
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के चांदनी चौक में संचालित हो रहे सराफा मार्केट में लगने वाली खान पान की दुकानों के संचालकों ने अपनी समिति का गठन किया। जिसे सराफा चौपाटी एसोसिएशन का नाम दिया गया है। एसोसिएशन के गठन के साथ ही विभिन्न दायित्वों की भी घोषणा हुई। आपको बता दे की दोपहर में सोने चांदी के खरीददारों से भरे रहने वाले चांदनी चौक में रात होते ही चौपाटी सजने लगती है। जहां खान पान के शौकीन लोग अपने परिवार के साथ आकर फ़ूड आईटम का लुत्फ उठाते है।
श्री सर्राफा चौपाटी एसोसिएशन के संरक्षक के तौर पर सराफा के अध्यक्ष झमक भरगट, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, सोनू चौरड़िया को बनाया गया। अध्यक्ष मनीष सोनी (भीमा), उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव, अनिल पांड्या, सह सचिव रवि प्रजापत, कोषाध्यक्ष, मुकेश व्यास, संगठन मंत्री कैलाश मोरवाल, कार्यकारिणी सदस्य उमेश विश्वकर्मा व संजय शर्मा को बनाया गया। एसोसिएशन में 23 सदस्यों को शामिल किया गया है।