उत्साह अयोध्या का : राम भजन पर नन्हें बच्चों ने की स्केटिंग, लोगों ने देख कर लगाए जय श्री राम के नारे

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लला को विराजमान किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा की धूम देशभर में है। गली – मोहल्ले व चौराहे  दीपावली से भी सुंदर सज कर तैयार हो चुके है। ऐसे में कई आयोजन देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक अनूठा आयोजन रतलाम शहर में हुआ। यहां घास बाजार चौराहे पर नन्हें बच्चों ने स्केटिंग की। यह स्केटिंग खास इसलिए थी क्योंकि यहां बच्चों ने भगवा ध्वज थामे हुआ था। बैकग्राउंड में राम भजन डीजे पर बज रहा था। 5 साल से लगाकर 15 साल के बच्चों ने करीब 30 मिनट तक स्केटिंग की। एक बालक के हाथ में प्राण प्रतिष्ठा का संदेश देता बैनर भी स्केटिंग के दौरान हाथों में थामा हुआ था।

देखिए वीडियो : स्केटिंग करते नन्हें बच्चे

स्केटिंग कोच नरेंद्र राव ने बताया की उन्हें लंबा समय स्केटिंग की कोचिंग करते हुए हो गया है। बच्चों ने खुद के मन से यह आयोजन करने की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए बच्चों के साथ तैयारी की। बड़ा हनुमानजी व बड़ा गोपालजी मंदिर समिति के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया। स्केटिंग के दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्केटिंग करने वाले बच्चों का सम्मान भी इस दौरान किया गया। नन्हें बच्चों का कहना था कि राम भगवान जब अयोध्या में विराजेंगे तो सभी दिवाली मनाएंगे।

मध्य भारत का सबसे बड़ा एजुकेशन व कैरियर एक्सपो, हजारों विद्यार्थियों का संवारेग भविष्य

विश्व के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स देंगे युवाओं को मुफ्त कॉउंसलिंग, इंदौर में होगा आयोजन

पब्लिक वार्ता – इंदौर,
अंकित परमार। मध्य भारत का एजुकेशन हब कहा जाने वाला इंदौर अब तक के सबसे बड़े एजुकेशन व कैरियर एक्सपो का साक्षी बनने जा रहा है। जिसमे विश्वभर के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स इंदौर में पढ़ रहे युवाओं को मुफ्त में करियर काउंसलिंग और गाइडेंस प्रदान करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में विश्व के 100 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज आ रहे हैं जो विद्यार्थियों को 1 हजार से अधिक विश्व स्तरीय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी और उनमें करियर बनाने के टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के बास्केटबॉल परिसर में 10:30 से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगा। दी काउंसलिंग कैफे और कॉलेज एक्सप्लोरर जैसी नामी कंपनियां साथ आकर ये कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।

विदेशों में नौकरी के साथ शिक्षा की देंगे टिप्स
कॉलेज एक्सप्लोर के फाउंडर अर्पणा जैन व सवीन जैन ने बताया की यह आयोजन शहर के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिल सके इस उदेश्य से किया जा रहा है। बढ़ते तकनीक और ए.आई. के जमाने में हमारे बच्चे भी शामिल हो सके और इस कंपटीशन में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसलिए कार्यक्रम किया जा रहा है। यह सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपो होगा जिसमे देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रहे है। जिसमे स्टूडेंट्स के लिए एक्सपर्ट द्वारा करियर काउंसलिंग, विदेशों में शिक्षा की टिप्स और स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी रखे गए है। स्टूडेंट अपनी क़ाबलियत के माध्यम से 50 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। साथ ही सर्टिफाइड करियर काउंसलर द्वारा अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे। वहीं एजुकेशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्सपर्ट और इंडियाज बिगेस्ट करियर गाइडेंस बुक सीरीज के लेखक आशीष गुप्ता, आईआईएम बेंगलोर के विवेक गुप्ता, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. चेतना बाजपाई द्वारा स्टूडेंट्स के लिए टॉक शो का आयोजन भी किया जा रहा है।

वायरल..राम आएंगेः महिला पुलिसकर्मी ने गाया दिल छू लेने वाला भजन, तेजी से वायरल हो रहा विडीयो

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय माहौल में ढल चुका है। जगह-जगह आयोजन किए जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के रतलाम का एक विडीयो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी प्रभु श्रीराम के भजन की सुन्दर प्रस्तुती दे रही है। यह विडीयो 16 जनवरी का है। जो की रतलाम सर्किल जेल के अंदर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था। (देखिए भजन का वायरल विडीयो…)

