MP News: मंगल भजन से प्रारंभ होने वाली कुटुंब प्रबोधन गतिविधि बैठक में भैय्याजी जोशी का मंगल संवाद

ओंकारेश्वर-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: राजराजेश्वरी सेवाभारती न्यास, खेडीघाट के सौजन्य से कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन जनवरी 3 से 5 के बीच ओंकारेश्वर में किया जा रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत तीनों दिन उपस्थित रहेंगे।  

बैठक में प्रांत संयोजक और सहसंयोजक अपनी धर्मपत्नी के साथ भाग लेंगे। ओंकारेश्वर पहुंचने से पूर्व वे उज्जैन, महेश्वर, भोजशाला धार और ओंकारेश्वर मंदिर जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का दर्शन करेंगे। जनवरी 3 को सभी सहभागी ग्राम कोठी पहुंचेंगे। उनकी आवास व्यवस्था ॐ मंगलम परिसर और ॐ सुंदरम परिसर में की गई है।  

बैठक के शुभारंभ के लिए जनवरी 3 की रात 8:00 बजे ॐ मंगलम भवन में मंगल भजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में RSS के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय भैय्याजी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।  

जनवरी को भैय्याजी जोशी “मंगल संवाद” विषय पर प्रबोधन प्रदान करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।  

महत्वपूर्ण जानकारी:

आयोजन तिथि: जनवरी 3 to 5, 2025  

स्थान: ॐ मंगलम भवन, ओंकारेश्वर  

मुख्य अतिथि: पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत  

विशेष अतिथि: मा. भैय्याजी जोशी  

यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और परिवार प्रबोधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

Ratlam News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, विरोध में उतरेगा रतलाम का हिंदू समाज; 3 दिसंबर को आक्रोश रैली, करीब 3 लाख लोगों के जुटने का अनुमान

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से वहां रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हमले की खबरे सामने आ रही है। जिसमें हत्या, लूटपाट, आगजनी और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, जबरन धर्मांतरण जैसे मामले देखे जा रह है। वहां की हिंसा व महिला अत्याचारों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी के विरोध में रतलाम में 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कालिका माता मंदिर से सकल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रतलाम शहर सहित जावरा, सैलाना, आलोट, ताल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों के जुटने की उम्मीदें जताई जा रही है। रैली में करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

रैली को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन रतलाम के महाराष्ट्र समाज भवन में किया गया। शृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती व अखंड ज्ञान आश्रम के परम पूज्य स्वामी देवस्वरुपानंद जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की बांग्लादेश की स्थिति अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। बांग्लादेश की वर्तमान सरकार और प्रशासन हिंदुओ के साथ हो रही दुर्दांत घटनाओं को रोकने में विफल रही है और केवल मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है। हिंदुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से अपनी रक्षा के लिए उठाई गई आवाज को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अत्याचार का एक नया दौर शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा की बांग्लादेश में निर्मित इस गंभीर स्थिति में, हमें बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं व अन्य समाज के अल्पसंख्यक बन्धुओं के साथ खड़े होकर अपना समर्थन व्यक्त करना चाहिए। इसी उद्देश्य से 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कालिका माता प्रांगण में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। रतलाम का सकल हिंदू समाज पैदल जन आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगा। रैली तय मार्ग से कलेक्टोरेट पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। समस्त हिंदू समाज और माता-बहनों से अपील की गई है कि वे इस रैली में सम्मिलित होकर अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे बांग्लादेश के हिंदुओं को संबल प्रदान करें। हिंदू समाज से अपील है की वे इस अत्याचार के विरोध में एकजुट होकर आवाज उठाएं। इस अवसर पर संत और सनातन समाज के  परम पूज्य नील भारती जी महाराज, स्वामी नारायण नंद जी, राजेंद्र सिंह गोयल, ओम प्रकाश त्रिवेदी, प्रीतेश गादिया, कैलाश राठौर, प्रवीण उपाध्याय, कंवलजीत सिंह मक्कड़, और राजेश कटारिया उपस्थित रहे।

RSS पथ संचलन: महाराष्ट्र में RSS के जुलूस को मुस्लिम भीड़ द्वारा रोकने की कोशिश, तनाव के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

मुंबई – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क।RSS पथ संचलन: दशहरा से एक दिन पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जुलूस यानी पथ संचलन के दौरान तनाव पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथ संचलन को रोकने का प्रयास किया।वहीं कथित तौर पर नारेबाजी की। इससे इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया। रत्नागिरी के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को कोंकण नगर इलाके में यह घटना हुई। इसके बाद पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में कणकवली से विधायक और बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक तथाकथित वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोगों को नारेबाजी करते हुए देखा गया था। घटना को लेकर नितेश ने वीडियो के साथ लिखा- ‘इसका हिसाब तो होगा… इंटरेस्ट के साथ’!

