Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें महालक्ष्मी पूजा की सही तिथि और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Diwali 2024 Date: इस साल दिवाली के दिन को लेकर असमंजस की स्थिति है क्योंकि अमावस्या तिथि दो दिन, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, को पड़ रही है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि लक्ष्मी पूजा कब करनी चाहिए। 

दिवाली की सही तारीख
ज्योतिषाचार्य पं. अभिषेक जोशी के अनुसार हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस साल अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी और 1 नवंबर 2024 को शाम 5:14 बजे समाप्त होगी। 

वेदिक पंचांग के अनुसार, व्रत और त्योहारों को उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है। हालांकि, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में की जाती है, जो सूर्यास्त के बाद से लेकर रात के समय तक रहता है। इस साल, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 31 अक्टूबर को प्रदोष काल और निशिता काल (मध्यरात्रि) में लक्ष्मी पूजा करना सबसे शुभ रहेगा। 

लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार, 31 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजा के लिए यह शुभ मुहूर्त होंगे: 
– प्रदोष काल: शाम 5:36 से रात 8:11 तक 
– वृषभ लग्न: शाम 6:25 से रात 8:20 तक 
– लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त: रात 11:39 से 12:31 तक 

इस दिन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 6:25 से 7:13 के बीच माना गया है। इस 48 मिनट के दौरान लक्ष्मी पूजन करना सबसे अधिक शुभ होगा। 

क्यों 31 अक्टूबर है सही तिथि?
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है और लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ समय प्रदोष काल और निशिता काल में ही आता है। इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना और लक्ष्मी पूजा करना श्रेष्ठ माना गया है। 1 नवंबर को निशिता काल उपलब्ध नहीं है, जिससे इस दिन पूजा करना शुभ नहीं माना जाएगा। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और पंचांग के आधार पर है। इसे किसी भी प्रकार से उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करे।)

Ratlam News : स्पोर्ट्स बाइक से कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, जावरा पुलिस ने दबोचा

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार असलम पिता उस्मान मेव निवासी उमठपालिया, बिना नंबर की काले रंग की स्पोर्ट्स बाइक (KTM मोटरसाइकिल) से पिपलौदा रोड की ओर से हरियाखेड़ा के पास से होते हुए उमठपालिया की ओर अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने हरियाखेड़ा बायपास श्मशान घाट के पास नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा और 450 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही उसकी बिना नंबर की काले रंग की KTM मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अपराध क्रमांक 625/2024 के तहत धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच के दौरान आरोपी असलम को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्रोत और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

जप्त किया गया सामान
1. 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा, कीमत 40,000 रुपये
2. 450 ग्राम अफीम, कीमत 30,000 रुपये
3. बिना नंबर की KTM काले रंग की मोटरसाइकिल, कीमत 1,00,000 रुपये

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, उनि आर.एस. सिसोदिया, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. संजय आंजना, प्र.आर. विष्णु चन्द्रावत, प्र.आर. महेन्द्र चौहान, प्र.आर. हेमन्त लिम्बोदिया, आर. मनोहर गायरी, आर. दीपराज सिंह, आर. रविन्द्र राठौर, आर. योगेश राठौर, आर. चेतन राठौर, आर. रवि पाटीदार, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Ratlam News: पुलिस ने घेराबंदी कर MD ड्रग्स के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, आरोपी फारुख पर हत्या का प्रयास समेत 45 केस दर्ज

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News : रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गुंडे को MD ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की हालही में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सउनि दिनेश कणिक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार भक्तन की बावड़ी अंडरब्रिज के पास एक व्यक्ति के MD ड्रग्स बेचने की योजना की जानकारी मिली। आरोपी की पहचान सफेद सेंडो बनियान और स्लेटी केपरी पहने व्यक्ति के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम फारुख उर्फ उज्जैनी पिता रियासत अली, उम्र 43 वर्ष, निवासी पुरोहित जी का वास शनि गली, रतलाम बताया। उसकी तलाशी लेने पर 44 ग्राम MD ड्रग्स, जिसकी कीमत लगभग 4,40,000 रुपये है, बरामद की गई। आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 1226/2024, धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी MD ड्रग्स किससे लाया और किसे बेचने की योजना बना रहा था।

