Ratlam News: ऑल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में रतलाम मंडल का शानदार प्रदर्शन, एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: ऑल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप-2024 में रतलाम मंडल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण (गोल्ड) और एक कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतकर मंडल और पश्चिम रेलवे का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 28 से 30 मार्च, 2025 तक हावड़ा में आयोजित की गई थी, जिसमें सभी रेलवे जोन और उत्पादन इकाइयों ने भाग लिया।

पश्चिम रेलवे की ओर से भाग लेने वाली जिम्नास्टिक टीम में कुल 7 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 6 खिलाड़ी रतलाम मंडल से थे। टीम के साथ असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर चर्चगेट पप्पु यादव और मुख्य कोच राजकुमार सोलंकी भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में रतलाम मंडल के कृष्ण कुमार ने पैरलेल बार कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि वैभव चौरसिया ने होरिजॉन्टल बार कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ी रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं।

मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोच से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अंकित सोमानी और मुख्य कल्याण निरीक्षक (खेलकूद) हरीश चांदवानी भी उपस्थित रहे।

Ratlam News: रतलाम रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल के 1985-86 बैच के पूर्व छात्र मिले, स्कूली यादें हुईं ताजा

रतलाम-  पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, रेलवे कॉलोनी रतलाम के वर्ष 1985-86 बैच के पूर्व छात्र 25 साल बाद एक बार फिर मिले और पुरानी यादों को ताजा किया। यह पुनर्मिलन कार्यक्रम शिवपुर रोड स्थित ग्राम इटावा खुर्द में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए साथी शामिल हुए।  

इस मिलन समारोह की योजना सुनील गुप्ता ने बनाई, जबकि गोपाल बारवाल और शरद चतुर्वेदी ने फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” गीत प्रस्तुत कर भावनात्मक माहौल बना दिया। कार्यक्रम में “जोड़ी मिलाओ,” “कौन है श्रेष्ठ,” “स्कूल का अच्छा विद्यार्थी” जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।  

समारोह के दौरान सभी पूर्व छात्रों ने एक साथ मिलकर “तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना” गीत गाया, जिससे माहौल भावुक हो उठा और कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर दिवंगत शिक्षकों और साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  

अगले वर्ष फिर मिलने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के अंत में सभी ने अगले वर्ष पुनः मिलने का वादा किया। इस पुनर्मिलन में बड़ोदरा, अहमदाबाद, इंदौर और रतलाम से आए साथी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अरविंद तिवारी, शैलेंद्र गोठवाल, सुशील माथुर, कमल शर्मा, राजेश मोदी, ओम प्रकाश यादव, अनिल शर्मा, राजीव गोधरा, किशोर सिंगला, श्याम अकोदिया, दुर्गालाल मीणा, कमलेश दरवानी, प्रदीप वर्मा, बाबूलाल पाल, राजेश जैन और मनोज पोरवाल उपस्थित थे।  

Ratlam News: समपार संख्या 01 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम मंडल द्वारा संरक्षा, सुरक्षा और निर्बाध ट्रेन संचालन को ध्यान में रखते हुए समपार फाटकों के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-पिपलोदा बागला स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 01 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  

निर्माण कार्य की ताजा स्थिति  

18 फरवरी 2025 को डाउन लाइन पर लगभग 6 घंटे का ब्लॉक लेकर प्री-कास्टेड आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य सुबह 7 बजे शुरू किया गया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के कुशल निर्देशन में यह कार्य तय समय सीमा में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इससे पहले, 16 फरवरी 2025 को अप लाइन पर बॉक्स डालने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका था।  

 अंडर ब्रिज निर्माण में उपयोग की गई मशीनरी और संसाधन  

इस निर्माण कार्य में 50 से अधिक मैनपावर के साथ-साथ उन्नत तकनीक और भारी मशीनरी का उपयोग किया गया, जिसमें शामिल हैं:  

– 2 क्रेन  

– 4 पोकलेन  

– 2 डंपर  

– 2 टॉवर वेगन  

– 1 ट्रैक मशीन  

 निर्माण कार्य पूरा होने से होने वाले लाभ  

– समपार फाटक संख्या 01 के स्थान पर अंडर ब्रिज बनने से सड़क उपयोगकर्ताओं को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।  

– रेलवे संरक्षा में वृद्धि होगी और ट्रेनों का संचालन अधिक सुरक्षित और प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।  

– दोनों ओर एप्रोच रोड का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।  

रतलाम मंडल के इस महत्वपूर्ण कार्य से यातायात की बाधाएं कम होंगी और रेलवे व सड़क परिवहन दोनों को फायदा मिलेगा। इससे संबंधित आगे के अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Ratlam News:श्री अश्वनी कुमार बने रतलाम मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल को नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मिल गए हैं। श्री अश्वनी कुमार ने 1 जनवरी, 2025 को रतलाम मंडल के 54वें मंडल रेल प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री अश्वनी कुमार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं।  

 रेलवे में व्यापक अनुभव  

श्री कुमार ने अपने करियर की शुरुआत पूर्व रेलवे से की और उसके बाद पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, और उत्तर रेलवे में परिचालन, वाणिज्य, विजिलेंस और संरक्षा विभागों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं। रेलवे बोर्ड में प्लानिंग और विजिलेंस विभागों में भी उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली मेट्रो और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया।  

 शैक्षणिक योग्यता  

श्री अश्वनी कुमार की शैक्षणिक उपलब्धियां भी उल्लेखनीय हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की डिग्री और आईआईएम बेंगलूरू से मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही, उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और एमआईटी (यूएसए) से अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।  

 वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित  

एमआईटी में अपनी पीएचडी के दौरान, ट्रांसपोर्टेशन में उत्कृष्ट नवाचार के लिए उन्हें एमआईटी क्लाइमेट कोलैब द्वारा ‘*बेस्ट इनोवेशन इन ट्रांसपोर्टेशन*’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

 पूर्व पदस्थापन  

रतलाम मंडल में डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले श्री अश्वनी कुमार पूर्व तटीय रेलवे, भुवनेश्वर में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) के पद पर कार्यरत थे।  

श्री अश्वनी कुमार की नियुक्ति से रतलाम मंडल को रेलवे परिचालन और प्रबंधन में नई दिशा मिलने की उम्मीद है। उनके अनुभव और नवाचारों का लाभ मंडल के विकास में सहायक होगा।  

Western Railway: विरोध के बाद रतलाम रेल मंडल ने अपना आदेश रोका, डेमू रेक और समय नहीं बदला जाएगा

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Western Railway: रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railways) द्वारा मेमू रेक से ट्रेनों के संचालन को लेकर जारी किए गए आदेश को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है, और अगले आदेश तक मौजूदा ट्रेनें पूर्वानुसार चलती रहेंगी। 28 अक्टूबर 2024 से रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस (Ratlam To Bhilwara Demu Train) को डेमू के स्थान पर मेमू रेक से संचालित करने का आदेश जारी किया गया था। साथ ही कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय और प्लेटफॉर्म में बदलाव भी किए गए थे। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया की अपरिहार्य कारणों से इस फैसले को रोका गया है। शुक्रवार को जारी आदेश 24 घंटे के भीतर शनिवार को वापस ले लिए गए।

मालवा रेल फेन क्लब के शिवम राजपुरोहित ने आदेश आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और विरोध किया। जिसके बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया। दरअसल रतलाम मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा एक मेमू रेक आवंटित किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम और रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू ट्रेनों (Ratlam To Chittaurgadh Train) को क्रमशः 28 और 29 अक्टूबर से मेमू रेक से संचालित करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस फैसले से आम यात्रियों को असुविधा होने की संभावना थी, क्योंकि महू से भीलवाड़ा और महू से चित्तौड़गढ़ तक यात्रियों को डेमू ट्रेनों में बिना बदलाव यात्रा करने की सुविधा थी। लेकिन नए फैसले के अनुसार, अब यात्रियों को रतलाम में ट्रेन बदलनी पड़ती, जिससे यात्रियों के सफर में कठिनाइयां आ सकती थीं। इसके अलावा, आदिवासी अंचल की लाइफलाइन मानी जाने वाली दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव से यात्रियों को मुश्किल होती।