रत्नागिरी में शुक्रवार शाम निकला था RSS का मार्च
रत्नागिरी में शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कदम ताल करते हुए घोष के साथ मार्च कर रहे थे। संघ कार्यकर्ता कतार लगाकर चल रहे थे। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों का झुंड इस मार्च को बाधित करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन लोगों को रोककर खड़े हुए थे, ताकि आरएसएस का मार्च निकल सके।
वीडियो में देखा गया कि संघ कार्यकर्ताओं के आते ही वहां मौजूद अराजक तत्व नारेबाजी करने लगे। उन लोगों ने धार्मिक नारे लगाए। काफी देर तक ये लोग संघ कार्यकर्ताओं के मार्च के बीच नारेबाजी करते रहे। पुलिस वहां मोर्चा संभालकर डटी हुई थी और संघ का मार्च वहां से धीरे-धीरे आगे निकल गया था। फिलहाल पुलिस ने बताया कि जब दशहरा उत्सव की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने इलाके में पथ संचलन किया तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाए। हालांकि कोई हिंसा नहीं हुई। मगर रात को लोगों की भीड़ थाने में जुट गई। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने शिकायतों के आधार पर दो मामले दर्ज किए हैं। पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भागवत ने विजयादशमी पर क्या कहा?
नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने हिंदुओं से एक होने की अपील की। भागवत ने बांग्लादेश का उदाहरण दिया और कहा कि पहली बार हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे। उन्होंने कहा कि जब तक अत्याचार करने की कट्टरपंथी प्रकृति बनी रहेगी तब तक न केवल हिंदू बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में रहेंगे।

कमजोरी कोई विकल्प नहीं
संघ प्रमुख ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह भारत के हिंदुओं के लिए भी सीख है। हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो कुछ हुआ? इसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं और जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। मगर मूल मुद्दा हिंदुओं के खिलाफ बार-बार हो रहा अत्याचार है।

भागवत ने आगे कहा कि अगर हम कमजोर हैं तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं। हम जहां भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की जरूरत है। कमजोरी कोई विकल्प नहीं है।

बांग्लादेश पर भड़के भागवत
भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान का साथ देना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु शक्ति है और उन्हें भारत से खतरा है। उन्होंने कहा कि जिस देश को उसके निर्माण में पूरा समर्थन मिला, वह अब भारत के खिलाफ इस तरह के बयान को बढ़ावा दे रहा है।

अखंड भारत संकल्प दिवस : हिंदू जागरण मंच रतलाम की विशाल तिरंगा वाहन रैली, सैंकड़ो युवा हुए शामिल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। हिंदू जागरण मंच रतलाम द्वारा 14 अगस्त अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में भगवा साफा पहने मातृशक्ति की बहनें तिरंगा और भगवा ध्वज थामे सबसे आगे चल रही थीं, उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में शहर के युवा वाहनों पर सवार थे, जिनके हाथों में तिरंगा ध्वज लहरा रहा था। रैली के दौरान डीजे पर देशभक्ति के गीतों ने रतलाम शहर में समा बांध दिया। हिंदू जागरण मंच की वाहन रैली शहर के मुख्य मार्ग महलवाड़ा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, चांदनी चौक, तोपखाना, धानमंडी, लोकेंद्र टाकीज, न्यू रोड, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा, छत्रीपुल, नगर निगम होते हुए पुनः महलवाड़ा पर समाप्त हुई।

देखिए रैली का वीडियो

आपको बता दे की आरएसएस व उसके समवैचारिक संगठनों द्वारा अपने स्थापना काल से ही हर वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है। आपको बता दे स्वतंत्रता के दौरान भारत का एक बड़ा भू-भाग अलग कर दिया गया था। जो की आज का पाकिस्तान और बांग्लादेश है। ठीक इसी प्रकार कई बार आजादी के पहले और बाद में भी भारत का विभाजन हुआ है। ऐसे में समाज का एक बड़ा हिस्सा व खासकर युवा  इस बात को भूलता जा रहा है कि जब भारत अखंड था तो कैसा था। संघ का मानना है कि आने वाली पीढ़ी के साथ-साथ समाज के लोगों को इसकी याद दिलाने की आवश्यकता है, इसलिए संघ ने शाखा के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और अखंड भारत की भावना का अनुसरण करना ही इसका उद्देश्य है।