45 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज
आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, छेड़छाड़, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट समेत कुल 45 अपराध दर्ज हैं। वह थाना स्टेशन रोड की गुंडा सूची में भी शामिल है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफलता में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उनि शांतिलाल चौहान, उनि प्रेमसिंह हटीला, सउनि दिनेश कणिक, प्र.आर. हेमंत परमार, प्र.आर. मनोज पांडेय, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, आर. हर्षल शर्मा, आर. लोकेन्द्र सोनी, आर. राजेश परिहार और सायबर सेल के प्र.आर. मनमोहन एवं आर. मयंक व्यास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ratlam News: पुलिस ने छात्राओं को बताया सायबर क्राइम से बचाव के तरीके, सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News:  में बढ़ते सायबर अपराधों और सायबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से सायबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दिशा में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम ने शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद कॉलोनी रतलाम में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया।

सेमिनार की शुरुआत पुलिस अधीक्षक के संदेश के साथ की गई, जिसे सायबर सेल प्रभारी मनमोहन शर्मा ने वाचन किया। प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा ने छात्राओं को बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि फोन कॉल्स, व्हाट्सएप, या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में बिना डरे परिजन, शिक्षक और पुलिस से संपर्क करें।

सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार ने छात्राओं को सायबर फ्रॉड के प्रकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार, आर्मी/पुलिस अधिकारी, यू-ट्यूब चैनल या बैंक अधिकारी बनकर फ्रॉड करते हैं। इसके अलावा, यूपीआई और नेट बैंकिंग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया।

आरक्षक मयंक व्यास ने छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने अनजान लिंक, apk फाइल, रिमोट ऐप्स से होने वाले फ्रॉड और व्हाट्सएप हैक के खतरों के बारे में समझाया। छात्राओं को यह भी बताया कि सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग और टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखें। किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से व्यक्तिगत जानकारी सायबर अपराधियों तक पहुंच सकती है, जिससे क्लोन प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी हो सकती है।

सेमिनार में बताया गया कि सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर सकते हैं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या ममता अग्रवाल, शिक्षिकाएं असर सिद्दीकी, सुनीता अंब, ममता शर्मा, मनीषा राठौर, दीपिका जैन, चहेती, शिखा गुप्ता, सोनाक्षी और शिक्षक शक्ति सिंह सोलंकी, संजय गोयल, नरेंद्र चौहान, मयंक जादव, श्रीकांत देवल समेत विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Western Railway: विरोध के बाद रतलाम रेल मंडल ने अपना आदेश रोका, डेमू रेक और समय नहीं बदला जाएगा

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Western Railway: रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railways) द्वारा मेमू रेक से ट्रेनों के संचालन को लेकर जारी किए गए आदेश को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है, और अगले आदेश तक मौजूदा ट्रेनें पूर्वानुसार चलती रहेंगी। 28 अक्टूबर 2024 से रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस (Ratlam To Bhilwara Demu Train) को डेमू के स्थान पर मेमू रेक से संचालित करने का आदेश जारी किया गया था। साथ ही कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय और प्लेटफॉर्म में बदलाव भी किए गए थे। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया की अपरिहार्य कारणों से इस फैसले को रोका गया है। शुक्रवार को जारी आदेश 24 घंटे के भीतर शनिवार को वापस ले लिए गए।

मालवा रेल फेन क्लब के शिवम राजपुरोहित ने आदेश आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और विरोध किया। जिसके बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया। दरअसल रतलाम मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा एक मेमू रेक आवंटित किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम और रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू ट्रेनों (Ratlam To Chittaurgadh Train) को क्रमशः 28 और 29 अक्टूबर से मेमू रेक से संचालित करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस फैसले से आम यात्रियों को असुविधा होने की संभावना थी, क्योंकि महू से भीलवाड़ा और महू से चित्तौड़गढ़ तक यात्रियों को डेमू ट्रेनों में बिना बदलाव यात्रा करने की सुविधा थी। लेकिन नए फैसले के अनुसार, अब यात्रियों को रतलाम में ट्रेन बदलनी पड़ती, जिससे यात्रियों के सफर में कठिनाइयां आ सकती थीं। इसके अलावा, आदिवासी अंचल की लाइफलाइन मानी जाने वाली दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव से यात्रियों को मुश्किल होती।

मेमू रेक को नहीं जाने देना चाहते थे!
क्लब के शिवम राजपुरोहित ने बताया की मंडल प्रबंधक का बयान आया की रतलाम मंडल को केवल एक मेमू रेक मिला था, और इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, इसलिए यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर मालवा रेल फेन क्लब ने सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि मेमू रेक (Memu Train) का उपयोग उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन एक्सप्रेस में फतेहाबाद के रास्ते किया जा सकता था ताकि यह रेक रतलाम मंडल के अधीन ही रहता। उन्होंने महू-भीलवाड़ा और महू-चित्तौड़गढ़ डेमू गाड़ियों (Demu Train) को यथावत बनाए रखने की मांग की, जिससे आम यात्रियों को बिना किसी बदलाव के यात्रा जारी रखने का विकल्प मिलता। इस आदेश का विरोध किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है।

Ratlam News: महू-नीमच हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रैक्टर और ट्राले में जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: इंदौर से रतलाम की ओर आ रहे एक ट्राले और गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद ट्राला एक झोपड़ी में जा घुसा, जिससे उसमें आग लग गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक और घायल को अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा महू-नीमच हाईवे पर रतलाम से लगभग 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे के पास ग्राम सिमलावदा में हुआ। यहां पर ट्रैक्टर गलत दिशा में जा रहा था, तभी इंदौर की ओर से आ रहे लोहे के एंगल से भरे ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक दयाराम मुनिया (50), निवासी सिमलावदा ग्राम खेड़ी, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी रमेश ओहरी (50) गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर एक बिजली के पोल से भी टकराया, जिससे निकली चिंगारियों से ट्राला और ट्रैक्टर में आग लग गई। इसके साथ ही ट्राला पास की झोपड़ी में भी जा घुसा, जिससे झोपड़ी में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त झोपड़ी में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों के अनुसार, दयाराम मुनिया अपने साथी रमेश के साथ खेत जोतकर शाम करीब पौने पांच बजे अपने गांव खेड़ी लौट रहे थे। वे सातरुंडा से करीब 500 मीटर दूर पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रहे ट्राले से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

घायल का चल रहा इलाज
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक और घायल को वाहनों के बीच से निकालकर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और घायल रमेश ओहरी का इलाज रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जारी है।

Sanjeev Khanna New Chief Justice:  जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के नए चीफ जस्टिस, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Sanjeev Khanna New Chief Justice: जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर, 2024 को भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को पदमुक्त होंगे। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने संविधान द्वारा दी गई शक्ति का उपयोग करते हुए उनकी नियुक्ति की है।

जस्टिस संजीव खन्ना का करियर प्रोफाइल
जस्टिस संजीव खन्ना का कानूनी करियर प्रतिष्ठित रहा है। उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण कराकर अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआत में दिल्ली की जिला अदालतों में काम किया और बाद में दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। उन्होंने संवैधानिक कानून, कंपनी कानून, आपराधिक कानून और मध्यस्थता में अनुभव हासिल किया। 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में एडिशनल जज बने और 2006 में स्थायी जज नियुक्त हुए।

मुख्य फैसले जिनसे चर्चा में आए
जस्टिस संजीव खन्ना कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाते हैं:

– लोकतांत्रिक भागीदारी के समर्थक: उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी।
 
– पीएमएलए मामलों में विचार: जस्टिस खन्ना ने पीएमएलए कानून के तहत देरी को जमानत का वैध आधार माना। वह इस समय पीएमएलए प्रावधानों की समीक्षा करने वाली पीठ के अध्यक्ष भी हैं।

– ईवीएम और वीवीपैट सत्यापन: अप्रैल 2024 में ईवीएम में 100% वीवीपैट सत्यापन के अनुरोध को उन्होंने अस्वीकार किया था, जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की सटीकता सुनिश्चित करने के कदमों की पुष्टि हुई।

– अनुच्छेद 370 और चुनावी बॉन्ड योजना: इस साल, जस्टिस खन्ना उस पांच-न्यायाधीशीय पीठ का हिस्सा थे, जिसने चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक घोषित किया और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखा।