मेमू रेक को नहीं जाने देना चाहते थे!
क्लब के शिवम राजपुरोहित ने बताया की मंडल प्रबंधक का बयान आया की रतलाम मंडल को केवल एक मेमू रेक मिला था, और इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, इसलिए यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर मालवा रेल फेन क्लब ने सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि मेमू रेक (Memu Train) का उपयोग उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन एक्सप्रेस में फतेहाबाद के रास्ते किया जा सकता था ताकि यह रेक रतलाम मंडल के अधीन ही रहता। उन्होंने महू-भीलवाड़ा और महू-चित्तौड़गढ़ डेमू गाड़ियों (Demu Train) को यथावत बनाए रखने की मांग की, जिससे आम यात्रियों को बिना किसी बदलाव के यात्रा जारी रखने का विकल्प मिलता। इस आदेश का विरोध किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है।

Train Cancelled : यात्री ध्यान दे! दिवाली के पहले कई ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों के मार्ग और समय में किया परिवर्तन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Train Cancelled: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य कार्यों के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा। इनमें से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि अन्य के रूट बदल दिए गए हैं। ऐसे में दिवाली के लिए पहले से टिकट बुक कर चुके यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। त्योहार के दौरान यात्रा में आए इस व्यवधान से यात्रियों की कठिनाइयां बढ़ने की संभावना है।

निरस्त होने वाली ट्रेनें
– 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09061 उधना-ग़ाज़ीपुर सिटी स्पेशल
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09062 गाज़ीपुर सिटी-उधना स्पेशल
-17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
– 18 एवं 20 अक्टूबर ट्रेन नंबर 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
– 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ -उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
– 16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद – पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल- लखनऊ- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जाएगी।
– 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22468 गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ -कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 21 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20416 इंदौर – वाराणसी सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20415 वाराणसी – इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी – भीमसेन के रास्ते चलाई जाएगी।
– 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22969 ओखा – बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22970 बनारस – ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई – लखनऊ – कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
– 17 से 20 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन तक चलेगी।
– 18 से 21 अक्टूबर ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से चलगी।
– 18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल फ़तेहपुर तक चलेगी।
– 19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09118 सूबेदारगंज – सूरत साप्ताहिक स्पेशल फ़तेहपुर से चलेगी।

इन ट्रेन के आने – जाने के समय में किया परिवर्तन
1. वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस (11463/11465): 
   – वेरावल से 17 अक्टूबर 2024 से: 
     – नागदा आगमन: 01:32 बजे, प्रस्थान: 01:35 बजे 
     – उज्जैन आगमन: 02:30 बजे, प्रस्थान: 02:40 बजे 
   – 19 अक्टूबर 2024 से इसी समय के अनुसार चलेगी।

2. जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस (12719): 
   – 18 अक्टूबर 2024 से जयपुर से: 
     – उज्जैन आगमन: 02:15 बजे, प्रस्थान: 02:20 बजे 

3. हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस (17019): 
   – 22 अक्टूबर 2024 से जयपुर से: 
     – नागदा आगमन: 01:19 बजे, प्रस्थान: 01:21 बजे 
     – उज्जैन आगमन: 02:15 बजे, प्रस्थान: 02:20 बजे 

4. जब्बलपुर-वेरावल एक्सप्रेस (11464): 
   – 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से: 
     – उज्जैन आगमन: 23:50 बजे, प्रस्थान: 00:00 बजे 

5. जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस (11466): 
   – 17 अक्टूबर 2024 से जबलपुर से: 
     – उज्जैन आगमन: 23:50 बजे, प्रस्थान: 00:00 बजे 

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने यात्रियों से अनुरोध किया  है कि वे उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। विस्तृत जानकारी के लिए यात्री [Indian Railways की वेबसाइट] (http://www.enquiry.indianrail.gov.in) पर जा सकते हैं।

Train Cancelled: नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के चलते दो ट्रेनें रद्द, आठ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए, यात्रा से पहले करें योजना…

पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। नीमच-रतलाम रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के कारण 23 सितंबर 2024 को रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत दो ट्रेनें रद्द (Train Cancelled) कर दी गई हैं, जबकि आठ अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (Train Route Change) किया गया है। इससे यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी जरूर लें।

देखिए रद्द ट्रेनें
1. अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (09465): यह ट्रेन 27 सितंबर को अहमदाबाद से नहीं चलेगी।
2. दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (09466): यह ट्रेन 30 सितंबर को दरभंगा से रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें
– उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर स्पेशल: यह ट्रेन रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच रद्द रहेगी।
– इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321): यह ट्रेन अब वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
– अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165): यह ट्रेन अब वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग से चलेगी।
– सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19053): अब वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा मार्ग से चलेगी और शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, व बलिया स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
– गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस (15636): 23 व 30 सितंबर को यह ट्रेन जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से चलेगी।
– दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166): 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यह ट्रेन छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी मार्ग से चलेगी और कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
– सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19054): 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली यह ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

यात्रा से पहले करें योजना
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले www.enquiry.indianrail.gov.in और http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर ट्रेन से संबंधित जानकारी (Train Time Table) अवश्य देखें। नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के कारण हुई इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

सोने पर दबिश : RPF की टीम ने 80 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ युवक को दबोचा, देर रात रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई

MCX सट्टे में आया था जिस KD ज्वेलर्स का नाम सामने, उसी का है बताया जा रहा गोल्ड!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। रेलवे स्टेशन से बीती रात आरपीएफ (RPF) की टीम ने सोने की ज्वेलरी (GOLD JWELLERY) ले जाते एक युवक को दबोचा। जिसके पास से करीब 1 किलो से अधिक का सोना जप्त किया। युवक ने पूछताछ में रतलाम के चांदनी चौक स्थित केडी (KD) ज्वेलर्स के लिए डिलेवरी बॉय का काम करना बताया। यह ज्वेलरी KD ज्वेलर्स से लेकर जबलपुर में डिलीवर करना थी, मगर उससे पहले ही RPF ने युवक को दबोच लिया। युवक से जब अपने साथ ले जाई जा रही ज्वेलरी के बिल व अन्य पेपर्स मांगे तो युवक नहीं बता पाया। जिसके बाद RPF ने करीब 80 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी को जप्त कर मामला आयकर विभाग और सीजीएसटी सहित केंद्रीय उत्पाद शुल्क, प्रभाग रतलाम को सौंप दिया है। गौरतलब है की 5 माह पूर्व माणकचौक पुलिस ने KD ज्वेलर्स के यहां से करोड़ों के हिसाब का MCX का सट्टा भी पकड़ा था। पुलिस ने उस दौरान केडी ज्वेलर्स पर एमसीएक्स का सट्टा करते दीप (29) पिता दिनेश अग्रवाल निवासी चांदनी चौक और गोविंद उर्फ डमरू (50) पिता कन्हैयालाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जिन्होंनेपूछताछ में इंदौर के बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल व मनीष के लिए एमसीएक्स का सट्टा करने की बात कबूली थी। फिलहाल मामके की जांच चल रही है और न्यायालय में विचाराधीन है।

RPF कमिश्नर (DIVISIONAL SECURITY COMMISSIONER) मिथून सोनी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आरपीएफ (RPF) कर्मियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन के पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास पिठू बैग टांगे एक व्यक्ति से पूछताछ की। संबंधित ने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह हलमुकम वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम बताया। युवक राजस्थान के राजसमंद जिले में ग्राम मेडिया का मूल निवासी है। जब उसकी तलाशी ली गई तो काले रंग के बेग में सोने की ज्वेलरी निकली। उसे आरपीआफ (RPF) पोस्ट पर लाया गया। एसआई सतीश तंवर ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की और बैग खोलकर चेक किया। उसमें से 2 प्लास्टिक के बॉक्स निकाले। उन्हें खोला गया तो उसमें सोने के आभूषण मिले।

टैक्स चोरी की आशंका

प्लास्टिक के बॉक्स में 8 नग सोने का टिका वजन 35.530 ग्राम, 32 नग लेडिस रिंग वजन 159.93 ग्राम, 12 नग बांबे हार वजन 243.94 ग्राम, 44 नग पेंडेट वजन 216.830 ग्राम तथा दूसरे बॉक्स में 12 नग चोकर सेट वजन 468.20 ग्राम मिला। सभी ज्वेलरी का कुल वजन 1 किलो 124.43 ग्राम पाया गया। इन सभी आभूषण की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। RPF कमिश्नर सोनी के अनुसार ज्वेलरी की डिलवरी चालान में KD ज्वेलर्स के नाम से एंट्री है। मगर पक्का बिल व GST संबंधी कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते मामला जांच के लिए आयकर व अन्य विभाग को सौंपा है।

