मामला फिरौती का : भाजयुमो नेता व कांट्रेक्टर शुभम के समर्थन में आया गुर्जर समाज, 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं विंड एनर्जी (पवन चक्की) कांट्रेक्टर शुभम गुर्जर को अवैध वसूली के लिए धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में थाना बिलपांक में 21 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने एसपी राहुल कुमार लोढा से मिलकर मामले को झूठा बताकर जांच की मांग की थी। जिसके बाद अब शुभम के समर्थन में गुर्जर समाज उतर आया है। शनिवार दोपहर 1 बजे बड़ी संख्या में समाजजन एसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। समाजजनों ने आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना बिलपांक पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। समाज के लोगों ने एसपी के नाम ज्ञापन एएसपी राकेश खाखा को सौंपा। एएसपी खाखा ने समाजजनों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आश्वस्त किया।

Watch वीडियो : गुर्जर समाज ज्ञापन

एडवोकेट देवेंद्र सिराधना ने बताया की उक्त मामले में 6 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी रवि गेहलोत, कुशल गेहलोत और लोकेश गेहलोत की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है। साथ ही इससे शुभम गुर्जर की जान को खतरा भी है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए ज्ञापन के माध्यम से एसपी महोदय को अवगत करवाया गया है। कुछ भी अनहोनी अगर घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आरोपियों की गिरफ्तारी ना होना यह दर्शाता है की उनमें पुलिस कार्रवाई का कोई भय नहीं है।

यह था पूरा मामला
21 जनवरी को जमुनिया (रतलाम) निवासी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व पवनच क्कियां लगाने वाली रेन्यू कंपनी के ठेकेदार शुभम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि बड़नगर का रवि गेहलोत, कुशल गेहलोत और लोकेश गेहलोत अवैध रूप से हर माह 10 लाख रुपए देने की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 18 जनवरी को लोकेश ने कॉल किया और जान से मारने की धमकी दी। कुशल ने भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी। वहीं इसी दिन ये तीनों गाड़ी भरकर साथियों को लेकर मुझे मारने के लिए जमुनिया जीरोपॉइंट पर आए लेकिन मेरे साथियों ने बीच-बचाव किया। भविष्य में कोई बड़ा विवाद नहीं हो इसलिए इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *