
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना बाजना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना श्रीमति नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में गठित टीम ने अपहृत हुई चार नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण
1. अपराध क्रमांक 25/2024
धारा 363 भादवि
रिपोर्ट दिनांक 29.01.2024
दस्तयाबी दिनांक 25.02.2025
आरोपी दिलीप पिता गज्जा भाभर, निवासी ग्राम कण्जीया, थाना पाटन, जिला बांसवाड़ा, राजस्थान
2. अपराध क्रमांक 447/2024
धारा 137(2) बीएनएस
रिपोर्ट दिनांक 06.09.2024
दस्तयाबी दिनांक 25.02.2025
आरोपी जितेन्द्र पिता पुना जी पारगी, निवासी ग्राम कुपडाछत्री, थाना बाजना
3. अपराध क्रमांक 660/2024
धारा 137(2) बीएनएस
रिपोर्ट दिनांक 14.02.2024
दस्तयाबी दिनांक 25.02.2025
आरोपी जग्गु पिता धिरिया चारेल, निवासी ग्राम कुपडाछत्री
4. अपराध क्रमांक 663/2024
धारा 137(2) बीएनएस
रिपोर्ट दिनांक 17.12.2024
दस्तयाबी दिनांक 25.02.2025
आरोपी राकेश पिता रामा भगौरा, निवासी ग्राम राजाखोरा माताजी, थाना शिवगढ़
थाना बाजना पुलिस की सराहनीय भूमिका
बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब करने में निरीक्षक रणजीत सिंगार (थाना प्रभारी बाजना), निरीक्षक पार्वती गौड (रक्षित केंद्र), उनि देवालाल गुर्जर, उनि कान्तिलाल सोनार्थी, सउनि काशीराम अलावे, सउनि योगेश निनामा, आर 1165 दरबार जमरा, आर 1136 किशन मचार, आर 832 सन्नी मईडा, आर 954 प्रेमसिंह निनामा, आर 842 दीपक बैरावत, म आर 1023 सुनीता भूरिया, म आर 1077 सपना पारगी एवं सायबर सेल के प्रआर मनमोहन शर्मा, आर मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया की अहम भूमिका रही।
पुलिस की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। थाना बाजना पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सतर्कता के चलते बालिकाओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।