
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सोमवार रात रतलाम के पास गांव पंचेड़ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है की नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचेड़ में अज्ञात आरोपियों ने 23 वर्षीय युवक आबिद पिता सुल्तान हुसैन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मामले ने देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग ले लिया था। जिसके बाद बतौर एहतियात मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करते हुए पूरे गांव को छावनी बना दिया गया। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले में पूरी जानकारी ली थी। जिसके बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई थी। इसी बीच मंगलवार को शव दफनाने से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने नामली थाने का घेराव भी कर दिया था। समझाईश के बाद परिजन व समाज के लोगों ने मृतक का शव दफनाया।

मामले में खुलासा करते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मुख्य आरोपी के छोटे भाई के साथ साल 2020 में मृतक आबिद हुसैन पर अपहरण कर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप था। इस मामले में उस पर विभिन्न गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। वह जमानत पर आया था। इसी बात पर बदला लेने की नियत से आरोपियों ने मौका देखकर आबिद की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आशुतोष उर्फ भोला पिता दिनेश भांबी उम्र 23 वर्ष, त्रिभुवन पिता भंवरसिंह चौहान उम्र 20 वर्ष व एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने तीनो को चित्तौड़गढ़ टोल से गिरफ्तार किया। पुलिस हत्या की धारा में केस दर्ज मामले में आगे जांच कर रही है।