रैली के दौरान जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेश कटारिया, जिला संयोजक जगदीश पाटीदार, सहसंयोजक कमलेश ग्वालियरी, विजय यादव, कुलदीप माहेश्वरी, अभिषेक उपाध्याय, नन्दकिशोर मीणा, सिद्धार्थ पंड्या, निरंजन पंडित, रोनक शर्मा, वैभव व्यास, राहुल परमार आदि उपस्थित रहे।

मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या : गली – मोहल्लों में हो रहे धार्मिक आयोजन, अपने आराध्य श्रीराम की झलक बना अक्षत कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,

जयदीप गुर्जर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने की तारीख तय हो चुकी है। आगामी 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जिसके चलते अक्षत कलश के माध्यम से घर – घर निमंत्रण दिया जा रहा है। अयोध्या से आए अक्षत कलश का हिंदू समाज विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहा है। गली – मोहल्लों में अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। कई क्षेत्रों के मंदिरों में महाआरती कर प्रसादी का आयोजन हो रहा है। कलश को सिर पर धारण कर महिला व पुरुष स्वयं को भाग्यशाली मान रहे है।

देखे वीडियो

रविवार को अक्षत कलश नगर के मोहन टाकीज, भंडारी गली, शास्त्री नगर, मालिकुआ, दीनदयाल नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा। यहां क्षेत्रवासियों ने ढोल ढमाकों के साथ पूजन अर्चन किया। क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर कलश पूजन व शोभायात्रा में हिस्सा लिया। जयदीप गुर्जर ने बताया की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  अक्षत कलश का सामुहिक पूजन किया जा रहा है। समाज में 22 जनवरी को रामलला के विराजमान होने की खुशी है। 22 जनवरी को घर – घर में दिवाली मनाई जाएगी। घरों में माताएं व बहने रंगोली बनाकर व दिप लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेगी। हम सभी का अयोध्या जाना हमारे लिए संभव नहीं है इसलिए हमने “मेरी बस्ती – मेरी अयोध्या” का नारा दिया है। इस दिन हम घरों में साज – सज्जा, मंदिरों में भजन कीर्तन, भंडारे आदि करते हुए इस दिन को विशेष बना सकते है। इस अवसर पर क्षेत्र के दीपक परमार, प्रद्युम्न शर्मा, मनीष रावल, गौरव शर्मा, अनिल रौतेला, रामचंद्र डोई, रवि सेन, मनोज पंवार, उमेश माली, लक्की कसेरा, आशु टांक, कैलाशबाई धभाई, टममुबाई माली, लक्ष्मी माहेश्वरी, अंजू सोलंकी आदि मौजूद रहे।

मेरे घर राम आए है : अयोध्या से आए निमंत्रण के पिले चावल और चित्र पहुंचेगे 5 लाख से अधिक गांवों में, 22 जनवरी को होंगे रामलला विराजमान

उज्जैन में हुई आरएसएस व विहिप की बैठक, रतलाम आये कलश का हुआ पूजन

रतलाम में आया कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजित होने वाले रामलला को लेकर 28 जिलों में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उज्जैन में बैठक हुई। इसमें रतलाम के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यहां पर जिले के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंड़ोतिया ने कहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पूजित अक्षत (पीले चावल) देशभर में भेजे गए हैं। एक-एक कलश में 2 किलो पूजित अक्षत तो दूसरी में चित्र और पत्रक है। जिन्हें मालवा प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता जिले में प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण के लिए देंगे। प्रत्येक जिला केंद्रो पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले बैठक होगी।

जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं व सभी हिंदू संगठनों को 20 दिसंबर से पूर्व यह बैठक करनी है। यह सामग्री वितरण के लिए शहर व गांव-गांव जाएगी। यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होगा जो कि 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक चलेगा। 5 लाख से अधिक गांव में अक्षत भेजकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर महंत श्री विनीतगिरी, संत श्री 1008 महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानन्द गिरी का भी मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। बैठक में संघ के प्रांत सहकार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया, प्रांत मंत्री विनोद शर्मा सहित प्रांत के कार्यकर्ता मौजूद थे।

उज्जैन में कलश प्राप्त करते कार्यकर्ता

रतलाम जिले से विहीप बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा व जिला मंत्री गौरव शर्मा उज्जैन बैठक में पहुंचे। जहां से वे कलश लेकर रतलाम के लिए रवाना हुए। रतलाम पहुंचने के बाद उसे बड़बड़ हनुमान मंदिर, कालिका माता मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर पर रखकर पूजन किया गया। इस दौरान संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, विभाग संयोजक राघव त्रिवेदी, विभाग मंत्री दीपक व्यास, अक्षय गोमे, मुकेश व्यास, आशु टाक मनोज पंवार, अनिल रौतेला, मोंटी जायसवाल, दीपक प्रजापत, सुनील राठौड़, आशु बन्ना सहित प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित थे।