जस्टिस खन्ना के ये फैसले उनकी न्यायिक समझ और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Ratlam News: बाजार में निकलने से पहले जान ले ये खबर वरना होना पड़ेगा परेशान, दीपावली से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर के मध्य स्थित बाजारों में बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए रतलाम पुलिस ने यातायात डायवर्शन और पार्किंग व्यवस्था की योजना जारी की है। यह योजना 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए सरल और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। आप भी बाजार आने से पहले इस व्यवस्था को जरूर जान ले। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्सन मैप


रूट डायवर्शन प्लान
त्योहार के दौरान नाहरपुरा चौराहा, डालूमोदी बाजार, घास बाजार, माणकचौक, न्यू क्लाथ मार्केट, गणेश देवरी, नीमचौक, और तोपखाना सहित कई क्षेत्रों में चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

नो व्हीकल जोन
लक्ष्मीजी का मंदिर, माणकचौक थाना, नोलाईपुरा, जमनालाल स्वीट्स से माणकचौक चौराहा, साहूबावडी, और भुट्टा बाजार गली तक के रास्ते को भी नो व्हीकल जोन के रूप में चिन्हित किया गया है।

वन वे (एकांकी मार्ग) व्यवस्था
घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा चौराहा से डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी से डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल से गणेश देवरी और चाँदनी चौक से चौमुखी पुल तक एकांकी मार्ग व्यवस्था लागू की गई है, यानी इन मार्गों पर वाहनों को एक ही दिशा में जाने की अनुमति होगी।

वाहन पार्किंग व्यवस्था
भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुगम बनाने के लिए रतलाम पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग स्थलों का चयन किया है। धनजीबाई का नोहरा – दोपहिया वाहन पार्किंग। ईदगाह के पास (सुतारों का वास)- दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। आजाद चौक (चाँदनी चौक के अंदर) – दोपहिया वाहन पार्किंग। डॉ. देवीसिंह की गली – दोपहिया वाहन पार्किंग। चौडावास, रामगढ़ – दोपहिया वाहन पार्किंग। काशीनाथ का नोहरा – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग। अमृतसागर तालाब के किनारे – दोपहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग।

यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस रतलाम ने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे चार पहिया वाहनों को बाजार क्षेत्र में लेकर न आएं और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। नियमों का पालन न करने पर वाहनों को क्रेन से टो किया जा सकता है।

Ratlam News: रतलाम पुलिस की क्राइम मीटिंग हुई, एसपी ने 26 पॉइंट दिए जिन पर होगी पुलिसिंग

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक यानी क्राइम मीटिंग आयोजित की। बैठक में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगामी त्योहारों जैसे धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए।

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। इनमें थाना क्षेत्र में नियमित गश्त, अवैध गतिविधियों पर सख्ती, असामाजिक तत्वों पर नजर, धोखाधड़ी और गंभीर अपराधों का त्वरित समाधान, और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ शामिल है। एसपी ने थाना प्रभारियों व स्टाफ के लिए 27 पॉइन्ट तैयार किए है। जिसके अनुसार पुलिसिंग होगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी एसपी ने कही।

समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी


अपराधियों की निगरानी और कानून व्यवस्था की सख्ती
बैठक में एसपी ने जोर देकर कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे और अवैध गतिविधियों जैसे शराब, जुआ, सट्टा, और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने खुले में शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम बेहद त्वरित होना चाहिए। चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष गश्त करने के निर्देश भी दिए गए।

दीपावली के लिए विशेष निर्देश
दीपावली के दृष्टिगत एसपी ने पटाखा विक्रेताओं की बैठक कर सुरक्षा निर्देश देने का आदेश दिया। इसके अलावा, पुलिस को त्योहारों के दौरान गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, महिला संबंधी अपराधों का 60 दिन के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
एसपी ने कहा कि नारकोटिक्स अपराधियों के खिलाफ संपत्ति अटैच की जाएगी और गोवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडिशनल एसपी रतलाम राकेश खाखा समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

