रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के जावरा विकासखंड स्थित बडावदा क्षेत्र में अपंजीकृत अस्पताल संचालन के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चिकित्सकीय दल ने 2 अप्रैल की शाम हंस मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया, जहां बिना पंजीकरण के एलोपैथिक पद्धति से उपचार किया जा रहा था।
बिना लाइसेंस चल रहा था अस्पताल
जांच के दौरान सत्यनारायण पाटीदार और मुकेश लक्षकार से पूछताछ की गई, लेकिन वे चिकित्सकीय उपचार से संबंधित वैधानिक पंजीयन प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके अलावा, उनके पास मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अधिकृत अनुमति भी नहीं थी। सत्यनारायण पाटीदार ने खुद को जनस्वास्थ्य रक्षक बताया, जबकि मुकेश लक्षकार जीएनएम तृतीय वर्ष का छात्र है।
एफआईआर दर्ज, चिकित्सा सामग्री जब्त
प्रशासन ने मौके से उपचार सामग्री जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ बडावदा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इस कार्रवाई में डॉ. नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बर्डिया गोयल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
स्वास्थ्य विभाग की सख्ती जारी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बिना पंजीकरण और योग्यताधारी चिकित्सकों के अस्पताल संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अवैध अस्पतालों और फर्जी चिकित्सकों पर लगातार नजर रखी जा रही है, और इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।