
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के जांबाज कमांडो और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित बिरबल सिंह गुर्जर का सोमवार रात आकस्मिक निधन हो गया। वह जावरा स्थित 24 बटालियन में तैनात थे, जहां रात में आए साइलेंट अटैक के कारण उनका निधन हो गया।
सरकारी अस्पताल, जावरा में पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद उनके पैतृक गांव ऊनी, थाना बिलपाक, जिला रतलाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बिरबल सिंह गुर्जर की अंतिम यात्रा में 24 बटालियन के 125 पुलिसकर्मी साथियों ने भी भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव और क्षेत्र के लोगों ने भी इस वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।