इन 27 बिंदुओं को करवाया नोट डाउन
1. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे।
2. अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाए।
3. खुले में शराब पीने वालों, असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
4. धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
5. छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। किसी भी सूचना पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम त्वरित होना चाहिए।
6. स्थाई वारण्टी-गिरफ़्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए।
7. थाना स्तर पर पेट्रोल पंप संचालकों, एटीएम बैंक के सुरक्षाकर्मियों, मंदिर समिति पुजारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक समझाइश प्रदान करेंगे।
8. थाना क्षेत्र के होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की नियमित चेकिंग की जाए।
9. थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन की नियमित चेकिंग करेंगे।
10. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त में विशेष सतर्कता बरतेगे।
11. थाना क्षेत्र में अवैधानिक लाउड स्पीकर के उपयोग पर कार्यवाही करेंगे।
12. थाना क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यापारियों, मुसाफिरों, संदिग्ध फेरी वालों आदि पर निगरानी रखेंगे।
13. थाने पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का कैंप लगाकर शीघ्रता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करेंगे।
14. दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखा विक्रेताओं की बैठक लेकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देगे।
15. महिला संबंधी अपराधों का पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 60 दिवस के भीतर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
16. चोरी एवं लूट के पुराने ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर क्षेत्र में पुलिस की गश्त एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने की समझाइश दी जाए।
17. गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करेंगे।
18. नारकोटिक्स के अपराधों स फि मा की कार्यवाही कर संपत्ति अटैच करेंगे। आरोपियों का डोजियार तैयार करेंगे।
19. गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करेंगे। गोवंश के 10 वर्ष तक के पुराने आरोपियों पर निगरानी रखेंगे।
20. नशे में वाहन चलाने वालों विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
21. थाने पर प्राप्त होने वाले चरित्र सत्यापन के आवेदनों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करेंगे।
22. थाना क्षेत्र के घरेलू नौकरों, किरायेदारों की जानकारी रखेंगे।
23.थाना क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों की नियमित चेकिंग करेंगे।
24. आपराधिक प्रवृत्ति में शामिल रहने वाली गैंग सांसी, पारदी, कंजर की क्षेत्र में आवाजाही पर निगरानी रखेंगे।
25. नाबालिक बालिकाओं की दस्तयबी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
26. सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे।

Ratlam News : नगर निगम की फायर ब्रिगेड से हो रही थी सड़क की सफाई, किसी ने वायरल कर दिया वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News : गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर नगर निगम की फायर लॉरी का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो संत रविदास चौक (करमदी रोड) का है। जिसमें नगर निगम की फायर लॉरी व कर्मचारियों पर निजी ठेकेदार के लिए काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि नगर निगम की फायर लारी से सड़क पर बने डिवाइडर की तरी की जा रही है, जबकी यह सड़क निजी ठेकेदार द्वारा बनाई गई है। वीडियो पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहै है। इस मामले में पब्लिक वार्ता ने जब पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।

देखिए वायरल हुआ वीडियो



संत रविदास चौक से करमदी तक सड़क निर्माण का काम पीडब्ल्युडी का है। जिसे प्राइवेट फर्म रामेश कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। क्षेत्र के भाजपा पार्षद अक्षय संघवी ने बताया की फायर लॉरी का उपयोग किसी निजी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा था। वहां सड़कों की साफ – सफाई के लिए बुलाया गया था।नागरिकों ने शिकायत की थी की दिवाली का त्योहार है आसपास बहुत धूल हो रही है। इसलिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फायर लॉरी व मशीन इसलिए भेजी गई थी। किसी ने गलत जानकारी देकर वीडियो वायरल कर दिया। मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के रुपेश पिरोदिया से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

वीडियो के बाद जारी किए निर्देश
हालांकी वीडियो के वायरल होने के बाद पीडब्ल्युडी के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह ने कांट्रेक्टर रूपेश पिरोदिया से जवाब मांगा है। उन्होंने बताया की आगे भविष्य में इस प्रकार से कोई काम ना हो, इसके लिए जिले के सभी एसडीओ व कांट्रेक्टर को दिशा निर्देश जारी किए है। यदी ऐसा कोई कार्य पाया जाता है तो संबंधित फर्म व कांट्रेक्टर पर उचित वैधानिक कार्रवाई होगी।