Viral video of lady police pooja suryavanshi

महिला पुलिसकर्मी का नाम पूजा सूर्यवंशी है। पूजा जिला जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 4 दिन बाद विडीयो के वायरल होने पर पूजा ने बताया की लोग भजन को पसंद कर रहे है, यह मेरे लिए खुशी की बात है। बगैर तैयारी के राम भजन अचानक गाया था। आपको बता दे की पूजा ने क्लासिकल गायन सिखा हुआ है। उनके गाए भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी पर जेल में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया। डीआईजी मनोज सिंह ने पूजा को 500 रुपये के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।

दरअसल रतलाम के एक परिवार ने जेल में आरओ  वाटर सिस्टम लगवाया, जिसके शुभारंभ पर आयोजन रखा गया था। इस दौरान रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरीया मौजूद थे। कार्यक्रम में जेल के बंदियों ने भी अपनी प्रस्तुती दी।

आस्था को बनाया अवसर : झंडे सहित अन्य सजावट सामग्री का वसूल रहे दोगुना दाम, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

देखे वीडियो: दुकान मालिकों से जानकारी लेते कार्यकर्ता

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व नगर के सभी गली मोहल्ले सजाए जा रहे है। लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत सत्कार की तैयारियों में जुट गए है। हिंदू संगठनों ने मेरा शहर मेरी अयोध्या जैसे कार्यक्रम जारी रखे हुए। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। बाजारों में सजावट की कई वस्तुएं भी उपलब्ध है जिनकी बिक्री भी जोर शोर से हो रही है। ऐसे में दुकानदार अब मनमाने दाम पर सामग्री बेचकर आस्था को अवसर बनाने में लगे है। 100 रुपये के झंडे बाजार में 200 में बेचे जा रहे है। शुक्रवार को रतलाम विहीप-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकलकर ऐसे दुकानदारों को समझाइश दी। कार्यकर्ताओं ने शहर के माणकचौक, स्टेशन रोड, दो बत्ती, न्यू रोड आदि प्रमुख बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों से संपर्क किया। साथ ही आम जन को भी दोगुने दाम पर वस्तु नहीं खरीदने का आग्रह किया। लोगों से अपील भी की है कि ऐसे दुकानदारों की सूचना तुरंत दे।

समझाईश देते बजरंग दल के कार्यकर्ता

विहीप के मठ मंदिर प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसलिए ऐसे दुकानदारों को समझाइश देने के लिए आज बाजारों में निकले। उनसे निवेदन किया की हिन्दू धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए वाजिब दाम में वस्तुओं का विक्रय करे। अगर ऐसा नहीं कर सकते है तो वे अपनी दुकानें हटा लें। जिससे शहर का प्रत्येक व्यक्ति 22 जनवरी के दिन को धूमधाम से मना सके। सभी को एक दाम तय करने की सलाह दी गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास मामा, जिला सह संयोजक आशु टांक, सेवा प्रमुख अनिल रौतेला, विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मामला लापरवाही का : थाने की जीप से रंगदारी कांड में 4 पुलिसकर्मी नपे, एक एसआई सहित तीन को किया लाइन अटैच

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के स्टेशन रोड पुलिस थाने से दो युवकों द्वारा  टीआई की जीप ले जाकर रंगदारी करने के मामले में एएसपी राकेश खाका ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दे की मामले में उज्जैन आईजी संतोष सिंह ने डीआईजी मनोज सिंह को जांच के आदेश दिए है। जिसे दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद शाम होते ही 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। जिसमें थाने के सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्रसिंह व दो आरक्षक नीरज चौहान व याकूब शामिल है। यह चारों पुलिकर्मी तब थाने में मौजूद थे।

सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया मामले की गंभीरता पर प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर एएसपी राकेश खाखा ने कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी है। अन्य की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

यह था पूरा मामला
खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

गंभीर मामला : नाक के नीचे थाने से जीप उठा ले गए और होटल व्यापारी को धमकाया, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप – PUBLIC वार्ता

CLICK HERE
https://publicvarta.com/took-away-the-jeep-from-the-police-station-right-under-my-nose-and-threatened-the-hotelier/

जरूरी, विश्वसनीय व सटीक खबरों के लिए अभी जुड़िये हमारे Whatsapp ग्रुप से
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/IdzmfTm5DNyAcsuJ0iKXGu

फाइनल मुकाबला आज : टीम अंबर और जीआरपी के बीच होगी टक्कर, एक लाख का इनाम होगा किसके नाम ?

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के आईटीआई ग्राउंड में इंडिया स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज यानी बुधवार को फाइनल मुकाबला है। टीम अंबर और जीआरपी इस मुकाबले में आमने सामने होगी। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में भी खास उत्साह है। मंगलवार को सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, रमेश पीपाड़ा और भूरा पहलवान रहे। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को 1 लाख नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। दूसरा पुरुस्कार 41 हजार, तीसरा 11 हजार व चौथा 5100 रुपये का होगा।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

क्रिकेट मैच से पूर्व अतिथियों ने लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया। सेमी फाइनल का पहला मुकाबला टीम श्री इलेवन और अम्बर के बीच खेला गया। जिसमें श्री इलेवन ने पहली पारी खेलते हुए 78 का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में टीम अम्बर ने 5 विकेट से मेच जीत में जीत दर्ज की। दूसरा मैच एमपी फोर्स और जीआरपी के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 116 रनो का टारगेट दिया। टीम जीआरपी ने चार विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के संयोजक भाजयुमो महामंत्री अजय गोमे ने बताया की बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम अंबर और टीम जीआरपी के बीच होगा। मैच के आखरी दिन डीआईजी मनोजसिंह व मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

रामोत्सव की तैयारी : भक्तन की बावड़ी हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, होंगे 5 दिवसीय कार्यक्रम

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। भारत ही नही पूरा विश्व इस दिन त्यौहार मनाएगा। इससे पहले से लोग गली – मोहल्लों में अनूठे आयोजन कर रहे है। नगर के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में नागरिकों ने 5 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। जिसमे दिनांक 18 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से 5 दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।

20 जनवरी को शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा एवं श्रीराम रथयात्रा का आयोजन होगा। 21 जनवरी को सुबह 7:30 बजे अखंड रामायण पाठ की स्थापना की जाएगी। 22 जनवरी को सुबह 7:30 बजे यज्ञ एवं रामायण की पूर्णाहुति का आयोजन होगा। 11 बजे से भगवान श्री राम की आराधना प्रारम्भ होगी। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा। समापन भजन संध्या के साथ होगा।

गंभीर मामला : नाक के नीचे थाने से जीप उठा ले गए और होटल व्यापारी को धमकाया, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी गैर जानकारी के वाहन थाने से बाहर पहुंच गया। वाहन बाहर पहुंचा मगर हद तो तब हो गई जब दो नशेड़ियों ने एक होटल व्यापारी को वसूली के लिए धमकाया। जिसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया और वीडियो बताया तो सब हक्के बक्के रह गए। ऐसे में अब पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था पर कई गंभीर प्रश्न उठना शुरू हो गए है। एक बड़ा सवाल यह भी है की आखिर यह सब कैसे हुआ? पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घटनाक्रम को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने पुलिस की और से सफाई भी पेश की है। व्यापारी की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी हरीश पिता नानकराम चौथयानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार उसकी स्टेशन रोड पर होटल है। 14- 15 जनवरी की रात करीब 1:00 बजे फरियादी अपनी होटल के काउंटर पर बैठा था, तभी स्टेशन रोड थाना पुलिस का मोबाइल वाहन (जीप) सायरन बजाते हुए स्टेशन की और गया। पुलिस वाहन वापस पलट कर फरियादी की होटल के सामने आकर रुका। फरियादी के अनुसार पुलिस वाहन चला रहे चालक ने सायरन बजाकर उसे वाहन के पास बुलाया और बोला कि तुम लोगों ने दुकान अभी तक क्यों खोल रखी है।इसके बाद चालक ने फरियादी से शराब पीने के लिए रुपए भी मांगे। फरियादी ने जब चालक से सवाल किया तो उसने कालर पकड़कर चाटा मार दिया।

फरियादी के अनुसार चालक ने वाहन के पास की सीट पर बैठे व्यक्ति की और इशारा कर बोला की साहब साथ में बैठे हैं और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। चालक ने अभद्रता करते हुए गलियां भी दी। इस दौरान मौके पर और लोग भी आ गए थे। लोगों के विरोध के बाद आरोपी गाड़ी लेकर चला गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इमरान और उसके साथी के खिलाफ धारा 327, 323, 294,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

थाने का वाहन अधिग्रहित किया हुआ है। आरोपी इमरान पूर्व में इस वाहन का चालक रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है। आरोपी पुलिस वाहन थाने से कैसे लेकर गया इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। – राकेश खाखा, एएसपी –  रतलाम पुलिस

वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोरा का रतलाम आगमन, समाजजनों ने किया स्वागत

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। प्रदेश सरकार द्वारा नवनियुक्त वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोरा रतलाम प्रवास पर आए। गोरा के जिले में पहली बार आने पर जाट समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बद्रीलाल चौधरी (जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला महासचिव जाट समाज) द्वारा नामली नगर के सेमलिया चौराहे पर ढोल – ढ़माकों व आतिशबाजी कर गोरा का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा नामली मंडल के अध्यक्ष दिनेश धाकड़, भरतलाल चौधरी, विवेकानंद चौधरी सहित आमजन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रवास का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी की तैयारियों को लेकर था।

इस दौरान लक्ष्मीनारायण गोरा ने कहा की वीर तेजाजी द्वारा बताए गए सत्य ईमानदारी एवं समाज में समरसता मार्ग पर समाज को चलना चाहिए। 500 सालों के संघर्ष के बाद भाजपा सरकार में आज भव्य राम मंदिर बन कर तैयार है। 22 जनवरी को दिवाली के रूप में अपने नगर व गांव के मंदिरों में सभी को मनाना है।

ऐसी कारिस्तानी : भाजपा पार्षद बलराम भट्ट की थी हरे-भरे पेड़ कटवाने की तैयारी, पर्यावरण प्रेमियों के विरोध के बाद रुके

फायदा पहुंचाने के लिए बगैर अनुमति सड़क निर्माण कार्य की आड़ में उजाड़ दिए फलदार पेड़!,

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिम्मेदार जब अपनी जिम्मेदारी भूल कर अवैधानिक काम करने लगे तो फिर किसे दोष दिया जाए। ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 11 में सामने आया है। वार्ड के भाजपा पार्षद बलराम भट्ट ने हरे – भरे फलदार पेड़ो की कटाई करवा दी। और भी पेड़ काटे जाते उससे पहले सूचना शहर के पर्यावरण प्रेमियों तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर बाकी बचे पेड़ो की कटाई को रुकवाया। पेड़ो की कटाई सड़क निर्माण की आड़ में अवैध रूप से की जा रही थी। क्षेत्रवासियों का कहना है की पार्षद बलराम भट्ट गिने चुने 2-3 परिवारों को फायदा दिलवाने के लिए पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। पर्यावरण प्रेमियों और अन्य लोगों ने वहां जाकर सभी पक्षों से बात की और अधिकारियों को सूचित किया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वस्त किया की यहां पेड़ों की कटाई नहीं होगी। सूचना मिलते ही अधिवक्ता एवं समाजसेवी अदिति दवेसर, बबीता नागर, शिल्पा जोशी, हेमा हेमनानी, पत्रकार अदिति मिश्रा आदि मौके पर पंहुचे।

चुने की लाइन से अंदर लगे पेड़

अदिती दवेसर ने बताया डोंगरे नगर में मेन रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यहां सड़क की चौड़ाई करीब 30 फीट है। इसके लिए चूने की लाईन भी डाली गई है। यहां पीपल, नीम, कल्पवृक्ष जैसे पेड़ हैं जो चूने की लाईन के बाहर हैं। यानी ये सड़क निर्माण में कहीं से भी बाधक नहीं है। इसके बावजूद एक पट्टी से 4 पेड़ काट दिए गए जिनमें आम, जामून और नीम के पेड़ शामिल थे। अब सड़क की दूसरी पट्टी पर भी पेड़ काटने की तैयारी कर ली गई। L तकनीकी जानकारी ली तो पता चला कि पेड़ सड़क निर्माण की अनुमति प्राप्त चौड़ाई में नहीं आ रहे हैं बल्कि सड़क के किनारे हैं। इसके बावजूद दो परिवारों की व्यक्तिगत शिकायत के चलते पेड़ काटने की तैयारी कर ली गई थी। क्षेत्र के अधिकांश रहवासी पेड़ों की कटाई के खिलाफ हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाए जाने पर पेड़ काटे जा रहे थे।

जुर्माने व सजा का है प्रावधान
वृक्ष अधिनियम के तहत भी बिना अनुमति पेड़ काटना कानूनन जुर्म है जिसके लिए पैनल्टी और सजा भी हो सकती है। अत्यावश्यक होने पर यदि नगर निगम द्वारा पेड़ काटने की अनुमति जारी भी की जाती है तो एक पेड़ काटने के बदले 5 पौधे पहले ही दूसरे स्थान पर लगाए जाना अनिवार्य है। इतना ही नहीं पौधों की पांच साल तक पूरी देखरेख करना भी काटने वाले के लिए अनिवार्य है।