ट्रेन में चोरी : आरपीएफ जवान मेवालाल यादव की सतर्कता से पकड़ में आया चोर, महिला यात्री के करीब 6 लाख के सामान पर किया था हाथ साफ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर बुधवार रात 2.30 बजे के करीब ट्रेन में सवार महिला यात्री का पर्स चोरी होने की घटना सामने आई। जिसके बाद यह सूचना आरपीएफ जवान मिली और वह हरकत में आया। जवान ने बिना देरी किए सर्चिंग की और चोर को पकड़ लिया। दरअसल शांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच बी-3 में सवार महिला का पर्स चोरी कर रतलाम प्लेटफॉर्म पर उतरे आरोपी चोर को आरपीएफ जवान मेवालाल यादव ने सूझबूझ से धरदबोचा। महिला के पर्स में गहने, नगदी व मोबाइल सहित 6 लाख रुपए से अधिक का सामान था।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19309 शांति एक्सप्रेस रात 2 बजे रतलाम आकर रवाना हुई। इसमें सवार महिला यात्री को अपना लेडिस पर्स नहीं मिला। चोरी की आशंका होने पर घबराई महिला ने इसकी जानकारी नागदा आरपीएफ को दी। जिसके बाद हरकत में आई आरपीएफ ने वायरलेस सेट पर रतलाम में प्लेटफार्म पर तैनात जवान मेवालाल यादव को इसकी जानकारी दी। यादव ने तुरंत सर्चिंग शुरू की और चोर को पकड़ लिया। चोरी करने वाला आरोपी रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर (40 वर्ष) निवासी अमृत नगर, पंवासा, जिला-उज्जैन का रहने वाला है। जिसके बाद आरपीएफ ने मामला रतलाम जीआरपी के सुपुर्द किया। जीआरपी ने मामले में 6 लाख17 हजार रूपयेे चोरी का आंकलन कर महिला यात्री के परिजन जीतू निवासी अहमदाबाद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

RPF की गिरफ्त में आरोपी

यादव की सूझबूझ से ऐसे धराया चोर
जब ट्रेन रतलाम आई थी तब प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल मेवालाल यादव कोच चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने बताया कि सिग्नल होते ही एक आदमी जल्दबाजी में उतरकर तेजी से चलता बना। ट्रेन निकलने के बाद जवान यादव प्लेटफॉर्म पर सर्चिंग कर ही रहे थे कि नागदा से सूचना आई कि रतलाम ट्रेन ठहरने के वक्त ऐसी कोच से पर्स चोरी हुआ है। आशंका पुख्ता होने के बाद कोच अटेंडेंट के बताए हुलिए के मुताबिक जवान यादव ने सभी सफाई कर्मचारीयों को प्लेटफॉर्म पर जुटाया। तब एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म के आखरी छोर पर बैठा हुआ दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लेडीज पर्स मिला।
पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं देकर गुमराह करता रहा। जिसके बाद उसे आरपीएफ़ पोस्ट रतलाम पर ले जाया गया। जहां उप निरीक्षक सतीश तंवर व सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा सख्ती से पूछताछ की। तब आरोपी ने अपना नाम रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर बताया और चोरी की घटना कबूली। आरपीएफ ने उसके पास से मिले लेडीज पर्स की जांच की तो उसमें एक मोबाइल वीवो कंपनी, अंदर रखा एक छोटा पर्स जिसमें 6,900 रुपए नगदी, एक सोने की डायमंड लगी चैन, एक सोने की डायमंड लगी अंगूठी मिली।

हत्या का अंदेशा : रतलाम रेल कर्मचारी का शव मंदसौर के गांव में मिला, शरीर पर मारपीट के मिले निशान

पब्लिक वार्ता – मंदसौर/रतलाम,
जयदीप गुर्जर। रतलाम रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर का शव तालाब किनारे मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक का नाम दीक्षांत पंड्या है, जो की रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष पद पर भी था। शव मंदसौर जिले भावगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खोड़ाना में एक तालाब किनारे मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे है, जिससे पुलिस हत्या का अंदेशा जता रही है। आपको बता दे मंदसौर जिले का गांव खोड़ाना रतलाम के ढोढर के समीप है। दोनों क्षेत्र की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर लाल रंग की गाड़ी खड़ी मिली है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट के निशान मिले है। मृतक दीक्षांत पंड्या रेल मंडल के कैरेज एंड वैगन विभाग में पदस्थ थे। पुलिस व एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।