, संतोष धभाई, जयदीप गुर्जर, गणेश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रूपेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

क्या है पूरा मामला:
कुछ दिन पहले चिकलिया टोल प्लाजा के अधिकारियों ने सुनील गुर्जर के खिलाफ बिलपांक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप था कि सुनील हर महीने ₹50,000 की मांग कर रहा था और टोल के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था। गुर्जर समाज ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

Ratlam News: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस की सख्ती, नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अपराधों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बीती रात पुलिस ने 350 से अधिक वाहनों की जांच की, जिसमें 12 नाबालिग वाहन चलाते पाए गए। पुलिस ने उनके अभिभावकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199ए के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये के चालान न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।  

शहर में अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती जारी  

एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, अपराधियों में कानून का भय बढ़ाने, लोक शांति बनाए रखने और चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं।  

एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी गश्त और पेट्रोलिंग करने, अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  

थानों की सख्त कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटरों की जांच  

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। माणकचौक थाना पुलिस ने देर रात 35 बेवजह घूमने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उचित समझाइश देने के बाद छोड़ा।  

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार  

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को अवैध धारदार हथियार के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  

वाहन चेकिंग में बड़ी कार्रवाई  

– 350 से अधिक वाहनों की जांच  

– 36 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई  

– 12 नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर 25-25 हजार रुपये का चालान  

पुलिस प्रशासन ने अभिभावकों को सचेत किया है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सख्त अभियान जारी रहेगा।