MP News: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पति को हाइकोर्ट से मिली जमानत, पत्नी की हत्या का है आरोप

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम/ इंदौर – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। MP News: जीआरपी थाना रतलाम में वर्ष 2020 में दर्ज पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी विकास टाक को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले में रतलाम जिला कोर्ट में पंचम सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र भदकारिया द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

आरोपी ने अपनी सजा के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ, इंदौर में अपील दायर की थी। आरोपी की ओर से एडवोकेट अभिषेक त्रिपाठी ने पैरवी की। त्रिपाठी ने बताया 17 जनवरी 2025 को मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच के जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस प्रणय वर्मा के समक्ष हुई। एडवोकेट त्रिपाठी ने अदालत के समक्ष तथ्यों और दलीलों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया, जिसके बाद डिवीजन बेंच ने आरोपी के जमानत आवेदन को स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आरोपी को इलाज के लिए दो बार अंतरिम जमानत दी जा चुकी थी। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से मामले में एक नया मोड़ आया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram