श्री मारू भांबी समाज द्वारा हुआ गोठ का आयोजन, निकला चल समारोह

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर श्री मारू भांबी समाज द्वारा सामुहिक गोठ का आयोजन किया गया।  शहर के सुभाष नगर स्थित श्री बाबा रामदेवजी मंदिर पर गोठ का आयोजन संपन्न हुआ। श्री मारू भांबी सामाजिक सेवा समिति के द्वारा आयोजित गोठ के अवसर पर पधारे हुए सभी समाजजनों का समिति द्वारा भगवा दुपट्टा पहना स्वागत किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

बाबा श्री रामदेव पीर

इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव जी का ध्वज चल समारोह निकाला गया। चल समारोह भांबी मोहल्ला, हाट रोड़, राधा कृष्ण मंदिर होते हुए प्रमुख मार्गों से निकला। समाजजनों ने ध्वज पूजन व महाआरती करने के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। निर्वाचित रतलाम शहर अध्यक्ष बद्रीलाल पुनवर, उपाध्यक्ष झमक पडियार, सचिव रविन्द्र गहलोत, कोषाध्यक्ष राजेश बोचा, सह कोषाध्यक्ष प्रभुलाल राठौड़, समन्वयक रूपेश बोका, युवा प्रभारी गोलू भुमारचा व कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल बोका, जगदीश मातोरिया, दिपेश पडियार, अमर भुमारचा, दिनेश पडियार, मांगीलाल अनखे, सावन राठौड़, बाबूलाल जोकचंद, नंदकिशोर खांबु, बहादुर खांबु, दीपक बामनिया, रमेश कथिरिया सहित इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। समाज के लोगों ने समिति द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *