ओंकारेश्वर-पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: राजराजेश्वरी सेवाभारती न्यास, खेडीघाट के सौजन्य से कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन जनवरी 3 से 5 के बीच ओंकारेश्वर में किया जा रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत तीनों दिन उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रांत संयोजक और सहसंयोजक अपनी धर्मपत्नी के साथ भाग लेंगे। ओंकारेश्वर पहुंचने से पूर्व वे उज्जैन, महेश्वर, भोजशाला धार और ओंकारेश्वर मंदिर जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का दर्शन करेंगे। जनवरी 3 को सभी सहभागी ग्राम कोठी पहुंचेंगे। उनकी आवास व्यवस्था ॐ मंगलम परिसर और ॐ सुंदरम परिसर में की गई है।
बैठक के शुभारंभ के लिए जनवरी 3 की रात 8:00 बजे ॐ मंगलम भवन में मंगल भजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में RSS के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय भैय्याजी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जनवरी को भैय्याजी जोशी “मंगल संवाद” विषय पर प्रबोधन प्रदान करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण जानकारी:
– आयोजन तिथि: जनवरी 3 to 5, 2025
– स्थान: ॐ मंगलम भवन, ओंकारेश्वर
– मुख्य अतिथि: पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत
– विशेष अतिथि: मा. भैय्याजी जोशी
यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और परिवार प्रबोधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।