MP News: राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में गुरु रामदास स्कूल के भावेश यादव ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान किया हासिल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शिवपुरी में किया गया, जिसमें प्रदेशभर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  

गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र भावेश यादव ने 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल है।  

इस मौके पर स्कूल के प्रेसिडेंट श्री जसवंत सिंह सोढ़ी और प्राचार्य श्रीमती सुनीता राठौड़ ने भावेश यादव को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी।  

भावेश यादव की इस शानदार जीत से स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram